विवाह एवं विवाह की आयु (Marriage and age of Marriage)

विवाह एवं विवाह की आयु (Marriage and age of Marriage)
विवाह एवं विवाह की आयु (Marriage and age of Marriage)
प्रश्न- विवाह क्या है? इसकी माप किस प्रकार होती है? भारत में विवाह की आ यु की प्रवृत्ति बताइए विवाह की औसत आयु निर्धारित करने वाले तत्त्वों की विवेचना कीजिए ? उत्तर :- भारत में वि वा ह एक सामाजिक बन्धन है जिससे यौन सम्बन्धों को एक पुरुष व एक स्त्री तक नियंत्रित  रखा जाता है। प्राचीन काल से ही इस संस्था की एक धार्मिक संस्कार के रूप में मान्यता प्राप्त है। विवाह एक महत्त्वपूर्ण जनांकिकीय घटना है जिसके उपरान्त स्त्री पुरुष सामाजिक मान्यता प्राप्त कर साथ-साथ रहना प्रारम्भ करते है तथा शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करते हैं। विवाह को विभिन्न विद्वानों ने निम्न प्रकार से परिभाषित किया है- प्रो. बोगा र्ड स के श ब्दों में, "विवाह एक संस्था है जो पुरुष एवं स्त्री की पारिवारिक जीवन में प्रवेश कराती है " । प्रो वेस्टरमार्क ने अपनी पुस्तक 'The History of Human marriage’ में लिखा है, "विवाह एक या अधिक पुरुषों एवं स्त्रियों का वह सम्बंध होता है जिसे प्रथा या कानून द्वारा मान्यता प्राप्त होती है और जिसमें विवाह करने वाले दोनों पक्षों के और उनसे उत्पन्न होने वाले बच्चों के प्रति एक दूसरे के अधिकारो  एवं…