12th Hindi Elective Model Paper Solution 2022-23

12th Hindi Elective Model Paper Solution 2022-23
12th Hindi Elective Model Paper Solution 2022-23
झारखण्ड शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, राँची मॉडल प्रश्न-पत्र - 2022 2023 विषय : ऐच्छिक (हिन्दी) (विषयनिष्ठ) कक्षा XII समय:- 1.30 घंटा पूर्णांक - 40 सामान्य निर्देश • परीक्षार्थी यथा संभव अपनी ही भाषा में उत्तर दें । • सभी प्रश्न के लिए निर्धारित अंक उसके सामने उपांत में अंकित हैं । • प्रश्नों के उत्तर उसके सामने दिये निर्देशों के आलोक में ही लिखें । खंड-क (अपठित बोध) 1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :-2+2+2=6 वैज्ञानिक उन्नति के कारण मानव सभ्यता की दीवार इतनी ऊँची हो गयी है कि अब वह अपने बोझ से ही लड़खड़ाने लगी है। भौतिक उन्नति ने मनुष्य के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। यद्यपि विज्ञान की सहायता से मनुष्य वैभवपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहा है। सुख-समृद्धि के सभी उपाय उसके अधीन हो गए हैं, पर वह स्वयं भी स्वतंत्र नहीं रहा। सवारी को ही लीजिए। आपके पास कार है, जहाँ चाहें पहुँच जाएँगे। परंतु यदि कार खराब हो गयी, अब बुलाइए मैकेनिक को हैं न आप उसके अधीन ! बिजली से कमरा ठंडा कर लिया है, कमरा में शिमला का आनंद ले रहे हैं परंतु बिजली फेल हो गयी तो आपका जीवन कितना…