बाजार के रूप एवं मूल्य निर्धारण (Market Formation and Pricing)
Class XII बाजार के रूप एवं मूल्य निर्धारण (Market Formation and Pricing) बाजार
के रूप एवं मूल्य निर्धारण Q1. अल्पकाल में पूर्ण प्रतिस्पर्धी फर्म के लाभ अधिकतमीकरण की शर्त
है— (A) सीमांत आय = सीमांत लागत (B)
सीमांत लागत बढ़ रही हो (C)
P ≥ औसत परिवर्ती लागत (D)
इनमें सभी Q2. (कुल उत्पादन Xn इकाइयां पर) – कुल उत्पादन (X n– 1 )
इकाई पर) की परिभाषा (A)
कुल उत्पाद की (B)
औसत उत्पाद की (C) सीमांत उत्पाद की (D)
इनमें से कोई नहीं Q3. अल्पाधिकार बाजार में है (A)
दो से अधिक विक्रेता होते हैं (B)
केवल दो विक्रेता होते हैं (C) कुछ विक्रेता होते हैं (D)
इनमें सभी Q4. बाजार मूल्य का संबंध निम्नलिखित में से किससे है? (A)
स्थायी मूल्य (B) अति अल्पकाल (C)
सामान्य मूल्य (D)
इनमें सभी Q5. लाभ का निम्न में कौन-सा घटक है? (A)
लाभांश (B)
अवितरित लाभ (C)
निगम लाभ कर (D) इनमें से सभी Q6. बाजार मूल्य किस बाजार में पाया जाता है? (A) अल्पकालीन बाजार में (B)
दीर्घकालीन बाजार में (C)
अति दीर्घकालीन बाजार में (D)
इनमें से कोई नहीं Q7. बाजार मूल्य संबंधित होता है (A)
स्थायी मूल्य से (B)
सामान्य मूल्य से (C) अति अल्पकालीन मूल्य से (D)
इनमें से सभी Q8. बाजार की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताए