12.PGT वितरण के सिद्धांत (Theory of Destribution) कुछ
चुनी हुई परिभाषायें 👉 वितरण का प्रतिष्ठत
सिद्धान्त के प्रतिपादक - डेविड रिकार्डो । 👉 सीमान्त उत्पादकता
सिद्धान्त के प्रतिपादक - प्रो० जे० बी० क्लार्क 👉 'Distribution of 'wealth
1809 - जे० बी० क्लार्क 👉 'भूमि की जो कुछ भी उपज श्रम, मशीन एवं
पूंजी के संयुक्त रूप से लागू करने पर इसके तल से प्राप्त की जाती है-समाज के तीन वर्गों
में बांट दी जाती है-भूमिपति, पूँजीपति और श्रमिक। " - डेविड रिकार्डो 👉 “एकाधिकार की कोटि आकस्मिक घटकों का एक
प्रकार का कूड़े-करकट का कनस्तर है और इसलिए कम व्याख्या करता है। " John
Pann 👉 "वितरण का कीन्सवादी सिद्धान्त' या
'आय-वितरण का आधुनिक समष्टि भावी सिद्धान्त' या 'आय वितरण का कैल्डोर का सिद्धान्त'
प्रतिपादक - प्रो० कैल्डोर 👉 "यदि श्रमिकों तथा पूँजीपतियों की
बचत प्रवृत्तियां दी हुई हों तो आय में लाभ का अंश उत्पादन में विनियोग अंश के अनुपात
पर निर्भर करता।"- प्रो० कैल्डोर 👉 'आय वितरण की संवेदनशीलता का गुणांक है।"
- प्रो० कैल्डोर 👉 "किसी साधन को
उसके 'सीमान्त उत्पादन के मूल्य' से कम पुर…