साप्ताहिक क्विज (Weekly Quiz)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट)दुमका 2022-23/इकत्तीसवाँ सप्ताह / छठा दिन /04.02.2023 (शनिवार) साप्ताहिक क्विज - 31 (DIET e-content के इकत्तीसवाँ सप्ताह के निर्धारित विषयस्तुओं पर आधारित) प्रिय विद्यार्थियों, DIET e-Content के इकत्तीसवाँ सप्ताह हेतु निर्धारित विषयवस्तुओं के आलोक में उपलब्ध कराये गए इ-कॉन्टेंट के आधार पर आज के क्विज के प्रश्न उपलब्ध कराये जा रहे हैं । सभी विद्यार्थी क्विज के सभी सवालों का उत्तर स्वयं (बिना किसी मदद के) देने का प्रयास करेंगे एवं इस आधार पर अपने अधिगम का स्व-मूल्यांकन कर पाएंगे । क्विज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विभाग द्वारा मान्यता दी जायेगी एवं उनके नाम विभाग के वेबसाइट / सोशल मीडिया में उपलब्ध कराया जाएगा । साप्ताहिक क्विज के प्राप्तांकों को विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन में सम्मिलित किया जाएगा तथा साप्ताहिक क्विज में निरंतर भाग लेने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों-छात्राओं को विभाग द्वारा प्रमाणित/पुरस्कृत किया जाएगा । साप्ताहिक क्विज हेतु कक्षा 3 से 10 के लिए कुल तीन लिंक उपलब्ध कराये जा रहे हैं। कक्षा 3 से 10 के । …