10th Social Science (Social Science) 1.यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
10th Social Science (Social Science) 1.यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 10 Social Science 1.
यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय वस्तुनिष्ठ
प्रश्न- 1) किसी राष्ट्र की सामूहिक पहचान को क्या कहते हैं? (a)
निरंकुशवाद (b)
राष्ट्रवाद (c)
रूढ़िवाद (d)
उदारवाद उत्तर
- (b) राष्ट्रवाद 2) वह राज्य जहां की राजनीतिक सत्ता उसकी सांस्कृतिक सत्ता से मिलकर
बनती है, उसे कहते हैं। (a)
कल्याणकारी राज्य (b)
गणराज्य (c)
राष्ट्र राज्य (d)
राजतंत्र उत्तर
- (c) राष्ट्र- राज्य 3) चार चित्रों की श्रृंखला किस कलाकार ने बनाई, जिसमें उन्होंने अपने
सपनों को संसार रचा? (a)
कार्लकैस्पर (b)
फेड्रिकसॉरयू (c)
देलाक्रोआ (d)
गिआकोमो उत्तर
-(b) फेड्रिकसॉरपू