ClassXII_विषय- हिंदी (कोर),सेट-2 टर्म-2

ClassXII_विषय- हिंदी (कोर),सेट-2 टर्म-2
ClassXII_विषय- हिंदी (कोर),सेट-2 टर्म-2
झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद राँची (झारखण्ड) द्वितीय सावधिक परीक्षा (2021-2022) प्रतिदर्श प्रश्न पत्र सेट- 0 2 कक्षा -12 विषय - हिंदी ( कोर ) समय - 1 घंटा 30 मिनट पूर्णांक - 40 सामान्य निर्देश: » परीक्षार्थी यथासंभव अपनी ही भाषा-शैली में उत्तर दें। » इस प्रश्न-पत्र के खंड हैं। सभी खंड के प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। » सभी प्रश्न के लिए निर्धारित अंक उसके सामने उपांत में अंकित है। » प्रश्नों के उत्तर उसके साथ दिए निर्देशों के आलोक में ही लिखें । खंड - 'क' (अपठित बोध) 01. निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए। 02+02+02=06 लहरों में हलचल होती है.... कहीं न ऐसी आँधी आए, जिससे दिवस रात हो जाए यही सोचकर चकवी बैठी तट पर धीरज खोती है। लहरों में हलचल होती है... लो, वह आई आँधी काली, तम-पथ पर भटकनेवाली अभी गा रही थी जो कलिका पड़ी भूमि पर सोती है। लहरों में हलचल होती है.... चक्र-सदृश भीषण भँवरों में, औ' पर्वताकार लहरों में एकाकी नाविक की नौका अंतिम चक्कर लेती है। लहरों में हलचल होती है.... (क) लहरों में हलचल होने का क्या आशय है? उत्तर: लहरों में हलचल होने का आशय है-आँधी आने…