Dumka district old pension restoration struggle committee meeting

दुमका जिला पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति की बैठक

दुमका जिला पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति की बैठक

सभी साथियों को OPS जोहार

झारखंड के NPS कर्मियों को झारखण्ड के  धरती पुत्र युवा और धुन के पक्के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के अथक प्रयास से एवं अपने वचन को सार्थक करते हुए झारखंड के सभी एनपीएस कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ  कैबिनेट से मंजूरी दिलाकर 1सितंबर 2022 से प्रदेश के सभी  कर्मचारीयों को पुरानी पेंशन योजना में आच्छादित किया है। हमारे बुढापे  के एक मात्र सहारा पुराना पेंशन को वापस देकर उन्होंने लाखों कर्मचारियों और उनके परिजनों को राहत दी है। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ-साथ झारखंड सरकार का आभार ।

दुमका जिला पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के समस्त सदस्यों, कर्मचारियों, पदाधिकारियों को पुरानी पेंशन बहाली की हार्दिक बधाई।

इस खुशी के मौके में, दिनांक 02.09.2022 को राकेश कुमार सिंह जिला संयोजक,NMOPS के द्वारा सभी साथियों को बधाई देते हुए जिला स्कूल दुमका में एकत्र होने का आह्वान किया गया।

"सभी साथियों को जोहार और पुरानी पेन्सन मिलने की बधाई।साथियों हम सभी के संघर्ष का परिणाम आज हमारे सामने पुरानी पेन्सन बहाली के रूप में आया है।संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता।फिर भी कुछ साथियों के मन में किन्तु परंतु है।इसिलिए आज शाम 6 बजे हम सभी साथियों को जिला स्कूल के प्रांगन में पहुंचना है ताकि एक दुसरे को बधाई दे सकें और इस मुद्दे पर जो भी असमंजस है उसे दूर कर सके साथ ही और भी कुछ मुद्दे हैं जिस पर चर्चा करनी है।इसिलिए सभी साथी 6 बजे निश्चित रूप से जिला स्कूल पहुंचने का कस्ट करेंगे।"

जिला स्कूल में हुए बैठक में सभी साथियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा किया गया।

जय NMOPS, जय OPS

झारखंड राज्य में कार्यरत सभी राज्यकर्मी व केंद्रीय कर्मिगण को पुरानी पेंशन बहाली पर बहुत बहुत बधाई व मुबारकबाद। आभार व्यक्त करना चाहूंगा लोकप्रिय व यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री Hemant Soren ji, झारखण्ड के एनपीएस कर्मियों का सफल नेतृत्व देने वाले युवा साथी झारखंड एनएमओपीएस प्रांतीय अध्यक्ष  Vikrant Singh ji एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष Vijay Kumar Bandhu जी समेत सभी NMOPS टीम के सदस्यगण ,आप सभी के अथक प्रयास से यह सुखद दिवस प्राप्त हुआ। पुनश्चः सभी को बधाई व मुबारकबाद।

झारखंड राज्य में 01.09.2022 से सभी सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन लागू।

जय झारखंड। विनम्र आभार के साथ

तहे दिल से शुक्रिया से,आपकी सफल नेतृत्व क्षमता व जीवट ने हमें सफलता दिलाई। हम सब सदैव ऋणी रहेंगे आपके@Vikrant

शुरू से लेकर अभी तक संपूर्ण लेटर दिए गए लिंक से डाउनलोड करें।👇

Download

दीपक कुमार

मीडिया प्रभारी दुमका

NMOPS जिन्दाबाद जिन्दाबाद 💪

इस प्रकार के खबरों के लिए देखें: NMOPS JAC HRD NEWS

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare