झारखंड बजट 2021-22
बजट
में प्रावधानित सकल राशि को यदि प्रक्षेत्र के दृष्टिकोण से देखा जाय, तो सामान्य प्रक्षेत्र के लिए 26,734.05 करोड़ रुपये
(छब्बीस हजार सात सौ चौंतीस करोड़ पाँच लाख रुपये), सामाजिक प्रक्षेत्र के लिए
33,625.72 करोड़ रुपये (तैंतीस हजार छ: सौ पच्चीस करोड़ बहत्तर लाख रुपये) तथा आर्थिक
प्रक्षेत्र के लिए 30,917.23 करोड़ रुपये (तीस हजार नौ सौ सत्रह करोड़ तेईस लाख रुपये)
उपबंधित किये गये हैं। राज्य
को अपने कर राजस्व से 23,265.42 करोड़ रुपये (तेईस हजार दो सौ पैंसठ करोड़ बयालिस लाख
रुपये) तथा गैर कर राजस्व से 13,500.00 करोड़ रुपये (तेरह हजार पाँच सौ करोड़ रुपये),
केन्द्रीय सहायता से 17,891.48 करोड़ रुपये (सत्रह हजार आठ सौ एकानवे करोड़ अड़तालीस
लाख रुपये), केन्द्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी के रूप में 22,050.10 करोड़ रुपये
( बाईस हजार पचास करोड़ दस लाख रुपये), लोक ऋण से 14,500.00 करोड़ रुपये (चौदह हजार
पाँच सौ करोड़ रुपये) एवं उधार तथा अग्रिम की वसूली से करीब 70.00 करोड़ रुपये (सत्तर
करोड़ रुपये) प्राप्त होने का अनुमान है। आगामी
वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजकोषीय घाटा 10,210.87 करोड़ रुपये (दस…