Jharkhand
Council of Educational Research And Training, Ranchi
PROJECT
RAIL (REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
Hindi Core ( 16-11-23)
Class
12th
Maximum
Marks - 40
Time
Allowed - 90 min.
General
Instruction :-
1)
All questions are Compulsory.
2)
This question paper consists of 16 questions.
3)
Marks Scheme as follows :-
MCQs
(10x2 = 20) Total 20 Marks
Very
Short Type (2x2=4) Total 4 Marks
Short
Type (2x3=6) Total 6 Marks
Long
Type (2x5=10) Total 10 Marks
4)
There is no negative marking for any wrong answer.
5)
No students shall be allowed to leave the examination hall before the
completion of the exam.
SECTION- A(2×10=20) (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1) मोहनजोदड़ो के वास्तु कला की तुलना किस नगर के साथ की गई है?
क)
दिल्ली से
ख)
जयपुर से
ग) चंडीगढ़
घ)
बीकानेर से
2) अमलतास कितने दिनों के लिए फूलता है?
क)
2 सप्ताह
ख)
5 सप्ताह
ग)
10 दिन
घ) 15 से 20 दिन
3) क्रांति का सबसे अधिक लाभ किसे मिलता है?
क)
धनी वर्ग
ख) निम्न वर्ग
ग)
मध्यम वर्ग
घ)
छात्र वर्ग
4) उषा काल किस समय को कहते हैं?
क)
शाम
ख) प्रभात
ग)
रात्रि
घ)
संध्या
5) शिरीष के फूल साहित्य के किस विधा में लिखा हुआ है?
क)
कहानी
ख)
उपन्यास
ग) ललित निबंध
घ)
संस्मरण
6) सिंधु घाटी सभ्यता में कौन से फल उगाए जाते थे?
क)
सेब और संतरे
ख)
संतरे और केले
ग) खजूर और अंगूर
घ)
खजूर और अमरूद
7) सूर्योदय से पहले किसका जादू होता है?
क) उषा का
ख)
निशा का
ग)
दिशा का
घ)
नभ का
8) सुख किसके समान चंचल और स्थिर है?
क) मन
ख)
बादल
ग)
हवा
घ)
बिजली
9) लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी ने कवि बनने के लिए क्या बनना आवश्यक माना है?
क) फक्कड़
ख)
वाचाल
ग)
विद्वान
घ)
पंडित
10)' बहुत नीला शंख जैसे' में कौन सा अलंकार है?
क) उपमा
ख)
रूपक
ग)
अनुप्रास
घ)
अतिशयोक्ति
SECTION B अति लघु उत्तरीय प्रश्न 2X2=4
11) कालिदास को लेखक ने क्या कहा है?
उत्तर:
कालिदास को लेखक ने अनासक्त योगी कहा है | उन्होंने मेघदूत
जैसे सरस महाकाव्य की रचना की है।
12) कविता 'बादल राग में शोषक वर्ग किसे कहा गया है?
उत्तर:
कवि ने कविता के माध्यम से पूँजीपतियों को सम्बोधित किया
है । ऐसे पूंजीपति जो निम्न वर्ग के लोगों का
शोषण करते हैं, उन्हें कवि ने शोषक वर्ग कहा है।
SECTION C लघु उत्तरीय प्रश्न 2X3=6
13) खुदाई के दौरान मोहनजोदड़ो से क्या-क्या मिला?
उत्तर:
मोहनजोदडो से निकली वस्तुओं की पंजीकृत संख्या पचास हजार
है। गेंहू, तांबा और कांसे के बर्तन, मुहरे , वाद्य यंत्र, चाक पर बने मटके, चौपड़
की गोटियाँ, दीये, माप-तौल के पत्थर, तांबे का शीशा, मिट्टी की बैलगाड़ी,दो
पाटों वाली चक्की, मिट्टी के कंगन, मनकों वाले पत्थर के हार प्रमुख है।
14) अपने परिवेश के उपमानों का प्रयोग करते हुए सूर्योदय और सूर्यास्त
का शब्द चित्र कीजिए ।
उत्तर:
प्रातः कालीन सूर्य उदित हो रहा है जो ऐसा लगता हैं मानो अपने सुनहरे वस्त्र की
रोशनी से आकाश और धरती दोनों को भर देता है। सभी अपने दिन की शुरुआत करते है।
धीरे-धीरे दिन आगे बढ़ता है सूर्यास्त के समय जैसे हम अपनी पोशाक बदल के सोने जाते
है वैसे ही सूर्य हल्की लाल पोशाक पहनकर सोने के लिए तैयार हो जाता है। उसे देख
सभी अपने दैनिक कार्य समाप्त कर सोने की तैयारी करने लगते है।
SECTION D दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 2x5=10
15) निम्न गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दें;
फैशन
विद्यार्थियों के लिए महंगा सौदा है । वह घर वालों के लिए समस्या बन जाते हैं।
अध्यापक उन्हें सिर दर्द समझते हैं। समाज जो उन्हें भावी भारत समझता है उसकी आशाएं
निराधार हो जाती है, क्योंकि बचपन की चंचलता के कारण सस्ती भावना में भटक कर वह
अपने बहुमूल्य उद्देश्य विद्या' को भूल जाते हैं। हमारी वेशभूषा का अच्छा या बुरा
प्रभाव दूसरों की अपेक्षा हम पर अधिक पड़ता है। अंग्रेजी के प्रसिद्ध विचारकऔर
लेखक एमरसन का कहना है कि सौम्य वेश से जो आत्माशांति मिलती है, वह धर्म से भी
नहीं मिलती। सौम्य वेशधारी छात्रअपने मार्ग से भटकता नहीं है। उसका ध्यान केवलऔर
केवल लक्ष्य पर केंद्रित रहता है और ऐसे ही लोगों की आज जरूरत है, ताकि हमारा देश
उन्नति की ओर निरंतर अग्रसर रहे।
क) विद्यार्थी का बहुमूल्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर
: विद्या प्राप्त करना
ख) आत्म शांति किस प्रकार मिल सकती है ?
उत्तर:
सौम्य वेश भूषा से
ग)' बुरा प्रभाव' में बुरा किस प्रकार का विशेषण है?
उत्तर:
गुणवाचक
घ) "भौतिक" शब्द में मूल शब्द तथा प्रत्यय बताएं।
उत्तर:
मूल शब्द - भूत
प्रत्यय - इक
ड.) गद्यांश के लिए एक उपयुक्त शीर्षक बताएं।
उत्तर:
वेशभूषा, फैशन और छात्र,
16) निम्न पद्द्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दें;
तोड़
मत विश्वास की दीवार पगले !
फिर
नहीं बन सकेगी ।
ठीक
है, दीवार बड़ा है मनोरथ की
किंतु
बकरी बाड़ को खाकर बचेगी ?
स्वार्थ
के रथ पर चढो मत, रोक दो गति
इस
तरह इंसान की दुनिया चलेगी ?
चल
रही है जिंदगी विश्वास बल से ।
क) कवि ने किसे नहीं तोड़ने के लिए कहा है ?
उत्तर:
किसी के विश्वास को
ख) इंसान की दुनिया कैसे चलती है ?
उत्तर:
एक दूसरे पर विश्वास से अथवा स्वार्थ छोड़ने से
ग) कविता में किस बुराई से बचने के लिए कहा जा रहा है?
उत्तर:
स्वार्थ
घ) विश्वास शब्द के लिए दो पर्यायवाची शब्द लिखें ।
उत्तर:
भरोसा, निष्ठा
ड.) पद्द्यांश के लिए एक उपयुक्त शीर्षक बताएं ।
उत्तर: विश्वास