6.PGT उपभोक्ता संतुलन (Consumer Equilibrium) उपभोक्ता
का संतुलन → प्रो० मार्शल के अनुसार उपभोक्ता का संतुलन
उसी बिन्दु पर होगा जहाँ MUx = Px → अगर एक से अधिक वस्तुयें हैं तब ऐसी स्थिति में उपभोक्ता का संतुलन = `\frac{MU_x}{P_x}=\frac{MU_y}{P_y}=\frac{MU_n}{P_n}` → मार्शल के उपयोगिता विश्लेषण में निहित मान्यताओ
को 'अस्वीकार करते हुए हिक्स एवं ऐलन ने एक वैकल्पिक विचारधारा प्रस्तुत की जिसे उदासीनता
वक्र विश्लेषण कहा जाता है। → हिक्स का मत है कि उपयोगिता को मापा नही जा
सकता और इसी कारण से उन्होंने उपयोगिता विश्लेषण के स्थान पर तटस्थता वक्र विश्लेषण
की रीति को जन्म दिया, जिसमे उपयोगिता को मापने की आवश्यकता नही होती है। तटस्थता वक्र (उदासीनता विश्लेषण) → हिक्स द्वारा प्रतिपादित उदासीनता वक्र विश्लेषण
क्रमवाचक दृष्टिकोण तथा दुर्बल क्रमबद्धता पर आधारित है। → उदासीनता वक्र को समान उपयोगिता वक्र भी कहा
जाता है । → हिक्स के अनुसार उपयोगिता
की मौद्रिक माप संभव नही है, क्योकि उपयोगिता एक मनोवैज्ञानिक रूप
है , जिसकी हम केवल तुलना करते हैं। → तटस्थता वक्र विश्लेषण मे अनुराग या प्राथमिक
क्रम का निर्धारण किया जाता है। → तटस्थता
वक्र विश्लेषण की धारणा घटते सीमांत प्रत…