3. आँकड़ों का संकलन - प्राथमिक व द्वितीयक आँकड़े या समंक
(COLLECTION
OF DATA-PRIMARY AND SECONDARY DATA)
1. वह व्यक्ति जो आँकड़ों का संग्रह करता है,
उसे क्या कहते हैं ? (A person who collects data is known as ?)
(a) प्रदर्शक (Demonstrator )
(b) गणनाकार ( Enumerator)
(c) व्याख्याता ( Lecturer)
(d) ऑपरेटर (Operator)
2. किसी संकलित समंकों को कहते हैं (Data
originally collected for an investigation are known as ) :
(a) प्राथमिक ( Primary)
(b) द्वितीयक (Secondary)
(c) तृतीयक (Tertiary)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
3. एक श्रेष्ठ प्रश्नावली के गुण हैं
(Qualities of a good questionnaire are) :
(a) सरलता (Simplicity)
(b) प्रश्नों का उचित क्रम (Proper order or questions)
)
(c) प्रश्नों की सीमित संख्या (Limited number of
question
(d)
4. समाचार-पत्र किस प्रकार के आंकड़े का स्रोत
है (Newspaper is a source of which type of data?)
(a) प्राथमिक आँकड़ा (Primary data)
(b) द्वितीयक आँकड़ा
(Secondary data)
(c) (a) और (b) दोनों (Both (a) and (b)
(d) उपर्युक्त सभी के द्वारा (All of the above)
5. प्रकाशित आँकड़े ........आँकड़े होते हैं
(Published data are............data.)
(a) प्राथमिक ( Primary )
(b) तृतीयक (Tertiary)
(c) द्वितीयक (Secondary)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
6. प्राथमिक आँकड़े होते हैं (Primary
data are) :
(a) प्रकाशित आँकड़े (Published data)
(b) अनुसन्धानकर्ता द्वारा एकत्रित आँकड़े
(Data collected by Researcher )
(c) (a) तथा (b) दोनों (Both (a) and (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
7. प्राथमिक समंक होते हैं (Primary data
are) :
(a) मौलिक (Original)
(b) संकलित (Collected)
(c) दोनों (Both)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
8. अनुसन्धानकर्ता संग्रह करता है (An
investigator collects) :
(a) प्राथमिक आँकड़े (Primary Data)
(b) द्वितीयक आँकड़े (Secondary Data)
(c) तृतीयक आँकड़े (Tertiary Data)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
9. अनुसन्धानकर्ता द्वारा स्वयं संकलित किए
गए आँकड़े कहलाते हैं (The data collected by the investigator is called) :
(a) प्राथमिक समंक ( Primary data)
(b) द्वितीयक समंक ( Secandary data)
(c) (a) एवं (b) दोनों [Both (a) and (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
10. द्वितीयक समंक होते हैं (Secondary
data are) :
(a) अनुसन्धानकर्ता द्वारा एकत्रित आँकड़ा (Data
collected by the investigator)
(b) प्रकाशित आँकड़ा (Published data)
(c) (a) तथा (b) दोनों (Both (a) and (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
11. जो समंक अनुसन्धानकर्ता द्वारा स्वयं एकत्र
किये जाते हैं, कहलाते हैं (Data which is collected by investigators itself) :
(a) प्राथमिक ( Primary data)
(b) द्वितीयक (Secondary data)
(c) प्राथमिक व द्वितीयक (Both (a) and (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of these)
12. प्राथमिक समंक अनुसन्धानकर्ता प्राप्त
करता है (Investigator gets primary data) :
(a) स्वयं (Himself)
(b) समाचार-पत्रों द्वारा (By newspaper )
(c) पत्रिकाओं द्वारा (By magazines)
(d) अन्य साधनों से ( By others means)
13. अधिकांश अन्वेषणों में विश्वास किया जाता
है (Believe in most of the exploration) :
(a) प्राथमिक आँकड़ों पर (On primary data)
(b) द्वितीयक आँकड़ों पर (On secondary
data)
(c) प्राथमिक और द्वितीयक आँकड़ों पर (Both (a) and (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
14. अच्छी प्रश्नावली का गुण है (Quality
of a good Questionnaire) :
(a) सही क्रम (Correct sequence)
(b) सही स्थान (Correct place )
(c) प्रश्न छोटे व स्पष्ट (Short and clear question )
(d) उपर्युक्त सभी ( All of those )
15. किसी व्यक्तिगत संस्था द्वारा अपनाये गये
अनुसन्धान को कहते हैं (Investigation adopted by any personal union) :
(a) प्रत्यक्ष अनुसन्धान (Direct investigation)
(b) क्रमिक अनुसन्धान ( Gradual research)
(c) सीमित अनुसन्धान (Limited investigation)
(d) गैर-सरकारी अनुसन्धान (Non-government
research)
16. शुद्ध आँकड़े वे आँकड़ें हैं जिन्हें एक
अनुसन्धानकर्ता अपने अनुसन्धान के दौरान संकलित करता है। यह (Raw are those data
which a researcher collects during his research. It is) :
(a) विभिन्न मदों के व्यवस्थित रूप में होता है (An
organised mass of various items)
(b) विभिन्न मदों के अव्यवस्थित रूप में होता
है (An unorganised mass of various items)
(c) (a) तथा (b) दोनों [(a) and (b) both]
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these ) data
17. आँकड़ों के स्रोत हैं (The sources of
data are) :
(a) केवल प्राथमिक (Only primary)
(b) केवल द्वितीयक (Only Secondary)
(c) दोनों (Both)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
18. अनुसन्धानकर्ता द्वारा स्वयं संकलित किए
गए आँकड़े कहलाते हैं (The data collected by the investigator is called) :
(a) प्राथमिक समंक ( Primary data)
(b) द्वितीयक समंक (Secondary data)
(c) दोनों (Both)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
19. प्राथमिक समंकों का संकलनकर्ता कहलाता
है (The collector of primary data is called)
(a) अनुसन्धानकर्ता ( Investigator )
(b) गणक (Enumerator)
(c) दोनों (Both)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
20. एक अनुसन्धान के लिए मौलिक रूप से संकलित
समंक कहलाते हैं (Data originally for investigator are known as)
(a) प्राथमिक समंक ( Primary data)
(b) द्वितीयक समंक (Secondary data)
(c) दोनों (Both)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
4. आँकड़ों के संकलन की विधियाँ : संगणना एवं निदर्शन विधियाँ
[METHODS
OF DATA COLLECTION: CENSUS AND SAMPLING METHODS]
1. जब समग्र की चुनी हुई इकाइयों का अध्ययन
किया जाता है तो इसे कहते हैं (When selected units of universe are studied, then
it is called) :
(a) व्यावहारिक अनुसन्धान (Practical Investigation)
(b) निदर्शन अनुसन्धान (Sample
Investigation)
(c) संगणना अनुसन्धान (Census Investigation)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
2. समग्र के एक छोटे से भाग को क्या कहते हैं
? (A small group of items taken from the population ?)
(a) जनगणना (Census )
(b) निदर्श / प्रतिदर्श (Sample)
(c) राज्य (State)
(d) प्रश्नावाली (Questionnaire)
3. न्यादर्श के आकार के बढ़ने पर सामान्यतः
न्यादर्श त्रुटि (With increase in sample size the sample error usually ) :
(a) घटती है (Decrease)
(b) बढ़ती है (Increase)
(c) स्थिर रहती है (Constant )
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )
4. आँकड़ों का चित्रमय प्रदर्शन कहलाता है
(Diagrammatic presentation of data is known as ) :
(a) संकलन (Collection )
(b) व्यवस्थितीकरण (Organisation)
(c) प्रस्तुतीकरण (Presentation)
(d) सारणीयन (Tabulation)
5. अनुसन्धान की विधियाँ हैं (Methods of
investigation are) :
(a) 4
(b) 6
(c) 2
(d) 8
6. एक अच्छा न्यादर्श हमेशा आधारित होता है
( A good sample always based on) :
(a) दैव निदर्शन पर (Random Sampling)
(b) स्तरित निदर्शन पर (Startified Sampling)
(c) समूह निदर्शन पर ( Cluster Sampling)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
8. निम्न में से निदर्शन का एक प्रकार कौन
नहीं है ((From the following which is not the type of sampling ?)
(a) दैव प्रतिचयन (Random sampling)
(b) सविचार प्रतिचयन (Purposive sampling)
(c) मिश्रित प्रतिचयन (Mixed sampling)
(d) दोगुना प्रतिचयन (Double copy)
9. संगणना विधि सर्वाधिक उपयुक्त किसके लिए
है (Census method is more suitable for ) :
(a) सजातीय समंक (Homogeneous data)
(b) विजातीय समंक (Heterogeneous data)
(c) सभी समंक ( All data)
(d) उपर्युक्त सभी के द्वारा (All of the above)
10. यदि समग्र में से कुछ चुनी हुई इकाइयों
का अध्ययन किया जाता है तो उसे कहते हैं (If from the population some selected
units are studied then it is called as) :
(a) संगणना अनुसंधान (Census investigation)
(b) प्रतिदर्श अनुसंधान (Sampling system)
(c) प्रत्यक्ष अनुसंधान (Direct investigation)
(d) अप्रत्यक्ष सर्वेक्षण (Indirect investigation)
11. लाटरी विधि से इकाइयों का चयन किया जाता
है (By lottery method units are selected) :
(a) दैव निदर्शन प्रणाली में (Random
sampling )
(b) प्रतिचयन प्रणाली में (Sampling System)
(c) मिश्रित निदर्शन प्रणाली में (Mixed sampling )
(d) संगणना प्रणाली में (Purposive sampling)
12. समग्र की प्रत्येक इकाई का अध्ययन किया
जाता है (Each and every unit of population is studied) :
(a) संगणना प्रणाली में (Census
investigation)
(b) निदर्शन प्रणाली में (Sampling investigation)
(c) स्तरित प्रणाली में (Stratified investigation)
(d) सविचार प्रणाली में (Purposive investigation)
13. निम्न में से कौन-सा अच्छे प्रतिदर्श का
आवश्यक गुण नहीं है (From the following which is a merit of a good sampling ?)
(a) प्रतिनिधित्व ( Representation)
(b) स्वतन्त्रता (Freedom )
(c) पर्याप्तता (Sufficiency)
(d) समग्र इकाइयाँ (Population units)
14. समग्र का सभी इकाइयों के प्रतिदर्श में
चुने जाने के समान अवसर होते हैं (All units of population have similar
opportunity for their selection in sample) :
(a) दैव निदर्शन (Random sampling)
(b) व्यवस्थित निदर्शन विधि (Systematic sampling)
(c) सविचार निदर्शन विधि (Purposive sampling )
(d) बहुस्तरित निदर्शन विधि (Multi-stage sampling)
15. न्यादर्श के आकार के बढ़ने पर सामान्यत:
न्यादर्श त्रुटि (With increases in sample size, the sample error usually) :
(a) घटती है (Decreases)
(b) बढ़ती है (Increases)
(c) स्थिर रहती है (Constant)
(d) उपर्युक्त सभी के द्वारा (All of the above)
16. एक अच्छा न्यादर्श हमेशा आधारित होता है
(A good sample always based on)
(a) दैव निदर्शन पर (Random Samplying)
(b) स्तरित निदर्शन पर (Stratified Sampling)
(c) समूह निदर्शन पर ( Cluster Sampling)
(d) उपर्युक्त सभी के द्वारा (All of the above)
17. जब समग्र की प्रत्येक इकाई का अध्ययन किया
जाता है तो इसे कहते हैं (When each unit of universe is studied, then it is
called) :
(a) संगणना अनुसन्धान (Census
Investigation)
(b) न्यादर्श अनुसन्धान (Sample Investigation)
(c) व्यावहारिक अनुसन्धान (Practical Investigation )
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
5. द्वितीयक समंक के कुछ स्त्रोत - जनगणना एवं एन.एस.एस.ओ.
[SOME IMPORTANT SOURCES OF SECONDARY DATA-CENSUS AND N.S.S.O]
1. NSS की स्थापना हुई थी (NSS was
established in) :
(a) 1960
(c) 1930
(b) 1970
(d) 1950
2. भारतीय सांख्यिकी संस्थान कहाँ स्थापित
है ? (Where is Indian Statistical Institute located ?)
(a) दिल्ली (Delhi)
(b) चेन्नई (Chennai)
(c) मुम्बई (Mumbai)
(d) कोलकाता
(Kolkata)
3. प्रो. पी. सी. महालनोबिस कौन हैं ?
(Who is Professor P. C. Mahalanobis ? )
(a) अर्थशास्त्री ( Economist)
(b) लेखक (Writer)
(c) वैज्ञानिक (Scientist)
(d) संगीतज्ञ ( Musician)
4. जनगणना 2011 के अनुसार भारत की जनसंख्या
. करोड़ थी। (According to census 2011 population of India was .......... crore.
) :
(a) 121.08
(b) 121.10
(c) 190.02
(d) 120.18
5. जनगणना की विशेषताएँ हैं (Features of
the census ) :
(a) व्यापकता (Universality)
(b) नियमितता (Regularity)
(c) निश्चित क्षेत्र (Well-defined Territary) (
d) उपर्युक्त सभी ( All of the above)
6. भारत में जनगणना होती है (Census is
calculated in India) :
(a) 10 वर्ष बाद (After 10 years)
(b) 5 वर्ष बाद (After 5 years )
(c) 7 वर्ष बाद (After 7 years )
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
7. जनसंख्या, 2011 के अनुसार भारत में साक्षरता
की दर प्रतिशत थी। (According to census 2011 literacy rate in India was percent.)
:
(a) 70
(b) 75
(c) 73
(d) 71
8. जनसंख्या, 2011 के अनुसार जनसंख्या का घनत्व
............ व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर था । ( According to census, 2011
density of population per square km, was ..........) :
(a) 380
(b) 385
(c) 390
(d) 382
9. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रति
1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या कितनी है (The number of women on a thousand
men per one in India is according to the census of 2011 ?)
(a) 943
(b) 927
(c) 933
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
10. 2001 से 2011 के दशक में भारतीय जनसंख्या
में प्रतिशत वृद्धि है (There is a percentage increase in Indian population from
2001 to 2011 ) :
(a) 26.23%
(b) 19.95%
(c) 17.7%
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )
11. जनगणना 2011 के अनुसार जनसंख्या की वार्षिक
प्रतिशत औसत वृद्धि दर थी ( According to census 2011 the annual percentage of
the population was average growth rate) :
(a) 1.95%
(b) 1.64%
(c) 2.14%
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )
12. भारत में प्रत्येक ..... India) वर्ष में
जनगणना की जाती है। (Census is conducted every ......... year in India) :
(a) दो (Two )
(b) पाँच (Five )
(c) दस (Ten)
(d) एक (One)
6. आँकड़ों का व्यवस्थितीकरण - वर्गीकरण
[ORGANISATION OF DATA — CLASSIFICATION]
1. खण्डित चरों के लिए अधिक उपयुक्त वर्गान्तर
है (For the discrete variable more appropriate class- intervals are ) :
(a) अपवर्जी (Exclusive)
(b) समावेशी ( Inclusive)
(c) दोनों (Both)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )
2. जब निचली और ऊपरी दोनों सीमाओं पर विचार
करते हैं तो ऐसे वर्ग कहलाते हैं (When both lower and upper limits are
considered, such classes are called) :
(a) अपवर्जी (Exclusive)
(b) समावेशी ( Inclusive)
(c) संचयी ( Cumulative )
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
3. कालानुक्रमी वर्गीकरण में आँकड़े निम्नलिखित
आधार पर वर्गीकृत किए जाते हैं (In chronological classification data are
classified on the basis of):
(a) गुण (Attribute)
(b) वर्ग अन्तराल (Class-interval)
(c) समय ( Time )
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )
4. 'से कम' संचयी आवृत्ति वितरण से छोड़े जाने
वाली सीमा है (In less than cumulative frequency distribution the omitted limit
is):
(a) निचली (Lower)
(b) ऊपरी (Upper)
(c) मध्यवर्ती (Middle )
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )
5. निम्न में से कौन-सा चर खण्डित है ?
(Which of these variables are discrete ? )
(a) वजन (Weight)
(b) ऊँचाई (Height)
(c) छात्रों की संख्या (No. of Students)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
6. वर्गीकरण सारणीयन का .......है।
(Classification is the of tabulation.)
(a) अंग (Part)
(b) आधार (Base)
(c) प्रकार (Type)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
7. तथ्यों को उनकी समानता एवं विशेषताओं के
आधार पर क्रमबद्ध करने की क्रिया है (The process of arranging information in
classes according to their resemblance or characteristics) :
(a) संकलन (Collection )
(b) विचरण (Variation)
(c) वर्गीकरण (Classification)
(d) निजीकरण (Privatisation)
8. तथ्यों या आँकड़ों का विशेषताओं या गुणों
के आधार पर किया जाने वाला वर्गीकरण कहलाता है (Elements or figures on the basis
of specialities or qualities classification is done is called):
(a) समयानुसार वर्गीकरण (Timely classification)
(b) गुणात्मक वर्गीकरण (Qualitative
classification)
(c) भौगोलिक वर्गीकरण (Geographical classification)
(d) संख्यात्मक वर्गीकरण (Quantitative classification)
9. वर्गीकरण आँकड़ों को व्यवस्थित करने की
प्रक्रिया है (Classification is the process of arranging figures ) :
(a) विभिन्न स्तम्भों में (In different columns)
(b) विभिन्न पंक्तियों में (In different rows )
(c) विभिन्न स्तम्भों व पंक्तियों में (In various
columns and rows )
(d) विभिन्न वर्गों से सम्बद्ध तथ्यों के समूहन
की ( Grouping the relation with different classes)
10. भौगोलिक वर्गीकरण का आशय आँकड़ों के वर्गीकरण
से है (Geographical classification means classification of figures) :
(a) काल के अनुसार ( According to time )
(b) स्थान के अनुसार ( According to
place)
(c) गुणों के अनुसार ( According to quality)
(d) वर्ग-अन्तरालों के अनुसार (According to class
interval)
11. एक वर्ग मध्य बिन्दु बराबर है (The
class mid point is equal to) :
(a) उच्च वर्ग सीमा तथा निम्न वर्ग सीमा के
औसत के (The average of upper class limit and lower class limit)
(b) उच्च वर्ग सीमा तथा निम्न वर्ग सीमा के गुणनफल के
(The product of the upper class limit and lower class limit)
(c) उच्च वर्ग सीमा तथा निम्न वर्ग सीमा के अनुपात के
(The ratio of the upper class limit and lower class limit)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
12. दो चरों के बारंबारता वितरण को इस नाम
से जानते हैं (The frequency distribution of two variables is known as ) :
(a) एकल विचार वितरण (Univariate distribution)
(b) द्विविचार वितरण ( Bivariate
distribution)
(c) बहुचर वितरण (Multivariate distribution)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
13. वर्गीकृत आँकड़ों में सांख्यिकी परिकलन
आधारित होता है (Statistical calculation in classified data are based on ) :
(a) प्रेक्षणों के वास्तविक मानों पर (The actual value
of observation)
(b) उच्च वर्ग सीमाओं पर (The upper class limit)
(c) निम्न वर्ग सीमाओं पर (The lower class limit)
(d) वर्ग के मध्य बिन्दुओं पर (Class mid
points)
14. अपवर्जी विधि के अन्तर्गत (Under
exclusive method) :
(a) किसी वर्ग की उच्च वर्ग सीमा को वर्ग अन्तराल
में समावेशित नहीं करते (The upper class limit of a class is excluded in the
class interval)
(b) किसी वर्ग की उच्च वर्ग सीमा को वर्ग अन्तराल में समावेशित
करते हैं (The upper class limit of a class is included in the class interval)
(c) किसी वर्ग की निम्न वर्ग सीमा को वर्ग अन्तराल में समावेशित
नहीं करते हैं (The lower class limit of a class is excluded in the class
interval)
(d) किसी वर्ग की निम्न वर्ग सीमा को वर्ग अन्तराल में समावेशित
करते हैं (The lower class limit of a class is included in the class interval)
15. परास का अर्थ है (Range is the ) :
(a) अधिकतम एवं न्यूनतम प्रेक्षणों के बीच
अन्तर (Difference between the largest and smallest observation)
(b) न्यूनतम एवं अधिकतम प्रेक्षणों के बीच विभाजन
(Division between smallest and largest observation
(c) अधिकतम एवं न्यूनतम प्रेक्षणों का औसत (Average the
largest and smallest observation)
(d) अधिकतम एवं न्यूनतम प्रेक्षणों का अनुपात ( Ratio of
the largest and smallest observation)
16. एक वर्ग की निचली और ऊपरी सीमा का अन्तर
कहलाता है (The difference between upper limit and lower limit of a class) :
(a) आवृत्ति वितरण (Frequency distribution)
(b) वर्ग - आवृत्ति (Class frequency)
(c) वर्ग अन्तराल (Class interval )
(d) वर्ग-सीमा (Class limit )
17. वर्गीकरण सूचित करता है
(Classification indicate) :
(a) समंकों की समानता (Uniformity of data)
(b) समंकों की असमानता (Disuniformity of data)
(c) दोनों (Both)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
7. आँकड़ों का प्रस्तुतीकरण - सारणियाँ
[PRESENTATION OF DATA — TABLES]
1. कॉलमों और पंक्तियों के रूप आँकड़ों की
क्रमबद्ध व्यवस्था को कहते हैं (An orderly arrangement of data in columns and
rows are called) :
(a) सारणीयन (Tabulation)
(b) वर्गीकरण (Classification)
(c) अनुसंधान ( Investigation)
(d) सहसंबंध (Corelation)
2. सारणी के प्रारूप हैं (Format of a
table is) :
(a) सारणी संख्या (Table number)
(b) शीर्षक (Title)
(c) मुख्य टिप्पणी (Head note)
(d) उपर्युक्त में से सभी (All of the
above)
3. बहुगुण सारणी में होती है (Manifold
table contains) :
(a) एक विशेषता (One characteristic)
(b) दो विशेषताएँ (Two characteristics)
(c) बहुत विशेषताएँ (Several
characteristics
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
4. जब किसी सारणी में दो तरह की सूचना प्राप्त
होती है तो वह कहलाती है (When two types of information is obtained from a
table, then it is called) :
(a) सरल सारणी (Simple Table )
(b) द्विगुण सारणी (Double Table)
(c) त्रिगुण सारणी (Treble Table)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )
5. सारणीयन का आधार है (The basis of
tabulation is) :
(a) वर्गीकरण (Classification)
(b) तालिका (Table)
(c) आँकड़ा (Data)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
6. सारणीयन की सहायता से समंकों का प्रभाव
मस्तिष्क पर होता है (The effect of data on mind through tabulation is ) :
(a) स्थायी ( Permanent)
(b) अस्थायी (Temporary)
(c) काल्पनिक (Hypothetical)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )
8. आँकड़ों का चित्रों द्वारा प्रस्तुतीकरण
[DIAGRAMMATIC PRESENTATION OF DATA]
1. आँकड़ों का चित्रमय प्रदर्शन कहलाता है
(Diagrammatic presentation of data is known as) :
(a) संकलन (Collection)
(b) व्यवस्थितीकरण (Organisation)
(c) प्रस्तुतीकरण (Presentation)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
2. किसी पाई चार्ट के केन्द्र पर कुल कोण होता
है (The total angle at the centre of a pie-chart is) :
(a) 360°
(b) 270°
(c) 180°
(d) 90°
3. आयत चित्र (Histogram is a ) :
(a) एक विमी आरेख है ( One dimensional figure)
(b) द्विविमी आरेख है (Two dimensional
figure)
(c) बहुविमी आरेख है (Multidimensional figure )
(d) त्रिविमी आरेख है (Three dimensional figure)
4. दण्ड चित्र हैं (Bar Diagram is) :
(a) सरल दण्ड चित्र (Multiple Bar Diagram)
(b) बहुगुण दण्ड चित्र (Multiple Bar Diagram)
(c) दोनों (Both)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
5. ......... चित्र गोलाकार होते हैं।
(........... diagrams are circular) :
(a) वृत्त (Pie)
(b) दण्ड (Bar)
(c) आयत ( Rectangular)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
6. निम्नलिखित चित्र को क्या कहते हैं ? (The following diagram is known as ) :
(a) आयत - चित्र (Histogram )
(b) तोरण- चित्र ( Ogive)
(c) मानचित्र (Map)
(d) पाई - चित्र (Pie-diagram)
7. आँकड़ों के चित्रीय निरूपण का उद्देश्य
है (The objective of diagrammatic representation of data is) :
(a) संघनीकरण (Condensation)
(b) संक्षिप्तीकरण (Summarization)
(c) प्रस्तुतीकरण (Presentation)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
8. द्वि-विमा चित्र भी कहलाते हैं (Two
dimentional are also known as ) :
(a) क्षेत्रफल चित्र (Area Diagrams)
(b) आवृत्ति आयत चित्र (Histogram)
(c) आवृत्ति बहुभुज (Frequency Polygon )
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )
9. एक परिवार द्वारा विभिन्न मदों पर मासिक
व्यसेय सम्बन्धित
आँकड़ों के प्रदर्शन के लिए सबसे उपयुक्त चित्र है (The most appropriate diagram
to represent the data relating to the monthly expenditure on different items by
a family is) :
(a) पाई चित्र (Pie Diagram)
(b) रेखाचित्र (Line Graph)
(c) वर्ग चित्र (Square Diagram)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )
10. चित्रों के प्रकार होते हैं (Types of
the diagrams are)
(a) दण्ड चित्र (Bar diagram)
(b) आयत चित्र (Rectangular diagram)
(c) वृत्तीय चित्र (Pie diagram)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )
11. वह ग्राफ जो संचयी आवृत्ति वितरण को दर्शाता
है (A graph of a cumulative distribution function is known as) :
(a) तोरण चित्र (Ogive)
(b) आयत चित्र (Histogram)
(c) दण्डचित्र (Bar-diagram)
(d) पाई-चित्र (Pie-diagram)
12. जब दो या दो से अधिक तथ्यों में तुलनात्मक
अध्ययन करना हो तब किस चित्र का प्रयोग किया जाता है (When comparative study is
to be done among two more than two elements then which diagram is used ?)
(a) सरल दण्ड चित्र (Simple bar diagram)
(b) वृत्तीय चित्र (Circular diagram)
(c) बहुगुणी दण्ड चित्र (Compound bar diagram)
(d) चित्रलेख (Pictogram)
13. चित्रमय प्रदर्शन का सबसे सरल रूप है (Pictogram's
presentation simplest form ) :
(a) सरल दण्ड चित्र (Simple bar diagram)
(b) वृत्तीय चित्र (Circular diagram)
(c) बहुगुणी दण्ड चित्र (Compound diagram)
(d) आयत चित्र (Rentangular diagram)
14. एक वृत्तीय चित्र में कुल अंश होते हैं
(A circular diagram have degree ?)
(a) 390
(b) 360
(c) 270
(d) 180
15. एक ऊर्ध्व दण्ड चित्र में तुलना का आधार
है (A vertical bar diagram base of comparison is)
(a) लम्बाई (Length)
(b) चौड़ाई (Breadth)
(c) ऊँचाई (Height)
(d) क्षेत्रफल (Area)
16. वृत्तीय चित्र में सभी मदों को बदल देते
हैं (In circular diagram all items are changed) :
(a) लम्बाई में (In length)
(b) रेखाओं में (In lines)
(c) वर्गों में (In squares )
(d) कोणों में (In angles)
17. ओजाइव वक्र को कहा जाता है (Orgive
circle is called as ) :
(a) सरल आवृत्ति वक्र (Simple frequency circle)
(b) संचयी आवृत्ति वक्र ( Cumulative
frequency circle)
(c) आवृत्ति आयत चित्र (Frequency rectangle diagram)
(d) वृत्तचित्र (Circular diagram)
18. दण्ड- आरेख (Bar diagram is) :
(a) एक विमी आरेख है (One dimensional diagram)
(b) द्विविम आरेख है (Two dimensional diagram)
(c) विम रहित आरेख है (Diagram with no dimension)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
9. आँकड़ों का बिन्दुरेखीय ( काल - श्रेणी एवं आवृत्ति वितरण) प्रदर्शन
[GRAPHIC (TIME SERIES AND FREQUENCY DISTRIBUTION) PRESENTATION OF DATA]
1. काल श्रेणी को प्रदर्शित करने वाला ग्राफ
कहलाता है (The graph showing time series is called) :
(a) आयत चित्र (Histogram)
(b) कालिक चित्र (Timely diagram)
(c) तोरण (Ogive)
(d) इनमें से सभी (All of these )
2. किसी ग्राफ पेपर में कितने चरण होते हैं
(How many steps are there in any graph paper ?)
(a) एक (One)
(b) दो (Two)
(c) तीन (Three)
(d) चार (Four )
3. काल श्रेणी को प्रदर्शित करने वाला ग्राफ
कहलाता है (The graph showing a time series is called)
(a) आयत चित्र (Histogram)
(b) कालिक चित्र (Historigram)
(c) तोरण (Ogive)
(d) उपर्युक्त सभी (All the above)
4. आवृत्ति वितरण के ग्राफ को कहते हैं
(Graph of frequency distribution is called........) :
(a) आयत चित्र (Histogram)
(b) माध्यिका (Median)
(c) बहुलक (Mode)
(d) माध्य (Mean)
5. आयत चित्र किस शृंखला के आवृत्ति वितरणों
का रेखाचित्रीय प्रस्तुतीकरण है? (A histogram is a graphical presentation of a
frequency distribution of a) :
(a) व्यक्तिगत श्रृंखला (individual series)
(b) खण्डित श्रृंखला (discrete series)
(c) सतग् श्रृंखला (continuous series)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
6. कृत्रिम आधार रेखा (False base line) :
(a) बिन्दुरेखीय चित्रण में आवश्यक है (Necessary in
graphical diagram)
(b) बिन्दुरेखीय चित्रण को स्पष्ट करती है
तथा आकर्षक बनाती है (Clears graphical representation and make it attractive)
(c) पाई चित्र बनाने से उपयोगी है (Useful in pie-diagram)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
7. बहुलक की गणना का आधार है (The basis
of location of mode is) :
(a) आवृत्ति आयत चित्र (Histogram)
(b) ओजाइव वक्र (Ogive Curve )
(c) आवृत्ति बहुभुज (Polygon)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
8. ग्राफ द्वारा निम्न में से किसकी गणना नहीं
हो सकती ? (Which of the following can not be calculated by graph ?)
(a) समान्तर माध्य (Arithmetic mean )
(b) मध्यिका (Median)
(c) बहुलक (Mode)
(d) उपर्युक्त सभी (All the above)
9. कृत्रिम आधार रेखा के प्रयोग से कौन-सी
असुविधाएँ दूर नहीं होतीं (With the use of false baseline which unsuitability
does not uses ?)
(a) बिन्दुरेख पत्र का व्यर्थ रह जाना (Waste of graph
paper)
(b) उच्चावचनों को स्पष्ट व प्रदर्शित कर सकना (Clear
and present)
(c) बिन्दुरेख का अप्रभावशाली होना (In effective graph
)
(d) अधिक श्रम व धन का उपयोग होना (Use of
more money and labour)
10. बिन्दुरेख बनाए जाते हैं (Graph are
made) :
(a) साधारण कागज पर (On normal paper )
(b) रंगीन कागज पर (On coloured paper)
(c) ग्राफ पेपर पर (On graph paper)
(d) उपर्युक्त सभी पर (All of these )
11. ओजाइव वक्र का दूसरा नाम है (Ogive
Curve is also called as ) :
(a) संचयी आवृत्ति वक्र ( Cumulative
frequency curve)
(b) बहुगुणी दण्ड चित्र (Compound bar diagram)
(c) आवृत्ति आयत चित्र (Frequency rectangle diagram)
(d) आवृत्ति बहुभुज (Frequency polygon)
12. एक ओजाइव वक्र की सहायता से हम ज्ञात करते
हैं (With the help of a ogive we can find out) :
(a) समान्तर माध्य (Mean)
(b) भूयिष्ठक (Mode)
(c) मध्यिका (Median)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )