Decisions taken in the meeting of NMOPS Provincial Executive

NMOPS प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय।



NMOPS प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय।

 विक्रांत कुमार सिंह : प्रांतीय अध्यक्ष :- साथियों, आज दिनांक 31 जुलाई 2022 को पूर्वाहन 7:00 बजे प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पूर्व निर्धारित विचारणीय  बिंदुओं पर निम्नांकित निर्णय लिए गए:-

01. गत बैठक को सम्पुष्ट किया गया।

02.आय-व्यव  संदर्भ में प्रांतीय कोषाध्यक्ष महोदय के द्वारा अवगत कराया गया कि कल संध्या में सभी जिला कोषाध्यक्ष के साथ बैठक कर डाटा संग्रहण को अंतिम रूप दिया जाएगा तदुपरांत आय व्यय का ब्यौरा पब्लिक डोमेन में प्रकाशित किया जाएगा।

03. पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में SOP की संभावित शर्तों के संदर्भ में सरकार से हुई वार्ता से पूरी टीम को अवगत कराया गया तथा यह स्पष्ट किया गया कि संगठन किसी भी परिस्थिति में कर्मचारियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा।  सरकार के द्वारा भी इस दिशा में सकारात्मक रुख अपनाया गया है।

04. आंदोलन की आगे की रणनीति के तहत दिनांक 3 अगस्त से 14 अगस्त 2022 तक वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सघन सदस्यता अभियान (online) चलाने का निर्णय लिया गया।

पेंशन आँदोलन में सक्रिय रूप से भागीदार बनें

अभी तक जो साथी सदस्य नहीं बने हैं वे online form जरूर भरें लिंक नहीं भरने पर आपका नाम सदस्यता सूची में नहीं आयेगा।👇

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdQOUdnDH-iCpsdzkZlDYy6tI-5MGZPW3SvqVaJjHx33EHC5Q/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0

आखिर कैसे बन सकते हैं हम पेंशन आँदोलन में भागीदार।

NMOPS का साथ दें, NPS को मात दें।

05.  दिनांक- 1 अगस्त से 10 अगस्त 2022 के मध्य राज्य के सभी जिला कार्यकारिणी के द्वारा सत्तारूढ़ दल के समस्त माननीय मंत्री गण, माननीय विधायक गण एवं जिला अध्यक्ष से मिलकर पुरानी पेंशन बहाली हेतु आभार प्रकट किया जाएगा।

06. अगले एक सप्ताह के भीतर राज्य के सभी 24 जिलों में सोशल मीडिया टीम के गठन का निर्णय लिया गया प्रत्येक जिला टीम में 5 सदस्य होंगे, जिनके प्रभारी जिला सोशल मीडिया प्रभारी होंगे।

 राज्य के सभी जिलों में सोशल मीडिया टीम के गठन की जिम्मेदारी प्रांतीय सोशल मीडिया प्रभारी श्री राकेश कुमार एवं श्री रामविलास पासवान की होगी।

07. प्रांतीय कमेटी के पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों में आवश्यक बदलाव के संदर्भ में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि Reshuffling प्रक्रिया के तहत प्रांतीय अध्यक्ष के द्वारा दायित्वों में बदलाव किया जाएगा ताकि आंदोलन को और भी धारदार बनाया जा सके।

             "संघर्ष हमारा जारी है,

            अब अधिसूचना की बारी है।"

दीपक कुमार

मीडिया प्रभारी NMOPS दुमका

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare