PGT.समष्टि अर्थशास्त्र (MACRO ECONOMICS)
1. राष्ट्रीय आय की गणना करते समय निम्न में से किसको सम्मिलित
नहीं करना चाहिए? (a)
अध्यापकों का वेतन (b)
कम्पनी से प्राप्त लाभांश (c)
सरकारी बॉण्ड पर प्राप्त ब्याज (d)विक्रय
प्रतिनिधि को दिया गया कमीशन उत्तर-(c)
2. साधन लागत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद बराबर है बाजार कीमत पर सकल
राष्ट्रीय उत्पाद (a)
(+) आर्थिक सहायता (b)
(-) परोक्ष कर (c)
(+) परोक्ष कर (-) आथिक सहायता (d)
(-) परोक्ष कर (+) आर्थिक सहायता उत्तर-(d)
3. अवस्क्रीति वह तकनीकी है (a)
जो वस्तु में परिवर्तन को समायोजित करती है (b)
GNP में वृद्धि का लेखा-जोखा करती है (c)
GNP में कमी का लेखा-जोखा करती है (d)कीमत
परिवर्तन का समायोजन करती है उत्तर-
(d) 4. आय गणना के आधार पर सकल राष्ट्रीय उत्पादन की गणना करने में
सम्मिलित नहीं (a)
मजदूरी (b)
लगान (c)
कर (d)
लाभ उत्तर-
(d) 5. मध्यवर्ती वस्तु वह है जो एक व्यापारिक इकाई द्वारा दूसरे को
बेची जाती है (a)
प्रयोग के लिए (b)
बिक्री के लिए (c)
पुनः संसाधन के लिए (d)
भविष्य में बिक्री हेतु स्टॉक के लिए उत्तर-
(a) 6. उत्पादन के साधनों द्वारा एक वर्ष विशेष में अर्जित आय की माप
है- (a)
प्रयोज्य आय (b)
व्यक्तिगत आय …