PGT.भारतीय अर्थव्यवस्था(INDIAN ECONOMY)

PGT.भारतीय अर्थव्यवस्था(INDIAN ECONOMY)
PGT.भारतीय अर्थव्यवस्था(INDIAN ECONOMY)
PGT.भारतीय अर्थव्यवस्था(INDIAN ECONOMY) 1. निम्नलिखित में से कौन एक उपभोक्ता अधिकार नहीं है? (a) सुरक्षा का अधिकार (b) सूचना का अधिकार (c) चुनने का अधिकार (d) शोषण के विरुद्ध अधिकार उत्तर. (b) 2. एक मूल्य सूचकांक का प्रधान उद्देश्य है, इसमें हुए परिवर्तनों को मापना (a) जीवन स्तर (b) धन में स्वर्ण की यात्रा (c) रुपये की खरीद शक्ति (d) उत्पाद की क्षमता उत्तर. (c) 3. कंपनियों द्वारा प्रदत्त लाभांश घोषित किया जाता है (a) अधिकृत पूंजी पर (b) अभिदत्त पूंजी पर (c) निर्गमित पूंजी पर (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर. (b) 4. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के दौरान पूंजी उत्पाद अनुपात (a) कम होता रहा है (b) बढ़ता रहा है। (c) अपरिवर्तित रहा है (d) प्रभावित नहीं हुआ है उत्तर. (b) 5. भारत में कृषि-कराधान के कठिन होने का कारण है (a) जोतों की बिखरी हुई प्रकृति (b) उत्पादन में मौसमीपन (c) विश्व में कहीं भी कृषि पर कर नहीं होना (d) कर संग्रहण में बढ़ता हुआ उपरिव्यय और राजनैतिक इच्छा शक्ति में कमी। उत्तर. (d) 6. भारत में 'राष्ट्रीय परिषद' का गठन हुआ था (a) 1945 में (b) 1948 में (c) 1952 में (d) 1965 में उत्तर. (c) 7. भारती…