झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची
PROJECT RAIL
(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
विषय- हिन्दी (कोर)
कक्षा-12th
समय- 90min.
पूर्णांक- 40
सामान्य निर्देश :-
1. इस प्रश्न-पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ हैं।
2. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
3. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2.5 अंक निर्धारित है।
5. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं।
6. सभी प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं. सही विकल्प (a, b,c,d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।
7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
26.08.2023
1. 'भक्तिन शीर्षक पाठ साहित्य की कौन-सी विद्या हैं ?
(a)
कहानी
(b)
निबंधन
(c) संस्मरणात्मक रेखाचित्र
(d)
उपन्यास
2. भक्तिन शीर्षक पाठ महादेवी वर्मा के किस रचना में संकलित हैं ?
(a) स्मृति की रेखाएँ
(b)
मेरा परिवार
(c)
पथ के साथी
(d)
इनमें से कोई नहीं
3. भक्तिन का असली नाम क्या था ?
(a)
पार्वती
(b)
सरस्वती
(c)
गौरी
(d) लक्ष्मी
4. सेवाधर्म में भक्तिन अपना मुकाबला किस भगवान से करती थी ?
(a)
शिव
(b)
कृष्ण
(c) हनुमान
(d)
राम
5. भक्तिन पाठ के आधार पर पंचायतों की क्या तस्वीर उभरती है ?
(a) पंचायतो गुंगी, लाचार और अयोग्य हैं।
(b)
वे सही न्याय करती है।
(c)
वे अपने स्वार्थो को पूरा करती हैं।
(d)
इनमें से कोई नहीं ।
6. हमारा समाज विधवा के साथ कैसा व्यवहार करता है ?
(a)
स्नेहपूर्ण
(b)
सहानुभूतिपूर्ण
(c) असम्मानपूर्ण
(d)
सम्मानपूर्ण
7. 'आत्म परिचय कविता में कवि का कैसा संदेश हैं ?
(a) मस्ती
(b)
हँसी
(c)
सुधारवाद
(d)
निष्क्रियता
8. कवि किसका भार लिए फिरता हैं ?
(a)
घर-बार का
(b)
आस-पास का
(c)
कार्यालय का
(d) जग-जीवन का
9. कवि की वाणी कैसी हैं ?
(a)
मृदुल
(b)
डणेर
(c) शीतल
(d)
उग्र
10. कवि अपने रोदन में क्या लिए फिरता हैं ?
(a) राग
(b)
रास
(c)
राज
(d)
इनमें से सभी
11. नीड़' का अर्थ हैं ?
(a)
ज्ल
(b) धोंसला
(c)
तालाब
(d)
कमल
12. 'मंजिल भी तो है दूर नहीं - यह विचार किसके मन में आ रहा हैं ?
(a)
पर्वतारोही के
(b)
सैनिक के
(c)
नाविक के
(d) पंथी के
13. 'हरिवंश राय बच्चन का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1907 ई.
(b)
1908 ई.
(c)
1907 ई.
(d)
1910 ई.
14. निबंध के समापन का संबंध है ?
(a)
प्रस्तावना
(b) उपसंहार
(c)
विस्तार
(d)
इनमें से कोई नहीं
15. भाषा की पूर्ण शक्ति का विकास ........... में होता है ।
(a)
नाटक
(b)
कहानी
(c) निबंध
(d)
रेखाचित्र
16. निबंध किस पर लिखा जाता हैं ?
(a)
घटना पर
(b)
कहानी पर
(c) विचार या भाव पर
(d) प्रसंग पर
23.09.2023
1. 'बाजार दर्शन' शीर्षक पाठ साहित्य की कौन सी विधा है ?
(a)
कहानी
(b)
नाटक
(c)
उपन्यास
(d) निबंध
2. "बाजार दर्शन' पाठ का मुख्य प्रतिपाद्य क्या है
(a) बाजार की उपयोगिता को दर्शाता
(b)
आडम्बर को दर्शाना
(c)
दिखावा को बढ़ावा देना
(d)
इनमें से कोई नहीं
3. पैसे को लेखक ने क्या माना है ?
(a)
दुश्मन
(b) पावर
(c)
मित्र
(d)
हितैषी
4. लेखक के अनुसार बाजार क्या है ?
(a)
आकर्षण का केन्द्र
(b)
दिखावा का स्थान
(c)
अंसतोष उत्पन्न करने वाला स्थान
(d) इनमें से कोई नहीं
5. पंतग' शीर्षक कविता में पंतग किसका प्रतीक है?
(a)
उत्साह का
(b)
उंमग का
(c)
ऊँचाइयों का
(d) इनमें से कोई नहीं
6. नई चमकीली साइकिल का क्या अर्थ है ?
(a)
साइकिल
(b)
साइकिल का पहिया
(c) चमकीली सूरज की किरणें
(d) इनमें से कोई नहीं
7. कौन जोर-जोर से घंटी बजाते हुए आता है ?
(a)
हेमंत ऋतु
(b) शरद ऋतु
(c)
शिशिर ऋतु
(d)
ग्रीष्म ऋतु
8. कविता में 'शरद ऋतु को किस अंलकार में दर्शाया गया ?
(a)
उपमा अंलकार
(b)
अतिशयोक्ति अलंकार
(c) मानवीकरण अंलकार
(d)
उत्प्रेक्षा अंलकार
9. कविता के बहाने किस प्रकार की रचना है ?
(a)
दोहा
(b)
चौपाई
(c) छंद मुक्त
(d)
छंद युक्त
10. कविता की तुलना किससे की गई है ?
(a)
फूल से
(b)
बच्चों से
(c)
चिड़िया से
(d) इनमें से कोई नहीं
11. कविता किसके साथ खेलती है ?
(a)
बच्चों के साथ
(b)
लोगों के साथ
(c) शब्दों के साथ
(d)
कलम के साथ
12. 'बात सीधी थी पर' कविता में किस पर विशेष जोर दिया गया है ?
(a) सरल भाषा पर
(b)
जटिल भाषा पर
(c)
सरल एवं जटिल दोनों भाषा पर
(d)
इनमें से कोई नहीं
13. जोर जबरदस्ती भाषा के प्रयोग से आखिरकार क्या हुआ ?
(a)
बात प्रभावशाली नही रही
(b)
बात में कसावट नहीं रही
(c)
अर्थ में परिवर्तन हो गया
(d) इनमें से कोई नहीं
14. 'सिल्वर वैडिंग' कहानी के कथा नायक कौन है ?
(a)
भूषण
(b)
किशन दा
(c) यशोधर बाबू
(d)
चड्ढा
15. यशोधर बाबू अपने बच्चों एवं पत्नी से क्या चाहते थे ?
(a)
पैसा
(b) सम्मान
(c)
मुक्ति
(d)
परंपराओं का पालन
16. विद्यार्थी को अभिव्यक्ति कौशल कैसे प्राप्त होता है ?
(a) नया सोचने और नया लिखने से
(b)
पुराने निबंधकारों का अनुकरण करके
(c)
लिखित निबंधों को याद करके
(d) परंपरागत विषयों पर लेख लिखकर