उपभोक्ता का व्यवहार और मांग (Consumer Behavior & Demand)
Class XII 2.उपभोक्ता का व्यवहार और मांग (Consumer Behavior & Demand)
प्रश्न :- मांग की रेखा नीचे दाहिनी ओर क्यों झुकती है ? इसके कारण बताएं >एक उपभोक्ता की मांग के रेखा के दाहिनी ओर खिसकने के तीन कारणों का उल्लेख करें ? उत्तर :- मू ल्य बढ़ने से मांग घटती है और मू ल्य घटने से मांग बढ़ती है । इसे मांग का नियम दर्शाता है । मूल्य और मांग में विपरीत संबंध होने के कारण मांग वक्र ऊपर से नीचे दाहिनी और झुकती है । इसे निम्न प्रकार से समझ सकते हैं – D = α + ap -----------------------------(1) मान लें की कीमत में वृद्धि Δ P हुई है अत : माॅंग में कमी होगी। मान लें की यह कमी Δ D है। अतः D - ∆ D = α + a(p + ∆ p) -------------------------------(2) समी . (1) और (2) से D – (D - Δ D) = α + ap –( α + ap + a Δ p) D – D + Δ D = α + ap – α – ap – a Δ p Δ D = - a Δ p ढाल ज्ञात करने के लिए `\frac{d\left(\Delta D\right)}{d\left(\Delta P\right)}=-a` अतः मांग वक्र का ढाल ऋणात्मक होता है। कारण मांग की रेखा ऊपर से नीचे दाहिनी ओर खींचती है। इसके निम्नलिखित कारण है - (1) सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम :- वस्तु की सीमांत उपयोगिता (MU) के ही आधार पर कोई व्यक्ति किसी वस्तु की कीमत देना चाहता है । अधिक MU पर अधिक कीमत तथा …