CM Hemant Soren said a big deal about the old pension scheme in Hazaribagh

Breaking News- CM हेमन्त सोरेन ने हजारीबाग में पुरानी पेंशन योजना को लेकर कह दीं बहुत बड़ी बात।

 Breaking News- CM हेमन्त सोरेन ने हजारीबाग में पुरानी पेंशन योजना को लेकर कह दीं बहुत बड़ी बात।

राज्य के लाखों कर्मचारियों की बरसों पुरानी, पुरानी पेंशन की माँग को हमारी सरकार ने स्वीकृति दी है। यह समझ से परे है कि इस मुद्दे पर हमारे विपक्षी विरोध क्यूँ कर रहे हैं? सरकारी कर्मी हो या आम जरुरतमंद व्यक्ति, सभी को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है, हमारा संकल्प है।...माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 

माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर टीम हजारीबाग द्वारा आभार प्रकट किया गया।

CM हेमन्त सोरेन के इस आश्वासन से NPS कर्मचारियों में एक बार पुनः पुरानी पेंशन पूर्णतः बहाल होने की उम्मीद जगी।


इस कार्यक्रम में बड़कागांव विधायक सुश्री अम्बा प्रसाद तथा अनेक NPS कर्मी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री ने हजारीबाग में 2 अरब 5 करोड़ से अधिक राशि की योजनाओं का उद्घाटन और शिलन्यास किया। इस मौके पर 75 योजनाओं का उद्घाटन और 77 योजनाओं का शिलान्यास हुआ। 

हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ,सरकारी कर्मचारियों का दिल जीत लिया आपने। सबसे पहले तो आप ने पुरानी पेंशन बहाली योजना को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया। सरकार बनने के बाद अपने वादे को पूरा करने की बात आप लगातार कहते रहें। 26 जून को मोराबादी के मैदान में जो ऐतिहासिक पेंशन जयघोष महासम्मेलन हुआ उसमें आपने स्वयं उपस्थित होकर झारखंड के तमाम सरकारी कर्मचारियों को यह आश्वासन दिया कि 15 अगस्त तक आप इसे पूर्णत: लागू करेंगे और आज कैबिनेट में इसे मंजूरी भी दे दी गई। 

अपने यह साबित कर दिया है कि आप जैसा मुख्यमंत्री जो सरकारी कर्मचारियों के बारे में भी सोचता हो, उनके भविष्य की चिंता करता हो, सेवानिवृत्ति के बाद उसे सामाजिक सुरक्षा और सम्मान मिले ऐसी सोच रखता हो ,बहुत कम ही होते हैं। आपको बहुत-बहुत बधाई और आपके भावी जीवन की ढेर सारी शुभकामनाएं। हम सरकारी कर्मचारी हमेशा आपके ऋणी रहेंगे।

दीपक कुमार 

NMOPS मीडिया प्रभारी दुमका

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare