Class 11th Hindi Core PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 16.11.23

Class 11th Hindi Core PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 16.11.23

 Class 11th Hindi Core PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 16.11.23

Jharkhand Council of Educational Research And Training, Ranchi

PROJECT RAIL (REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

Subject-Core Hindi (16.11.23)

Class 11th

Maximum Marks - 40

Time Allowed - 90 min.

General Instruction :-

1) All questions are Compulsory.

2) This question paper consists of 16 questions.

3) Marks Scheme as follows :-

MCQs (10x2 = 20)                Total 20 Marks

Very Short Type (2x2=4)     Total 4 Marks

Short Type (2x3=6)              Total 6 Marks

Long Type (2x5=10)             Total 10 Marks

4) There is no negative marking for any wrong answer.

5) No students shall be allowed to leave the examination hall before the completion of the exam.

SECTION A वस्तुनिष्ठ प्रश्न 10X2=10

1. ब्राह्मण टोला के लोग शिल्पकार टोला में बैठना नहीं चाहते क्योंकि-

क) वे उन्हें श्रेष्ठ समझते हैं

ख) वे उन्हें मूर्ख समझते हैं

ग) वे शिल्पकार को नीच समझते हैं-

घ) वे उन्हें गरीब समझते हैं

2. गलता लोहा पाठ के लेखक कौन है?

क) शेखर गुप्ता

ख) शेखर जोशी

ग) नीरज गुप्ता

घ) नीरज जोशी

3. कहानी में गोपाल सिंह कौन है?

क) दुकानदार

ख) सब्जी वाला

ग) गीतकार

घ) अध्यापक

4. चंपा की पढ़ाई कहां तक हुई है?

क) अशिक्षित है

ख) पहली कक्षा तक

ग) दूसरी कक्षा तक

घ) पांचवी कक्षा तक

5. सांप सूंघ जाना का क्या अर्थ है?

क) सांप का काटना

ख) सांप का दिखाना

ग) चुप हो जाना

घ) खो जाना

6. कवि को पढ़ता देखकर चंपा क्या करती है?

क) बोलती है

ख) शोर करती है

ग) चुपचाप सुनती है

घ) फुसफुसाती है

7.'आलो अंधारि' पाठ के रचयिता कौन है ?

क) कुमारगंधर्व

ख) अनुपम मिश्रा

ग) बेबी हालदार

घ) इनमें से कोई नहीं

8. तुम गौनेजाओगी पंक्ति में गौने शब्द का क्या अर्थ है?

क) कोलकाता

ख) स्कूल

ग) गांधी जी

घ) ससुराल

9. बेबी हालदार के कितने बच्चे थे?

क) एक

ख) दो

ग) तीन

घ) पांच

10. बेबी हालदार को काम दिलवाने में किस युवक ने मदद की थी?

क) सुनील

ख) भोला

ग) उसके भाई

घ) इनमें से कोई नहीं

SECTION B अति लघु उत्तरीय प्रश्न 2X2=

11. धनराम को मोहन के किस व्यवहार पर आश्चर्य होता हैऔर क्यों?

उत्तर: मोहन के इस व्यवहार पर धनराम को आश्चर्य होता है, क्योंकि मोहन ऊंची जाति का था। एक ब्राह्मण होकर भी उसे लोहार गिरी का काम भी आता है, यह देखकर धनराम दंग रह जाता हैं ।

12. चंपा के लिए सारे शब्द किसके समान है?

उत्तर: चंपा के लिए सारे शब्द काले अक्षर के समान है।

SECTION C लघु उत्तरीय प्रश्न 2X3=6

13. कवि ने चंपा की किन विशेषताओं का उल्लेख किया है ?

उत्तर: कवि ने चंपा के भोलापन शरारती स्वभाव, मन की बात को बिना छिपाए सीधे मुंह में कहना, परिवार के साथ मिलकर रहने की भावना आदि विशेषताओं का वर्णन किया है।

14. 'आलो अंधारि' पाठ में किस लेखिका के आत्मकथा का वर्णन किया गया है?

उत्तर: आलोअंधारि पाठ में लेखिका बेबी हालदार के आत्मकथा का वर्णन किया गया है ।

SECTION D दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 2x5=10

15.टी.वी. के निजी चैनल अपनी व्यावसायिक सफलता के लिए कौन-कौन से तरीके अपनाते हैं? टी.वी. के कार्यक्रमों से उदाहरण देकर समझाइए।

उत्तर: टीवी चैनल अपनी व्यावसायिक सफलता के लिए लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने वाले कार्यक्रम दिखाते हैं | यह चैनल कई बार लोगों की आस्था को भी निशाना बनाने से नहीं चूकते हैं। इन कार्यक्रम को टुकड़ों में दिखाते हुए ऐसे मोड़ पर समाप्त करते हैं, जिससे लोगों की उत्सुकता अगले कार्यक्रम के लिए बनी रहे ।

16. इंटरनेट पत्रकारिता ने दुनिया को किस प्रकार समेट लिया है? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।

उत्तर: इंटरनेट पत्रकारिता के कारण अब दुनिया सिमट कर रह गई है, इंटरनेट की पहुंच दुनिया के कोने कोने तक हो गई है। इसकी रफ़्तार बहुत तेज है | इसका असर पत्रकारिता पर भी हुआ है । इसकी मदद से स्टूडियो में बैठा संचालक किसी भी मुद्दे पर देश विदेश से बात कर सकता है। इसकी मदद से वार्ताए, मीटिंग आयोजित की जाती है।

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare