विद्यालय समय सारणी में हुआ परिवर्तन। क्या होगा नया समय सारणी (Change in school time table. what will be the new time table)

विद्यालय समय सारणी में हुआ परिवर्तन। क्या होगा नया समय सारणी

अधिसूचना

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड की अधिसूचना संख्या- 2144 दिनांक 02-11-2021 की कंडिका 04 (क) में सभी विद्यालयों के लिए समय-सारिणी का निर्धारण निम्नवत् किया गया है :-

समय सारिणी

गतिविधि

01 अप्रैल से 30 जून

01 जुलाई से 31 मार्च

शिक्षक आगमन

6:45 पूर्वा0

8:45 पूर्वाo

विद्यार्थी आगमन

6:55 पूर्वा0

8:55 पूर्वाo

प्रातः सभा/सदन

7:00 पूर्वा० 7:15 पूर्वा०

9:00 पूर्वा० 9:15 पूर्वा०

शिक्षण अवधि

7:15 पूर्वाo 1:00 बजे अप०

9:15 पूर्वाo 2:30 अप०

मध्याह्न भोजन

9:30 पूर्वा0 1:00 बजे पूर्वा०

2:30 अप० 3:00 अप०

शिक्षक प्रस्थान

2:00 अप० तक

4:00 अप० तक

2. झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारिणी समिति की दिनांक 18.11.2022 को संपन्न बैठक में यह बात संज्ञान में ली गई कि 01 जुलाई से 31 मार्च तक मध्याह्न भोजन की समयावधि 2.30 अपराह्न से 3.00 बजे अपराह्न रहने के कारण विद्यार्थी नाश्ता करके 8.55 बजे पूर्वाहन विद्यालय आते हैं तथा उन्हें 2.30 बजे अपराहन तक भूखे रहना पड़ता है। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में भी यह मामला संज्ञान में आया है। राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में मध्याह्न भोजन की समयावधि को 1:00 बजे अपराह्न से 1:30 बजे अपराह्न तक किये जाने का प्रस्ताव पारित करते हुए संशोधित आदेश निर्गत करने हेतु कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है ।

3. उक्त आलोक में मध्याह्न भोजन की समयावधि में बदलाव की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अधिसूचना संख्या 2144 दिनांक 2.11.2021 की कंडिका 04 (क) में निर्धारित 01 जुलाई से 31 मार्च के लिए विद्यालय की समय-सारिणी में निम्न प्रकार से संशोधन किया जाता है -

समय सारिणी

गतिविधि

01 जुलाई से 31 मार्च

शिक्षक आगमन

8:45 पूर्वा0

विद्यार्थी आगमन

8:55 पूर्वाo

प्रातः सभा / सदन

9:00 पूर्वा0 - 9:15 पूर्वा0

शिक्षण अवधि

9:15 पूर्वा0 - 3:00 अप०

मध्याहन भोजन

1:00 अप0 - 1:30 अप०

शिक्षक प्रस्थान

4:00 अप0 तक

4. अधिसूचना संख्या 2144 दिनांक 2.11.2021 इस हद तक संशोधित समझा जायेगा।

स्कूल समय के अतिरिक्त समय में संशोधन

अधिसूचना

विभागीय अधिसूचना संख्या-2144, दिनांक 02.11.2021 के द्वारा विद्यालय समयावधि एवं अवकाश आदि निर्धारित किया गया है। विभिन्न शिक्षक संगठनों से प्राप्त अभ्यावेदनों के आलोक में उक्त आधिसूचना में संशोधन आवश्यक हो गया है।

अतः उपरोक्त संकल्प के कंडिका- 10 के अधीन निम्नांकित संशोधन किया जाता है :-

2. अधिसूचना संख्या-2144, दिनांक 02.11.2021 के कंडिका-3(ग) के अंश “विद्यालय शिक्षण अवधि समाप्त होने के एक घंटे बाद तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।" को विलोपित करते हुए उसे निम्नवत् प्रतिस्थापित किया जाता है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक /प्रधान शिक्षक के दिशा-निदेशन में शिक्षण अवधि के पश्चात् एक घंटे तक शिक्षक / शिक्षिकाएँ विद्यालय से जुड़े विभिन्न कार्यों का संपादन विद्यालय परिसर में या अन्यत्र कर सकेंगे।

3. अधिसूचना संख्या-2144, दिनांक 02.11.2021 इस हद तक संशोधित समझे जायेंगे। शेष कंडिका यथावत रहेंगी।

संघ ने कहा भ्रमित नहीं हो शिक्षक, स्‍कूल का समय है 9 से 3 बजे तक

👉 मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के कार्यक्षेत्र में विद्यालयों का संचालन अवधि निर्धारित करना नहीं

👉 विद्यालय संचालन अवधि को लेकर शिक्षकों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मध्याह्न भोजन के समय में बदलाव को लेकर जारी अधिसूचना से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इसके बाद अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्थिति साफ की है। शिक्षकों से भ्रमित नहीं होने की अपील की है।

👉संघ के प्रदेश महामंत्री राम मूर्ति ठाकुर ने कहा कि मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की 16 दिसंबर, 2022 को जारी अधिसूचना विद्यालयों में पूर्व से दिए जाने वाले एमडीएम के दैनिक समय में परिवर्तन से संबंधित है। इसका विद्यालय संचालन की अवधि से कोई लेना देना नहीं है।

👉संघ ने कहा कि इस अधिसूचना का दायरा सिर्फ मध्‍य एवं प्राथमिक विद्यालयों के लिए ही है। प्राथमिक से लेकर +2 स्तर तक के विद्यालयों की संचालन अवधि को एक सामान होने का निर्देश विभाग 2 नवंबर, 2011 को जारी अधिसूचना (संख्‍या-2144) में दे चुका है।

👉संघ ने शिक्षकों से कहा कि मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के कार्यक्षेत्र में विद्यालयों का संचालन अवधि निर्धारित करना नहीं आता है।

👉संघ ने कहा कि विभाग के विभिन्न कोषांग, प्राधिकरणों में समन्वय नहीं है। जारी अधिसूचना व आदेश से खुद को अपडेट नहीं रखते हैं। इसके कारण यह स्थिति बनी है।

👉संघ ने कहा कि सभी भ्रमों से बचते हुए शिक्षक-अध्यापक विद्यालय का संचालन वर्तमान की तरह सुबह 9.00 बजे से शाम 3.00 बजे तक ही करते रहेंगे। इससे संबंधित किसी भ्रम की स्थिति कतई नहीं है

 विद्यालय समय सारणी का सम्पूर्ण लेटर लिंक से डाउनलोड करें👇

Download

दीपक कुमार

मीडिया प्रभारी दुमका

इस प्रकार के खबरों के लिए देखें: NMOPS JAC HRD NEWS

transfer form of teachers

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare