Class 11th Hindi (Core) Model Set-1 2022-23

Class 11th Hindi (Core) Model Set-1 2022-23
Class 11th Hindi (Core) Model Set-1 2022-23

HINDI CORE MODEL QUESTION PAPER 2022-2023

CLASS XI      Set-1      Marks:40

प्रतिदर्श प्रश्नपत्र -  वस्तुनिष्ठ    

कक्षा - 11      पूर्णाक - 40

समय - 1 घंटे 30 मिनट

समान्य निर्देश:-

सभी प्रश्न अनिवार्य है।

प्रश्नों की कुल संख्या 40 है।

प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित हैं।

• प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं, इनमें से एक सही विकल्प का चयन कीजिए।

निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्न संख्या 1 से 5 के उत्तर दीजिए :

इस समाधि में छिपी हुई है

एक राख की ढेरी ।

जलकर जिसने स्वतंत्रता की

दिव्य आरती फेरी ।

यह समाधि यह लघु समाधि है

झाँसी की रानी की ।

अंतिम लीला-स्थली यही है

लक्ष्मी मर्दानी की

यहीं कहीं पर बिखर गई वह

भग्न विजय माला-सी ।

उसके फूल यहीं संचित हैं

है वह स्मृति शाला सी ॥

1. कवि किसकी समाधि की बात कर रहा है ?

(a) सावित्रीबाई की

(b) रानी लक्ष्मीबाई की

(c) आनंदीबाई की

(d) सरस्वतीबाई की

 

2. रानी की समाधि किसका प्रतीक है ?

(a) वीरता का

(b) कायरता का

(c) आत्मविश्वास का

(d) अवतार का

 

3. रानी को मर्दानी क्यों कहा गया है ?

(a) पुरुषों की भाँति वीरतापूर्वक युद्ध नहीं करने के कारण

(b) पुरुषों की भाँति युद्ध भूमि से भाग जाने के कारण

(c) पुरुषों की भाँति वीरतापूर्वक युद्ध करने के कारण

(d) पुरुषों से प्रतिस्पर्धा करने के कारण

 

4. 'लघु' शब्द का विलोम है।

(a) छोटा

(b) गुरु

(c) अंत

(d) दशा

 

5. प्रस्तुत पद्यांश का शीर्षक बताइए

(a) झाँसी की रानी की समाधि

(b) स्मृति - शाला

(c) लीला-स्थली

(d) विजय माला

 

निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्न संख्या 6 से 10 के उत्तर दीजिए :

शांति नहीं, तब तक जब तक

सुख भाग न सबका सम हो

नहीं किसी को बहुत अधिक हो

नहीं किसी को कम हो।

न्यायोचित अधिकार माँगने

से न मिले तो लड़ के

तेजस्वी छीनते समर को

जीत या कि खुद मर के ।

 

6. शांति कब संभव है ?

(a) सुख भाग जब सम हो

(b) सुख भाग जब सम न हो

(c) किसी को अधिक मिलने पर

(d) किसी को कम मिलने पर ।

 

7. न्यायोचित का क्या अर्थ है ?

(a) न्याय के अनुसार उचित

(b) न्याय के अनुसार अनुचित

(c) न्याय द्वारा प्राप्त

(d) न्याय नहीं करना

 

8. तेजस्वी की युद्ध में क्या भूमिका होती है ?

(a) समर जीतना या आत्मोत्सर्ग करने की

(b) कल्पना करने की

(c) आदेश देने की

(d) भागने की

 

9. शांति का विलोम शब्द क्या है ?

(a) अशांति

(b) सुखांत

(c) विशांति

(d) सम ।

 

10. 'समर' शब्द का क्या अर्थ है ?

(a) शाम

(b) युद्ध

(c) समरस

(d) अमर ।

 

11. जनसंचार का श्रव्य माध्यम कौन-सा है ?

(a) दूरदर्शन

(b) समाचार पत्र

(c) रेडियो

(d) पत्रिकाएँ।

 

12. समाचार लेखन की शैली क्या कहलाती है ?

(a) विवेचनात्मक शैली

(b) उल्टा पिरामिड शैली

(c) संस्मरणात्मक शैली

(d) वर्णनात्मक शैली।

 

13. जनसंचार के आधुनिक माध्यमों में सबसे पुराना माध्यम कौन-सा है ?

(a) रेडियो

(b) प्रिंट माध्यम

(c) टेलीविजन

(d) मोबाइल ।

 

14. निम्नलिखित में से कौन-सा निबंध का एक भाग है?

(a) प्रस्तावना

(b) कसौटी

(c) खंड

(d) दृश्य ।

 

15. जनसंचार माध्यम में रिपोर्टर को हिन्दी में क्या कहते हैं ?

(a) संवाददाता

(b) कलाकार

(c) संपादक

(d) लेखक ।

 

16. फीचर के लिए हिन्दी में कौन-सा शब्द प्रयुक्त होता है ?

(a) संपादकीय

(b) समाचार

(c) विज्ञापन

(d) रूपक ।

 

17. निबंध का एक अति आवश्यक गुण है-

(a) मौलिकता

(b) स्वतंत्रता

(c) बाध्यता

(d) उत्सर्गता ।

 

18. 'फिल्में' जनसंचार के किस माध्यम के अंतर्गत आती हैं ?

(a) श्रव्य माध्यम

(b) दृश्य माध्यम

(c) मुद्रित माध्यम

(d) दृश्य-श्रव्य माध्यम ।

 

19. 'भारत की ऋतुएँ' विषय पर निबंध लिखने के लिए आप किस शैली का प्रयोग उचित समझते हैं ?

(a) वर्णनात्मक शैली

(b) विचारात्मक शैली

(c) भावात्मक शैली

(d) व्याख्यात्मक शैली ।

 

20. खोजपुरक पत्रकारिता से आशय है -

(a) गहरी छान-बीन के पश्चात् सूचना प्रदान करना

(b) गहरी छान-बीन के पूर्व सूचना प्रदान करना

(c) बिना छान-बीन के सूचना प्रदान करना

(d) सूचना देकर छान-बीन प्रदान करना ।

 

21. 'स्टिंग आपरेशन' किस पत्रकारिता का एक रूप है ?

(a) विशेषीकृत पत्रकारिता

(b) एडवोकेसी पत्रकारिता

(c) वॉचडॉग पत्रकारिता

(d) खोजपरक पत्रकारिता ।

 

22. कबीरदास ने किसका खंडन किया है ?

(a) बाह्य आडंबर और रूढ़िवाद का

(b) शासन पक्ष का

(c) लोगों के विचारों का

(d) संवेदनाओं का ।

 

23. 'वे आँखें' कविता हिन्दी के किस काव्य-धारा से प्रभावित है?

(a) प्रयोगवाद

(b) प्रगतिवाद

(c) छायावाद

(d) नई कविता ।

 

24. दुष्यंत कुमार ने हिन्दी कविता में उर्दू की किस विधा का प्रयोग किया है ?

(a) गीत

(b) गजल

(c) नई कविता

(d) गाने।

 

निम्नलिखित काव्यांश को पढ़ कर प्रश्न संख्या 25 से 27 के उत्तर दीजिए :

'पग घुंघरू बांधि मीरा नाची

मैं तो मेरे नारायण सूं, आपही हो गई साची

लोग कहै, मीरा भई बाबरी न्यात कहै कुल नासी

मीरा के प्रभु गिरधर नागर, सहज मिले अविनासी ।'

25. प्रस्तुत काव्यांश के रचयिता कौन हैं ?

(a) मीराबाई

(b) महादेवी वर्मा

(c) सुभद्रा कुमारी चौहान

(d) अक्क महादेवी ।

 

26. विष का प्याला किसके द्वारा भेजा गया ?

(a) नारायण द्वारा

(b) राणा द्वारा

(c) गिरधर द्वारा

(d) नागर द्वारा।

 

27. मीरा के प्रभु कौन हैं ?

(a) राम

(b) शिव

(c) विष्णु

(d) कृष्ण ।

 

28. 'अपने चेहरे पर संथाल परगना की माटी का रंग पंक्ति का आशय है-

(a) संथाल परगना की मिट्टी का स्वाभाविक रंग

(b) संथाल परगना की माताओं का रंग

(c) संथाल परगना की होली

(d) संथाल परगना का स्वाभाविक चेहरा ।

 

29. 'पथिक' शीर्षक कविता के काव्य-नायक किसकी सुंदरता पर मुग्ध हैं ?

(a) प्रेयसी

(b) कवयित्री

(c) स्त्री

(d) प्रकृति ।

 

30. कवि भवानी प्रसाद मिश्र जेल प्रवास के दौरान क्यों भावुक हो उठते हैं?

(a) घर के सदस्यों की याद आने के कारण

(b) घर में शादी समारोह होने के कारण

(c) घर का पुनर्निर्माण करवाने की इच्छा के कारण

(d) घर बर्बाद हो जाने के कारण।

 

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़ कर प्रश्न संख्या 31 से 33 के उत्तर दीजिए :

भारत माता दरअसल यही करोड़ों लोग हैं और 'भारत माता की जय' से मतलब हुआ उन लोगों की जय का। मैं उनसे कहता कि तुम इस भारत माता के अंश हो, एक तरह से तुम ही भारत माता हो, और जैसे-जैसे ये विचार उनके मन में बैठती उनकी आँखों में चमक आ जाती, इस तरह मानों उन्होंने कोई बड़ी खोज कर ली हो।

31. प्रस्तुत गद्यांश किस पाठ से लिया गया है ?

(a) विदाई-संभाषण

(b) गलता लोहा

(c) भारत माता

(d) आत्मा की जय ।

 

32. 'भारत माता की जय' का क्या अर्थ है ?

(a) देश के युवाओं की जय

(b) देश के करोड़ों लोगों की जय

(c) देश के राजनेता की जय

(d) अपनी माँ की जय ।

 

33. किनकी आँखों में चमक आ जाती थी ?

(a) गाँव के लोगों की

(b) सैनिकों की

(c) मजदूरों की

(d) व्यापारियों की।

 

34. 'पथेर पांचाली' फिल्म के निर्माण में सत्यजित राय को सबसे अधिक किस कठिनाई का सामना करना पड़ा ?

(a) सामाजिक

(b) आर्थिक

(c) मानसिक

(d) शारीरिक ।

 

35. जामुन का पेड़ फलदार पेड़ है यह कह कर कृषि विभाग ने फाइल किस विभाग में भेज दी ?

(a) हॉर्टीकल्चर

(b) मेडिकल

(c) कल्चरल

(d) परिवहन ।

 

36. 'राजस्थान की रजत बूँदें' पाठ में किस समस्या की ओर संकेत किया गया है?

(a) पानी की समस्या

(b) मिट्टी की समस्या

(c) भोजन की समस्या

(d) वायु की समस्या ।

 

37. पथिक का मन कहाँ विचरना चाहता है ?

(a) सागर और गगन के बीच

(b) पर्वत और नदी के बीच

(c) वन और उपवन के बीच

(d) चाँद और तारों के बीच ।

 

38. 'आओ मिलकर बचाएँ' कविता में किस समाज की बुराइयों की ओर संकेत किया गया है ?

(a) विदेशी समाज

(b) आदिवासी समाज

(c) महानगरीय समाज

(d) ब्राह्मण समाज ।

 

39. 'वे आँखें' किसकी रचना है ?

(a) सुमित्रानंदन पंत

(b) जयशंकर प्रसाद

(c) महादेवी वर्मा

(d) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ।

 

40. 'जामुन के पेड़' पाठ में किस व्यवस्था पर व्यंग्य किया गया है ?

(a) सरकारी कार्यालयी व्यवस्था

(b) निजी कार्यालयी व्यवस्था

(c) कारखाने की व्यवस्था

(d) नगर निगम की व्यवस्था ।

 

41. प्रेमचंद की कहानियाँ किस पुस्तक में संग्रहित हैं ?

(a) मान-अपमान

(b) मानसरोवर

(c) मानस का हंस

(d) कायाकल्प ।

 

42. 'पेन और कॉपी ले मैं घर गई और उसी दिन से दो-एक पेज रोज लिखने लगी' यह पंक्ति किस पाठ से ली गई है ?

(a) राजस्थान की रजत बूँदें

(b) आलो-आँधारि

(c) भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर

(d) रजनी ।

 

43. कुई का मुँह छोटा क्यों रखा जाता है ?

(a) कुई को छुपाने के लिए

(b) कुई को साफ रखने के लिए

(c) कुई को भरने के लिए

(d) कुई को गंदा रखने के लिए।

 

44. अखबारनबीस का अर्थ है-

(a) चालाक

(b) पत्रकार

(c) कपड़ा रंगनेवाला

(d) बुजुर्ग।

 

45. 'गलता लोहा' कहानी के लेखक हैं-

(a) कृष्णा सोबती

(b) कृष्णनाथ

(c) शेखर जोशी

(d) कृश्न चंदर ।

 

46. प्रेमचंद का जन्म कब हुआ ?

(a) 1860

(b) 1870

(c) 1880

(d) 1890

 

47. बेबी हालदार को लिखने के लिए किसने प्रोत्साहित किया ?

(a) तातुश ने

(b) सुनील ने

(c) आशापूर्णा देवी ने

(d) शरतचंद्र ने ।

 

48. 'दूध का दाम' किसकी रचना है ?

(a) प्रेमचंद

(b) जयशंकर प्रसाद

(c) जैनेन्द्र

(d) यशपाल ।

 

49. 'विदाई संभाषण' शीर्षक निबंध की शैली क्या है ?

(a) व्यंग्यात्मक

(b) विवेचनात्मक

(c) विश्लेषणात्मक

(d) तथ्यात्मक ।

 

50. 'आलो-आँधारि' गद्य किस विधा की रचना है ?

(a) उपन्यास

(b) नाटक

(c) खड़िया पट्टी का पानी

(d) आत्मकथा ।

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare