JPSC_Economics_Quiz

JPSC_Economics_Quiz
JPSC_Economics_Quiz
1. भारतीय रिजर्व बैंक व्यावसायिक बैकों द्वारा साख सृजन को निम्न उपायों द्वारा नियंत्रित कर सकता है I) बैंक दर बढ़ा कर II) बैंकों को सरकारी प्रतिभूत्तियों को बेचकर III) नगद कोष आवश्यकता को घटा कर IV) अधिक बिलों का पुनर्बट्टा कर निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें : (a) I और II (b) II और III (c) III और IV (d) I और IV ANSWER= (a) I और II Check Answer 2. मुद्रास्फीति का कारण है (a) उच्च आय की माँग (b) माँग वृद्धि के साथ आपूर्ति वृद्धि का न होना (c) अर्थव्यवस्था में संरचनात्मक असंतुलन (d) उपरोक्त सभी ANSWER= (d) उपरोक्त सभी Check Answer 3. भारत में सकल घरेलू उत्पाद का निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा अंग हैं ? (a) उपभोग व्यय (b) विनियोग व्यय (c) निर्यात (d) आयात ANSWER= (a) उपभोग व्यय Check Answer 4. निम्नलिखित में से कौन सा मद भुगतान शेष के चालू खाते में शामिल नहीं होता है ? (a) वस्तुओं का निर्यात एवं आयात (b) सेवाओं का निर्यात एवं आयात ऋण (c) स्थानान्तरण भुगतान (d) विदेशों से शुद्ध ऋण ANSWER= (d…