30.PGT भारत की जनगणना-2011(Census of India-2011)
🔥
भारतीय संविधान की धारा-246 के अनुसार देश की जनगणना कराने का
दायित्व संघ सरकार को सौंपा गया है। यह संविधान की सातवीं अनुसूची की क्रम संख्या
- 69 पर अंकित है । 🔥
भारत में जनगणना की शुरुआत 1872 में लाॅड मेयों के कार्यकाल में हुई। 🔥
भारत में नियमित जनगणना की शुरुआत 1881 में लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में हुई थी।
1881 में जनगणना आयुक्त W.W प्लोडन थे, वही स्वतंत्र भारत के पहली जनगणना-1951 के समय
जनगणना आयुक्त R.A. गोपालास्वामी (1949-53) थे। 🔥
आधुनिक विश्व में सर्वप्रथम व्यवस्थित रूप से जनगणना कराने का श्रेय स्वीडेन को है।
जहाँ 1749 में पहली बार जनगणना कराई गयी थी। दशकीय जनगणना की शुरुआत 1790 से अमेरिका
में हुई। 🔥
1801 में इंगलैंड में जनगणना प्रारंभ हुई। 🔥
जनगणना संगठन केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत है, जिसका
उच्चतम अधिकारी भारत का महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त ( Registar General and
Census Commissioner of India) होता है। यह देश भर में जनगणना संबंधी कार्यों को
निर्देशित करता है तथा जनगणना के आँकड़ों को जारी करता है । 🔥
वर्तमान में भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त डॉ विवेक जोशी है।(…