Geography Short Mock Test-4
Class -12th
Full Marks - 25
Time - 45 Minute
Date:-02.01.2024
खंड-A
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1X16 = 16 अंक
01. भारत में पहली जनगणना कब की गयी थी ?
(A)
1772 ई में
(B) 1872 ई० में'
(c)
1901 ई० में
(D)
1921 ई० में
02. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या कितनी है?
(A)
102.8 करोड़
(B)
128.7 करोड़
(C)
118.2 करोड़
(D) 121.02 करोड़
03. भारत में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन है?
(A) बिहार
(B)
पश्चिम बंगाल
(C)
उत्तरप्रदेश
(D)
राजस्थान
04. भारत का विशालतम भाषायी समूह निम्न में कौन है?
(A)
चीनी-तिब्बती
(B) भारतीय-आर्य
(C)
ऑस्ट्रिक
(D)
द्रबिड़
05. 2011 के अनुसार भारत में प्रतिवर्ग किलोमीटर जनसंख्या का औसत घनत्व
कितना है?
(A)
283
(B)
324
(C) 382
(D)
482
06. "बेटी बचाओ बेटी पढाओ "अभियान की शुरुआत कब हुई
(A) 2015 ई० में
(B)
2016 ई० में
(C)
2017 ई० में
(D)
2018 ई० में
07. भारत की कुल कार्यशील (श्रमजीवी) जनसंख्या कितना प्रतिशत भाग प्राथमिक (कृषि) सेक्टर में संलग्न है?
(A)
45.8%
(B)
41.6%
(C) 54.6%
(D)
50%.
08. निम्न में से कौन सा नगर नदी तट पर अवस्थित नहीं है?
(A)
आगरा
(B) भोपाल
(C)
पटना
(D)
कोलकाता
09. किसी झील के किनारे बसा गांव किस प्रतिरूप में आयेगा ?
(A)
रेखीय
(B) वृत्ताकार
(C)
नाभिक
(D)
तारा
10. 'मेगानगर' की जनसंख्या कितनी होती है ?
(A)
10 लाख से कम
(B)
10 लाख से अधिक
(C)
50 लाख से कम
(D) 50 लाख से अधिक
11. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कितनी आबादी गांवों में निवास
करती है?
(A)
50.4%
(B)
62.8%
(C) 68.2%
(D)
64%
12. निम्न में कौन सा भू-उपयोग संवर्ग नहीं है ?
(A)
परती भूमि
(B) सीमांत भूमि
(C)
निवल बोया क्षेत्र
(D)
कृषि योग्य व्यर्थ भूमि
13. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन सी फसल नहीं बोई जाती-
(A)
रागी
(B)
मूंगफली
(C)
ज्वार
(D) गन्ना
14. भूमिंग कृषि कहाँ की जाती है?
(A)
उत्तर प्रदेश
(B)
पंजाब
(C)
बिहार
(D) असम
15. चावल का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?
(A)
बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C)
उड़ीसा
(D)
आन्ध्रप्रदेश
16. 'रबी' फसल ऋतु की समय-अवधि क्या है ?
(A) अक्टूबर से मार्च
(B)
जून से सितम्बर
(C)
अप्रेल से जून
(D)
इनमें से कोई नहीं
खण्ड - B लघुउत्तरीय प्रश्न 2x2 = 4 अंक
17. भारत में जनसंख्या वृद्धि के प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर
- भारत में जनसंख्या वृद्धि के प्रमुख कारण निम्न है -
(1)
गर्म जलवायु
(2)
अकाल - महामारियों पर नियंत्रण
(3)
चिकित्सा सुविधा का विकास
(4)
जन्मदर में वृद्धि एवं मृत्यु दर में कमी
(5)
सरकार की नरम नीति
(6)
धार्मिक एवं सामाजिक कारण.इत्यादि
18. ग्रामीण बस्तियों के विभिन्न प्रतिरूपों के नाम लिखें।
उत्तर
- ग्रामीण बस्तियों के प्रमुख प्रतिरूप निम्न हैं-
(1)
रैखिक प्रतिरूप
(2)
चौकपट्टी प्रतिरूप
(3)
तारा प्रतिरूप
(4)
वृत्ताकार प्रतिरूप
(5)
'T' या 'Y' आकार के प्रतिरूप
(6)
दोहरे ग्राम
(7)
अनियमित प्रविरूप
खण्ड - C दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 1x5 = 5 अंक
19. चावल अथवा कपास उत्पादन के लिए आवश्यक अनुकूल दशाओ का वर्णन करें।
उत्तर
- चावल उत्पादन
के लिए आवश्यक अनुकूल दशाएँ निम्न
है-
(1)
तापमान - 21°-27°C उपयुक्त है।
(2)
वर्षा - 125 से 200 cm कम वर्षा होने पर सिंचाई आवश्यक है
(3)
भूमि - समतल होना चाहिये ।
(4)
मिट्टी - उपजाऊ जलोढ़ या चिकनी मिट्टी
(5)
मजदूर - सस्ते एवं पर्याप्त होने चाहिये।
(6)
अन्य कारक - उन्नत बीज, ऊर्वरक, कीटनाशक दवाएँ, पूंजी, सिंचाई, परिवहन की सुविधा आदि।
अथवा
⇒ कपास
उत्पादन के लिए आवश्यक अनुकूल दशाएँ निम्न है-
(1)
तापमान 20°-30°C उपर्युक्त है।
⇒
साल में कम से कम 200 दिन पाला रहित
होने चाहिये।
⇒ पकते समय तेज धूप होना चाहिये।
(2)
वर्षा 50-100 cm उपयुक्त है।
(3)
भूमि - समतल होना चाहिये
(4)
मिट्टी - उपजाऊ काली मिट्टी सर्वोत्तम है।
(5)
मजदूर - सस्ते एवं पर्याप्त होने चाहिये
(1) अन्य कारक - उन्नत बीज, ऊर्वरक, कीटनाशक दवाएँ, सिंचाई सुविधा, पूंजी, परिवहन सुविधा होनी चाहिये।
Click Here👇👇