10th Social Science (Social Science) 1.यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय

10th Social Science (Social Science) 1.यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
10th Social Science (Social Science) 1.यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 10 Social Science 1. यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय वस्तुनिष्ठ प्रश्न- 1) किसी राष्ट्र की सामूहिक पहचान को क्या कहते हैं? (a) निरंकुशवाद (b) राष्ट्रवाद (c) रूढ़िवाद (d) उदारवाद उत्तर - (b) राष्ट्रवाद 2) वह राज्य जहां की राजनीतिक सत्ता उसकी सांस्कृतिक सत्ता से मिलकर बनती है, उसे कहते हैं। (a) कल्याणकारी राज्य (b) गणराज्य (c) राष्ट्र राज्य (d) राजतंत्र उत्तर - (c) राष्ट्र- राज्य 3) चार चित्रों की श्रृंखला किस कलाकार ने बनाई, जिसमें उन्होंने अपने सपनों को संसार रचा? (a) कार्लकैस्पर (b) फेड्रिकसॉरयू (c) देलाक्रोआ (d) गिआकोमो उत्तर -(b) फेड्रिकसॉरपू