Class XI Economics Term-1 Important Objective Question

Class XI Economics Term-1 Important Objective Question

 

Set-3

1. जब व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं को सन्तुष्ट करने के लिए वस्तुएँ खरीदता है, वह कहलाता है-

(a) उत्पादक

(b) उपभोक्ता

(c) व्यापारी

(d) सेवाप्रदाता

 

2. जब कोई व्यक्ति लाभ के लिए वस्तुओं को बेचता है तो उसे कहा जाता है-

(a) उत्पादक

(b) उपभोक्ता

(c) विक्रेता

(d) सेवाधारी

 

3. जब कोई व्यक्ति आय अथवा पारिश्रमिक प्राप्त करने हेतु दूसरों के लिए कार्य करता है तो वह कहलाता है-

(a) सेवाधारी

(b) उपभोक्ता

(c) उत्पादक

(d) व्यापारी

 

4. निम्न में से कौन सेवाप्रदाता की श्रेणी में आता है?

(a) वकील

(b) डॉक्टर

(c) बैंकर

(d) उपर्युक्त सभी

 

5. निम्न में से आर्थिक क्रियाकलाप है-

(a) उपभोग

(b) उत्पाद

(c) वितरण

(d) उपर्युक्त सभी

 

6. सांख्यिकी में मात्रात्मक आँकड़ों का उदाहरण है-

(a) वर्ष 2009-10 में देश में गेहूँ का उत्पादन

(b) वर्ष 2009-10 में चावल का आयात

(c) वर्ष 2009-10 में बैंक में जमा में वृद्धि

(d) उपर्युक्त सभी

 

7. सांख्यिकी का महत्व है-

(a) आर्थिक समस्याओं को समझने में सहायक

(b) नीति निर्माण में सहायक

(c) आँकड़ों के संक्षिप्तीकरण में सहायक

(d) उपर्युक्त सभी

 

8. निम्न में आर्थिक समस्याओं में सम्मिलित है-

(a) मूल्य वृद्धि

(b) बेरोजगारी

(c) निर्धनता

(d) उपर्युक्त सभी

 

9. जब कोई व्यक्ति किसी वस्तु का उत्पादन करता है तो वह कहलाता है-

(a) विक्रेता

(b) उपभोक्ता

(c) उत्पादक

(d) व्यापारी

 

10. डॉक्टर निम्न में से किस श्रेणी के अन्तर्गत आएगा-

(a) सेवाप्रदाता

(b) उपभोक्ता

(c) सेवाधारी

(d) विक्रेता

 

11. आँकड़े मुख्य रूप से कितने प्रकार के होते हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

 

12. प्रश्नावली अथवा साक्षात्कार अनुसूची तैयार करते समय निम्न में से किस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए?

(a) प्रश्नावली बहुत लम्बी नहीं होनी चाहिए

(b) प्रश्नों का क्रम सही होना चाहिए

(c) प्रश्न यथातथ्य एवं स्पष्ट होने चाहिए

(d) उपर्युक्त सभी

 

13. आँकड़ा संग्रह की आधारभूत विधि है-

(a) डाक द्वारा प्रश्नावली भेजना

(b) व्यक्तिगत साक्षात्कार

(c) टेलीफोन साक्षात्कार

(d) उपर्युक्त सभी

 

14. निम्न में से व्यक्तिगत साक्षात्कार का दोष है-

(a) बहुत खर्चीली विधि

(b) अधिक समय लगाना

(c) उत्तरदाता को प्रभावित करने की संभावना

(d) उपर्युक्त सभी

 

15. निम्न में डाक प्रश्नावली भेजने की विधि का लाभ है-

(a) कम खर्चीती विधि

(b) उत्तरदाता पर कोई प्रभाव नहीं

(c) उत्तरदाता की गोपनीयता सुरक्षित रहना

(d) उपर्युक्त सभी

 

16. भारत में कितने वर्षों के पश्चात् जनगणना की जाती है?

(a) 5 वर्षों के पश्चात्

(b) 10 वर्षों के पश्चात्

(c) 15 वर्षों के पश्चात्

(d) 20 वर्षों के पश्चात्

 

17. भारत में जनसंख्या सम्बन्धी आँकड़े प्रस्तुत करता है-

(a) सेन्सस ऑफ इण्डिया

(b) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन

(c) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

(d) उपर्युक्त सभी

 

18. अयादृच्छिक त्रुटियों का उदाहरण है-

(a) आँकड़ा अर्जन में त्रुटियाँ

(b) अनुत्तर सम्बन्धी त्रुटियाँ

(c) प्रतिदर्श अभिनति

(d) उपर्युक्त सभी

 

19. सामाजिक व आर्थिक समस्याओं से संबंधित आँकड़े किस संस्था द्वारा एकत्र किए जाते हैं?

(a) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन

(b) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन

(c) सेन्सस ऑफ इण्डिया

(d) भारतीय रिवर्ज बैंक

 

20. निम्न में आँकड़ों का प्रकार है-

(a) प्राथमिक आँकड़े

(b) द्वितीयक आँकड़े

(c) (a) तथा (b) दोनों

(d) उपर्युक्त सभी

 

21. आँकड़ों का वर्गीकरण क्षेत्र या स्थान के आधार पर किया जाए तो वह कहलाता है-.

(a) स्थानिक वर्गीकरण

(b) समयानुसार वर्गीकरण

(c) परिमाणात्मक वर्गीकरण

(d) गुणात्मक वर्गीकरण

 

22. 75, 71, 79, 69 प्राप्तांकों का आरोही क्रम में अनुविन्यास निम्न प्रकार होगा-

(a) 71, 69, 75, 79

(b) 69, 71, 75, 79

(c) 79, 75, 71, 69

(d) 75, 71, 79, 69

 

23. 15, 13, 19, 25 प्राप्तांकों का अवरोही क्रम में अनुविन्यास निम्न प्रकार होगा-

(a) 13, 15, 25, 19

(b) 15, 13, 19, 25

(c) 25,,19, 15, 13

(d) 13, 15, 19, 25

 

24, वर्ग-सीमा 200-250 का मध्य बिन्दु है-

(a) 200

(b) 225

(c) 250

(d) 450

 

25. किसी कक्षा के छात्रों के भार से सम्बन्धित आवृत्ति वितरण उदाहरण है-

(a) एक चर का

(b) द्विचर का

(c) त्रिचर का

(d) उपर्युक्त कोई नहीं

 

26. आँकड़ों के वर्गीकरण का उद्देश्य होता है-

(a) सारणीयन के लिए आधार प्रस्तुत करना

(b) समंकों को सरल व संक्षिप्त बनाना

(c) समानता व असमानता स्पष्ट करना

(d) उपर्युक्त सभी

 

27. जब आँकड़ों का वर्गीकरण समय के अनुसार किया जाता है तो उस वर्गीकरण को कहा जाता है-

(a) कालानुक्रमिक वर्गीकरण

(b) स्थानिक वर्गीकरण

(c) गुणात्मक वर्गीकरण

(d) मात्रात्मक वर्गीकरण

 

28. निम्न में मात्रात्मक वर्गीकरण का उदाहरण है-

(a) छात्रों का भार के आधार पर वर्गीकरण

(b) छात्रों का आयु के आधार पर वर्गीकरण

(c) व्यक्तियों का आय के आधार पर वर्गीकरण

(d) उपर्युक्त सभी

 

29. दण्ड आरेख-

(a) एक विमितीय आरेख है

(b) द्विविम आरेख है

(c) विम रहित आरेख है

(d) इनमें से कोई नहीं

 

30. आयत चित्र के माध्यम से प्रस्तुत किए गए आँकड़ों से आलेखी रूप से निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

(a) माध्य

(b) बहुलक

(c) मध्यिका

(d) उपर्युक्त सभी

 

31. तोरणों के द्वारा आलेखी रूप में निम्न की स्थिति जानी जा सकती है-

(a) बहुलक

(b) माध्य

(c) माध्यिका

(d) उपर्युक्त कोई भी नहीं

 

32. अंकगणितीय रेखाचित्र के द्वारा प्रस्तुत आँकड़ों से निम्न को समझने में मदद मिलती है-

(a) दीर्घकालिक प्रवृत्ति

(b) आँकड़ों में चक्रीयता

(c) आँकड़ों में कालिकता

(d) उपर्युक्त सभी

 

33. सारणीयन में प्रयुक्त वर्गीकरण का प्रकार है-

(a) गुणात्मक वर्गीकरण

(b) मात्रात्मक वर्गीकरण

(c) कालिक वर्गीकरण

(d) उपर्युक्त सभी

 

34. सारणी के प्रमुख अंग हैं-

(a) सारणी संख्या

(b) शीर्षक

(c) उपशीर्षक या स्तंभ शीर्षक

(d) उपर्युक्त सभी

 

35. दंड आरेख का प्रकार है-

(a) सरल दंड आरेख

(b) बहु दंड आरेख

(c) घटक दंड आरेख

(d) उपर्युक्त सभी

 

36. सारणीयन का आशय है-

(a) आँकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन

(b) आँकड़ों को पंक्तियों और स्तम्भों में व्यवस्थित करना

(c) सांख्यिकी समूहों का अध्ययन करना

(d) इनमें से कोई नहीं

 

37. ओजाइव वक्र से कौन-सा माध्य सरलता से निर्धारित किया जा सकता

(a) समान्तर माध्य

(b) बहुलक

(c) गुणोत्तर माध्य

(d) मध्यका

 

38. सरल गुण वाली सारणी में समंकों के कितने गुणों को या विशेषताओं को प्रस्तुत किया जाता है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) अनेक

 

39. सामान्यतः समंक प्रस्तुत करने की विधि है-

(a) सारणीयन

(b) औसत माध्य

(c) प्रमाप विचलन

(d) सह सम्बन्ध

 

40. आयत चित्र होते हैं-

(a) एक विमा

(b) द्वि विमा

(c) त्रिविमा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Set-4

1. भारत में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक (CPI) हेतु आधार वर्ष है-

(a) 1981

(b) 1982

(c) 1983

(d) 1984

 

2. भारत में शहरी गैर शारीरिक कर्मचारियों हेतु उपभोक्ता कीमत सूचकांक का आधार वर्ष है-

(a) 1984-85

(b) 1990-91

(c) 1995-96

(d) 2005-06

 

3. भारत में कृषि श्रमिकों के उपभोक्ता कीमत सूचकांक का आधार वर्ष है-

(a) 1982-83

(b) 1986-87

(c) 1992-93

(d) 1995-96

 

4. निम्न में से किस सूचकांक की सहायता से मुद्रास्फीति का माप किया जाता है-

(a) उपभोक्ता कीमत सूचकाँक

(b) थोक कीमत सूचकाँक

(c) कृषि उत्पादन सूचकाँक

(d) संवेदी सूचकाँक

 

5. भारत अंग्रेजों के शासन से कब स्वतन्त्र हुआ ?

(a) 15 अगस्तं, 1937

(b) 15 अगस्त, 1947

(c) 20 अगस्त, 1948

(d) 15 अगस्त, 1949

 

6. अंग्रेजी शासन से पूर्व भारत किन उद्योगों के उत्कृष्ट केद्र के रूप में सुविख्यात था?

(a) सूती व रेशमी वस्त्र

(b) धातु आधारित शिल्प कलाएँ

(c) बहुमूल्य मणि रत्न आधारित शिल्पकलाएँ

(d) उपर्युक्त सभी

 

7. औपनिवेशिक काल में राष्ट्रीय आय के आकलनकर्त्ताओं में सम्मिलित थे-

(a) दादाभाई नौरोजी

(b) आर.सी. देसाई

(c) डॉ. वी.के.आर.वी. राव

(d) उपर्युक्त सभी

 

8. ब्रिटिश औपनिवेशिक काल में भारत की कितने प्रतिशत जनसंख्या गाँवों में निवास करती थी ?

(a) लगभग 55 प्रतिशत

(b) लगभग 65 प्रतिशत

(c) लगभग 85 प्रतिशत

(d) लगभग 95 प्रतिशत

 

9. औपनिवेशिक काल में भारतीयों का मुख्य व्यवसाय था-

(a) कृषि

(b) उद्योग

(c) सेवा

(d) विदेशी व्यापार

 

10. औपनिवेशिक काल में भारतीय कृषि उत्पादकता की कमी हेतु उत्तरदायी कारण था-

(a) प्रौद्योगिकी का निम्न स्तर

(b) सिंचाई सुविधाओं का अभाव

(c) उर्वरकों का नगण्य अभाव

(d) उपर्युक्त सभी

 

11. टाटा आयरन स्टील कम्पनी (TISCO) की स्थापना हुई-

(a) 1901 में

(b) 1907 में

(c) 1917

(d) 1921 में

 

12. औपनिवेशिक काल में निम्न में से कौन-सा कार्यक्षेत्र सार्वजनिक क्षेत्र के अन्तर्गत आता था-

(a) रेल

(b) विद्युत उत्पादन

(c) संचार

(d) उपर्युक्त सभी

 

13. ब्रिटिश शासन काल में भारतीय निर्यातों में सम्मिलित है-

(a) कपास

(b) नील

(c) पटसन

(d) उपर्युक्त सभी

 

14. भारत में सर्वप्रथम जनगणना हुई-

(a) 1861

(b) 1881

(c) 1901

(d) 1911

 

15. किसी देश की आर्थिक प्रणाली हो सकती है-

(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(d) उपर्युक्त सभी

 

16. वह कौन-सी आर्थिक प्रणाली है जिसमें सरकार ही विभिन्न वस्तुओं के उत्पादन सम्बन्धी निर्णय लेती है-

(a) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(b) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(d) नियोजित अर्थव्यवस्था

 

17. निम्न में किसे बाजार अर्थव्यवस्था कहा जाता है-

(a) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(b) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(c) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

18. निम्न में से योजना आयोग का अध्यक्ष होता है-

(b) मुख्यमन्त्री

(a) राष्ट्रपति

(c) प्रधानमन्त्री

(d) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक

 

19, योजना आयोग की स्थापना की गई-

(a) वर्ष 1947 में

(b) वर्ष 1950 में

(c) वर्ष 1955 में

(d) वर्ष 1960 में

 

20. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं का लक्ष्य है-

(a) संवृद्धि

(b) आधुनिकीकरण

(c) आत्मनिर्भरता

(d) उपर्युक्त सभी

 

21. वर्ष 1990 में जी.डी.पी. में सेवा क्षेत्र का योगदान था-

(a) 30.5 प्रतिशत

(b)  44.3 प्रतिशत

(c) 60.3 प्रतिशत

(d) 52.32 प्रतिशत

 

22. हरित क्रान्ति की विशेषता है-

(a) उच्च उत्पादकता वाले (HYV) बीजों का उपयोग

(b) रासायनिक उर्वरकों का उपयोग

(c) कीटनाशकों का अधिक उपयोग

(d) उपर्युक्त सभी

 

23. स्वतन्त्रता के समय व्यावसायिक दृष्टि से भारत की अधिकाँश जनसंख्या किस क्षेत्र पर निर्भर थी?

(a) कृषि क्षेत्र पर

(b) उद्योग क्षेत्र पर

(c) सेवा क्षेत्र पर

(d) निर्माण क्षेत्र पर

 

24. कर्वे समिति सम्बन्धित थी-

(a) बड़े उद्योगों से

(b) ग्राम एवं लघु उद्योगों से

(c) कृषि क्षेत्र से

(d) सेवा क्षेत्र से

 

25. भारत में नवीन आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया कब प्रारम्भ हुई ?

(a) वर्ष 1980 से

(b) वर्ष 1985 से

(c) वर्ष 1991 से

(d) वर्ष 2001 से

 

26. भारत में वर्ष 1981 में कौन-सा संकट उत्पन्न हुआ ?

(a) विदेशी ऋणों सम्बन्धी संकट

(b) विदेशी मुद्रा कोष में कमी

(c) आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कमी

(d) उपर्युक्त सभी

 

27. भारत में सरकार का व्यय, आय से अधिक होने पर वित्त व्यवस्था का स्रोत है-

(a) सरकारी बैंकों से उधार लेना

(b) जनसाधारण से उधार लेना

(c) अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं से उधार लेना

(d) उपर्युक्त सभी

 

28. निम्न में से किस संस्था को 'विश्व बैंक' के नाम से जाना जाता है ?

(a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(b) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक

(c) विश्व व्यापार संगठन

(d) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम-संघ

 

29. भारत सरकार द्वारा वर्ष 1991 में विश्व बैंक तथा अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से ऋण लेने पर, भारत सरकार पर क्या शर्तें लगाईं ?

(a) सरकार उदारीकरण करेगी

(b) निजी क्षेत्र पर लगे प्रतिबन्धों को हटाएगी

(c) सरकार सरकारी हस्तक्षेप कम करेगी

(d) उपर्युक्त सभी

 

30. भारत सरकार द्वारा उदारीकरण के अन्तर्गत मुख्य रूप से किस क्षेत्र में सुधार किए गए ?

(a) औद्योगिक क्षेत्रक

(b) वित्तीय क्षेत्रक

(c) व्यापार तथा निवेश क्षेत्रक

(d) उपर्युक्त सभी

 

31. वर्ष 1991 की नीति में कितने उद्योगों को लाइसेन्स अनिवार्यता की श्रेणी में रखा गया ?

(a) 3 उद्योगों को

(b) 5 उद्योगों को

(c) 6 उद्योगों को

(d) 9 उद्योगों को

 

32. नवरत्न कम्पनियों में सम्मिलित है-

(a) इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड

(b) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड

(c) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड

(d) उपर्युक्त सभी

 

33. भारत में नवीन सुधार प्रक्रिया के अन्तर्गत व्यापार नीतियों के सुधार का लक्ष्य था-

(a) आयात और निर्यात पर परिमाणात्मक प्रतिबन्धों की समाप्ति

(b) प्रशुल्क दरों में कटौती

(c) आयातों के लिए लाइसेन्स प्रक्रिया की समाप्ति

(d) उपर्युक्त सभी

 

34. भारत में वर्ष 1992 से 2001 तक कृषि क्षेत्र की समृद्धि दर कितनी रही ?

(a) 2.3 प्रतिशत

(b) 3.3 प्रतिशत

(c) 4.3 प्रतिशत

(d) 5.3 प्रतिशत

 

35. भारत में वर्ष 1992 से 2001 के मध्य सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर रही-

(a) 6.2 प्रतिशत

(b) 7.2 प्रतिशत

(c) 8.2 प्रतिशत

(d) 9.2 प्रतिशत

 

36. भारत में वर्ष 1992 से 2001 के मध्य उद्योग क्षेत्र की वृद्धि दर कितनी रही ?

(a) 4.5 प्रतिशत

(b) 6.5 प्रतिशत

(c) 7.5 प्रतिशत

(d) 8.5 प्रतिशत

 

37. विश्व व्यापार संगठन (WTO) का गठन हुआ-

(a) 1985 में

(b) 1990 में

(c) 1995 में

(d) 2000 में

 

38. वर्ष 1992 से 2001 की अवधि में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर कितनी रही ?

(a) 5.6 प्रतिशत

(b) 6.4 प्रतिशत

(c) 7.1 प्रतिशत

(d) 8.1 प्रतिशत

 

39. वर्ष 2004-05 में भारत का विदेशी विनिमय रिजर्व की दृष्टि से कौन-सा स्थान है-

(a) चौथा स्थान

(b) पाँचवाँ स्थान

(c) छठा स्थान

(d) सातवाँ स्थान

 

40. भारत में NSSO के वर्ष 2004-05 के आँकड़ों के अनुसार निर्धनता का अनुपात है-

(a) 18.7 प्रतिशत

(b) 21.8 प्रतिशत

(c) 23.7 प्रतिशत

(d) 26.1 प्रतिशत

Set-5

1. निम्न में से निर्धन वर्ग में सम्मिलित हैं-

(a) गली में काम करने वाले मोची

(b) मालाएँ गूंथने वाली महिलाएँ

(c) कागज-कतरन बीनने वाले

(d) उपर्युक्त सभी

 

2. ग्रामीण क्षेत्र में निर्धनता के लक्षणों में सम्मिलित हैं-

(a) बुनियादी साक्षरता एवं कौशल से वंचित लोग

(b) धन के अभाव में अस्वस्थ एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग

(c) ऋणग्रस्त भूमिहीन मजदूर

(d) उपर्युक्त सभी

 

3. ग्रामीण क्षेत्र में एक व्यक्ति का न्यूनतम कितना कैलोरी उपभोग होना चाहिए ?

(a) 2100 कैलोरी

(b) 2300 कैलोरी

(c) 2400 कैलोरी

(d) 3400 कैलोरी

 

4. शहरी क्षेत्र में एक व्यक्ति का न्यूनतम कितना कैलोरी उपभोग होना चाहिए ?

(a) 1800 कैलोरी

(b) 2100 कैलोरी

(c) 2400 कैलोरी

(d) 3100 कैलोरी

 

5. भारत में योजना आयोग के आँकड़ों के अनुसार वर्ष 1999-2000 में निर्धनता अनुपात था-

(a) 21 प्रतिशत

(b) 26.1 प्रतिशत

(c) 29 प्रतिशत

(d) 36 प्रतिशत

 

6. भारत में निर्धनता का कारण है-

(a) धन के वितरण में असमानता

(b) बेरोजगारी

(c) ऋणग्रस्तता

(d) उपर्युक्त सभी

 

7. भारत में निर्धनता के कारणों में सम्मिलित नहीं है-

(a) निम्न पूँजी निर्माण

(b) जनसंख्या का दबाव

(c) उच्च कृषि उत्पादकता

(d) आधारिक संरचनाओं का अभाव

 

8. स्वरोजगार हेतु सरकार द्वारा चलाए जाने वाला कार्यक्रम है-

(a) ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम

(b) प्रधानमंत्री की रोजगार योजना

(c) स्वर्णजयन्ती शहरी रोजगार योजना

(d) उपर्युक्त सभी

 

9. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम पारित किया गया-

(a) वर्ष 2000 में

(b) वर्ष 2001 में

(c) वर्ष 2005 में

(d) वर्ष 2009 में

 

10. निर्धनों के खाद्य उपभोग और पोषण स्तर को प्रभावित करने वाला प्रमुख कार्यक्रम है-

(a) सार्वजनिक वितरण व्यवस्था

(b) एकीकृत बाल विकास योजना

(c) मध्यावकाश भोजन योजना

(d) उपर्युक्त सभी

 

11. आधारभूत संरचना में सम्मिलित हैं-

(a) परिवहन

(b) संचार

(c) विद्युत पूर्ति

(d) उपर्युक्त सभी

 

12. मानव पूँजी निर्माण का स्रोत

(a) शिक्षा में निवेश

(b) स्वास्थ्य में निवेश

(c) कार्य के दौरान प्रशिक्षण

(d) उपर्युक्त सभी

 

13. वर्ष 2001 में भारत की वास्तविक प्रति व्यक्ति आय थी-

(a) 3687 रुपए

(b) 5353 रुपए

(c) 7321 रुपए

(d) 10306 रुपए

 

14. वर्ष 2001 में भारत में अशोधित मृत्यु-दर रही है-

(a) 6.1 प्रति हजार जनसंख्या

(b) 8.1 प्रति हजार जनसंख्या

(c) 10.1 प्रति हजार जनसंख्या

(d) 12.1 प्रति हजार जनसंख्या

 

15. वर्ष 2001 में भारत में शिशु मृत्यु-दर कितनी थी ?

(a) 76

(b) 63

(c) 153

(d) 86

 

16. विश्व बैंक की रिपोर्ट 'भारत और ज्ञान अर्थव्यवस्था-शक्तियों और अवसरों का सदुपयोग' के अनुसार वर्ष 2020 में भारत की प्रतिव्यक्ति आय हो जाएगी-

(a) 1100 अमेरिकी डॉलर

(b) 2200 अमेरिकी डॉलर

(c) 3000 अमेरिकी डॉलर

(d) 4500 अमेरिकी डॉलर

 

17. भारत की प्रशासन व्यवस्था में सम्मिलित हैं-

(a) केन्द्र सरकार

(b) राज्य सरकार

(c) स्थानीय निकाय

(d) उपर्युक्त सभी

 

18. वर्ष 2002 में भारत में शिक्षा पर सरकारी व्यय, सकल घरेलू उत्पादत्त का कितना प्रतिशत था ?

(a) 1.34 प्रतिशत

(b) 4.02 प्रतिशत

(c) 6.64 प्रतिशत

(d) 9.74 प्रतिशत

 

19. भारत में दिसम्बर, 2002 में सरकार ने किस संविधान संशोधन के तहत 6-14 आयु के बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित किया ?

(a) 81वें संविधान संशोधन के तहत

(b) 83वें संविधान संशोधन के तहत

(c) 86वें संविधान संशोधन के तहत

(d) 91 वें संविधान संशोधन के तहत

 

20. वर्ष 2000 में शिक्षा प्राप्त युवाओं में बेरोजगारी की दर रही-

(a) 5.1 प्रतिशत

(b) 7.1 प्रतिशत

(c) 8.1 प्रतिशत

(d) 9.1 प्रतिशत

 

21. वर्ष 2000 में भारत में पुरुषों की युवा साक्षरता दर कितनी थी ?

(a) 68.4 प्रतिशत

(b) 85.1 प्रतिशत

(c) 79.7 प्रतिशत

(d) 64.8 प्रतिशत

 

22. मानव संसाधनों के विकास का मुख्य घटक है-

(a) साक्षरता

(b) स्वास्थ्य

(c) आधारिक संरचना का विकास

(d) उपर्युक्त सभी

 

23. 1990 के दशक में कृषि की संवृद्धि दर रही-

(a) 2.3 प्रतिशत

(b) 3.3 प्रतिशत

(c) 3.8 प्रतिशत

(d) 4.6 प्रतिशत

 

24. कृषि आगतों में सम्मिलित है-

(a) बीज

(b) रासायनिक उर्वरक

(c) कृषि औजार

(d) उपर्युक्त सभी

 

25. ग्रामीण क्षेत्रों में कृषकों को साख की आवश्यकता पड़ती है-

(a) कृषि आगतों को क्रय करने हेतु

(b) पारिवारिक निर्वाह खर्च एवं गैर कृषि कार्यों हेतु

(c) भूमि सुधार हेतु

(d) उपर्युक्त सभी

 

26. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस वर्ष की गई?

(a) वर्ष 1976 में

(b) वर्ष 1979 में

(c) वर्ष 1982 में

(d) वर्ष 1991 में

 

27. 'हरित क्रान्ति' का सम्बन्ध है-

(a) कृषि क्षेत्र से

(b) उद्योग क्षेत्र से

(c) सेवा क्षेत्र से

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

28. ग्रामीण बैंकों की संस्थागत संरचना में सम्मिलित संस्था है-

(a) व्यापारिक बैंक

(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(c) सहकारी तथा भूमि विकास बैंक

(d) उपर्युक्त सभी

 

29. कृषि विपणन में सुधार करने हेतु किए गए सरकारी उपायों में सम्मिलित है-

(a) बाजारों का नियमन करना

(b) आधारिक संरचना का विकास करना

(c) सहकारी विपणन व्यवस्था

(d) उपर्युक्त सभी

 

30. कृषि साख के गैर संस्थागत स्रोतों में सम्मिलित हैं-

(a) साहूकार

(b) ग्रामीण व्यापारी

(c) अमीर किसान एवं सम्बन्धी

(d) उपर्युक्त सभी

 

31. सकल घरेलू उत्पाद का तात्पर्य है-

(a) एक वर्ष में उत्पादित सभी वस्तुओं का मौद्रिक मूल्य

(b) एक वर्ष में उत्पादित सभी सेवाओं का मौद्रिक मूल्य

(c) एक वर्ष में उत्पादित सभी वस्तुओं एवं सेवाओं का मौद्रिक मूल्य

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

32. वर्ष 1999-2000 में देश की कुल श्रम शक्ति का आकार अथवा श्रमिक जनसंख्या अनुपात था-

(a) 29.5 प्रतिशत

(b) 39.5 प्रतिशत

(c) 49.5 प्रतिशत

(d) 59.5 प्रतिशत

 

33. वर्ष 1999-2000 में देश में ग्रामीण क्षेत्र का श्रमिक जनसंख्या अनुपात था-

(a) 41.7 प्रतिशत

(b) 37.5 प्रतिशत

(c) 49.3 प्रतिशत

(d) 53.2 प्रतिशत

 

34. दूसरे के खेतों पर अनियमित रूप से कार्य कर रहे मजदूर को शामिल किया जाएगा-

(a) स्वनियोजित श्रमिक वर्ग में

(b) अनियत मजदूरी वाले श्रमिक वर्ग में

(c) नियमित वेतनभोगी श्रमिक वर्ग में

(d) बेरोजगार वर्ग में

 

35. भारत में सर्वाधिक श्रमिक वर्ग किस वर्ग के अन्तर्गत आते हैं?

(a) स्वनियोजित श्रमिक वर्ग में

(b) नियमित वेतनभोगी वर्ग में

(c) अनियत मजदूरी वाले श्रमिक वर्ग में

(d) सेवा क्षेत्र में लगे श्रमिक वर्ग में

 

36. एक सरकारी विद्यालय का अध्यापक शामिल होगा-

(a) स्वनियोजित श्रमिक वर्ग में

(b) नियमित वेतनभोगी वर्ग में

(c) अनियत मजदूरी वाले वर्ग में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

37. अर्थव्यवस्था को क्षेत्रक के आधार पर वर्गीकृत किया जा सकता है-

(a) प्राथमिक क्षेत्रक

(b) द्वितीयक क्षेत्रक

(c) सेवा क्षेत्रक

(d) उपर्युक्त सभी

 

38. भारतीय अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक श्रम बल किस क्षेत्रक में लगा हुआ है-

(a) प्राथमिक क्षेत्रक में

(b) द्वितीयक क्षेत्रक में

(c) सेवा क्षेत्रक में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

39. भारत में वर्ष 1999-2000 में श्रम शक्ति का लगभग कितने प्रतिशत भाग प्राथमिक क्षेत्रक में लगा हुआ है-

(a) 40.4 प्रतिशत श्रम बल

(b) 50.4 प्रतिशत श्रम बल

(c) 60.4 प्रतिशत श्रम बल

(d) 70.4 प्रतिशत श्रम बल

 

40. द्वितीयक क्षेत्रक में सम्मिलित है-

(a) विनिर्माण

(b) विद्युत, गैस एवं जलापूर्ति

(c) निर्माण कार्य

(d) उपर्युक्त सभी

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare