Economics Model Question Solution Set-4 Term-1 Exam.
jac board exam date 2021,jac board 10th_12th exam date 2021,jac matric inter exam date 2021,jac board exam date 2021,Jac Board Model Paper 2021
JCERT
राँची (झारखंड) प्रथम सावधिक परीक्षा -2021-2022 वर्ग- 12 विषय-अर्थशास्त्र मॉडल
प्रश्न-पत्र सेट- 4 1. निम्नलिखित में से आर्थिक क्रिया का एक उदाहरण है- (A) मित्र की शादी में शामिल होना (B) पूजा करना (C) दान करना (D) वस्तुओं का विनिमय 2. संसाधनों के वितरण की समस्या का संबंध किस केन्द्रीय समस्या
से है। (A) क्या उत्पादन करें? (B) कितनी मात्रा में उत्पादन करें? (C) कैसे उत्पादन करें? (D) किसके लिए उत्पादन करें? 3. साधनों की मितव्ययिता से क्या तात्पर्य है? (A) साधनों का उपयोग नहीं करना (C) साधनों का कंजूसी से प्रयोग करना (B) साधनों का अपव्यय करना (D) साधनों का उत्तम उपयोग करना 4. किस प्रकार की अर्थव्यवस्था में संसाधनों पर सरकार तथा
निजी व्यक्तियों दोनों का स्वामित्व होता है? (A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था (B) समाजवादी अर्थव्यवस्था (C) मिश्रित अर्थव्यवस्था (D) केन्द्रीकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था 5. अर्थशास्त्र का दुर्लभता संबंधी विचार किसने दिया? (A) अल्फ्रेड मार्शल (B) एडम स्मिथ (C) लियोनल रॉबिन्स (D) आर. जी. डी. एलेन 6. उपभोक्ता कौन है? (A) वस्तुओं और सेवाओं का निर्माण करने वाला (B) विद्यार्थियों को पढ़ाने वाला (C) दूसरो…