National e-Scholarship

National e-Scholarship


 झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची

 JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL, RANCHI

सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम फॉर कॉलेज एवं युनिवर्सिटी के तहत वर्ष 2022 में इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के आवेदन करने के संबंध में।

 विज्ञप्ति संख्या 56/2022

सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम फॉर कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के तहत वर्ष 2022 में झारखण्ड अधिविद्य परिषद् की इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले ऐसे छात्र/छात्रा जो भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई विधि के अनुसार अपने संकाय (कोटिवार) में Top 20 Percentile/above 80 Percentile of Successful Candidates in relevant stream के अन्तर्गत आते हैं, वे इस आवेदन हेतु पात्र होंगे।

इस Scheme के सभी जानकारियों यथा संस्थानों के पंजीकरण (Registration) की प्रक्रिया, छात्रवृति की राशि, Renewal की प्रक्रिया एवं शर्ते, Fresh आवेदन भरने की प्रक्रिया, आवेदन करने एवं आवेदन Verification करने की अंतिम तिथि संबंधित सभी सूचनाएँ National e-Scholarship के Portal (https://scholarships.gov.in) से प्राप्त की जा सकती है।

* परिषद् द्वारा उक्त छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारी मात्र उपलब्ध कराई जाती है। इस छात्रवृत्ति हेतु राशि DBT के माध्यम से सीधे लाभुक के खाते में MHRD, New Delhi के द्वारा हस्तांतरित किया जाता है। परिषद् की इसमें कोई भूमिका नहीं रहती है। वृतित रहने से संबंधित किसी भी प्रकार का दावा परिषद् द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। झारखण्ड अधिविद्य परिषद् सिर्फ सूचना उपलब्ध कराने का एक माध्यम है।

* वर्ष 2022 की इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएँ New user के रूप में भारत सरकार के website https://scholarships.gov.in पर आवेदन करेंगे। इसके लिए आवेदक को अपने मो.नं. ई.मेल.आई.डी., अंक पत्र, खाता संख्या एवं आधार संख्या की आवश्यकता होगी। आवेदक Website पर वर्णित दिशा-निर्देश के अनुसार आवेदन प्रपत्र भरेंगे।

* इस छात्रवृत्ति हेतु योग्य छात्र-छात्राओं की सूची परिषद् के वेबसाईट पर उपलब्ध है। आवेदन करते समय अपना इंटरमीडिएट का रोल कोड एवं रोल नं. एक साथ (Total 10 digit) में लिखेंगे। अन्यथा आवेदन कर पाना संभव नहीं हो सकेगा।

* इसके पूर्व वर्षों की इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण eligible छात्र-छात्राएँ Apply for Renewal Tab पर अपना आवेदन करेंगे एवं Website पर वर्णित दिशा निर्देश के अनुरूप आवेदन प्रपत्र भरेंगे।

* छात्र-छात्राओं के द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.10.2022 है। 

* छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति कोषांग के e-mail id. ntsc.jac@gmail.com या दूरभाष संख्या- 7485093439 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।

Note:- छात्र-छात्रओं से अनुरोध है कि वे बाधारहित छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु अपना आधार संख्या को बैंक खाते से Secding/Link अवश्य करा लें। इस संबंध में सूचना राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अंगीभूत महाविद्यालयों को भी पत्र के माध्यम से दी जा चुकी है।

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare