Class 11th Economics PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 06.07.2024

Class 11th Economics PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 06.07.2024

Class 11th  Economics PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 06.07.2024

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

GENERAL SCHOOL

06.07.24

विषय - Economics ; 

समय 90 मिनट

कक्षा-11 ; पूर्णांक -40

सामान्य निर्देश :-

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14, और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

SECTION - A (2x10=20) (Objective Question)

1. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (कोपरा) का संशोधन कब हुआ था?

a) 2018

b) 1986

c) 2019

d) 1989

2. इनमें से कौन प्राकृतिक उत्पाद है?

a) कपड़ा

b) गेहूं का आटा

c) कपास

d) टोमेटो सॉस

3. सार्वजनिक और निजी क्षेत्र किस आधार पर विभाजित हैं?

a) रोजगार की शर्तें

b) आर्थिक गतिविधियों के विभाजन

c) उद्यमों के स्वामित्व

d) उद्यम में नियोजित श्रमिकों की संख्या

4. किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र के नाम से जाना जाता है?

a) प्राथमिक

b) द्वितीय

c) तृतीय

d) इनमें से कोई नहीं

5. मानव विकास रिपोर्ट किसके द्वारा पेश की जाती है?

a) यू.एन.डी.पी

b) एम. एन. डी. पी

c) यू. एन. डी. सी

d) यू. एम. डी. पी

6. मुद्रा, बैंकिंग, संचार जैसे मामले किस सूची में रखे गए हैं?

a) संघ सूची

b) राज्य सूची

c) समवर्ती सूची

d) सभी

7. जिस देश की प्रति व्यक्ति आय अधिक हो वह क्या कहलाता है?

a) विकसित देश

b) विकासशील देश

c) अर्ध विकसित देश

d) इनमें से कोई नहीं

8. उपभोक्ता आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?

a) 1950

b) 1960

c) 1951

d) 1965

9. हॉलमार्क लोगो को किस वस्तु पर लगाया जाता है?

a) सोने का आभूषण

b) खाद्य वस्तुएं

c) पेट्रोलियम पदार्थ

d) इनमें से कोई नहीं

10. द्वितीय क्षेत्र को क्षेत्र भी कहा जाता है।

a) सेवा

b) औद्योगिक

c) कृषि क्षेत्र

d) सहायक क्षेत्र

SECTION - B (2x2=4) (Very Short Answer Question)

11. बेरोजगारी क्या है?

उत्तर :- जब किसी व्यक्ति को उसकी योग्यता, क्षमता और इच्छा के अनुसार काम ना मिले तो उसे हम बेरोजगारी कहते हैं।

12. बहुराष्ट्रीय कंपनियां किसे कहते हैं?

उत्तर:- बहुराष्ट्रीय कंपनियां वह है जो एक से अधिक देशों में उत्पादन पर स्वामित्व या नियंत्रण रखती है।

SECTION - C (2x3=6) (Short Answer Question)

13. ऋण के औपचारिक और अनौपचारिक स्रोत के बीच अंतर स्पष्ट करें।

उत्तर :- औपचारिक एवं अनौपचारिक स्तोत्र में निम्नलिखित अंतर है-

1. ऋण के औपचारिक स्रोतः- सरकार द्वारा नियंत्रितः इसके अंतर्गत ऋण के वे स्रोत शामिल होते हैं जो सरकार द्वारा पंजीकृत होते हैं। इन्हें सरकारी नियमों तथा विनियमो का पालन करना पड़ता है। जैसेः बैंक एवं सहकारी समितियां।

2. ऋण के अनौपचारिक स्रोत :- अनौपचारिक क्षेत्र में ऐसा कोई संगठन नहीं है जो ऋण दाताओं की ऋण क्रियाओं का निरीक्षण करता हो। इसका एकमात्र उद्देश्य लाभ कमाना है। यह औपचारिक स्रोतों की अपेक्षा अधिक ब्याज लेते हैं।

14. उदारीकरण क्या है?

सरकार द्वारा प्रतिबंधों को हटाने की प्रक्रिया को उदारीकरण कहा जाता है। उदारीकरण विकास विक के हर क्षेत्र में लागू की जा सकती है। इसे औद्योगिक विकास सार्वजनिक लाभ की भावनाओं को ध्यान में रखकर अपनाया जाता है।

SECTION-D (2x5=10) (Long Answer Question)

15. वैश्वीकरण क्या है? भारत में वैश्वीकरण के प्रभावों को लिखें।

उत्तर वैश्वीकरण वह प्रक्रिया है, जिसके द्वारा संपूर्ण विश्व एकल बाजार बन जाता है। इसे ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा विदेशी निवेश और विदेशी व्यापार के माध्यम से विभिन्न देशों के बीच तीव्र एकीकरण या परस्पर संबंध के रूप में परिभाषित किया जा सकता है:

वैश्वीकरण और उत्पादकों-स्थानीय। एवं विदेशी दोनों, के बीच वृहतर प्रतिस्पर्धा से उपभोक्ताओं, विशेषकर शहरी क्षेत्र में धनी वर्ग के उपभोक्ताओं को लाभ हुआ है।

देश के बाहर के उत्पादक भारत में अपने वस्तुओं एवं सेवाओं का उत्पादन और बिक्री कर सकते हैं।

हम भी अन्य देशों में अपने वस्तुओं एवं सेवाओं का उत्पादन और बिक्री कर सकते हैं।

श्रमिक भी एक देश से दूसरे देश आवागमन कर सकते हैं।

विश्व के विभिन्न देशों के बीच श्रम का मुक्त प्रवाह।

वर्ष 1991 में नई आर्थिक नीति के लागू होने के बाद भारत में वैश्वीकरण को प्रोत्साहन मिला।

16. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (COPRA) 1986 द्वारा प्रदान किए गए मुख्य अधिकारों को लिखें।

उत्तर :- भारत में उपभोक्ता सुरक्षा कानून 24 दिसंबर 1986 को भारतीय संसद के द्वारा पारित किया गया जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को कई प्रकार के अधिकार दिए गए जो निम्न हैः-

(i) चुनने का अधिकार- उपभोक्ता विभिन्न वस्तुओं की जांच परख कर खरीदने हेतु स्वतंत्र है वे किसी भी वस्तु का चुनाव कर सकते हैं।

(ii) सूचना का अधिकार- उपभोक्ता सूचना के अधिकार के अंतर्गत वस्तुओं की गुणवत्ता, मात्रा, एवं शुद्धता का स्तर और मूल्य की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

(iii) सुरक्षा का अधिकार- उपभोक्ताओं को यह अधिकार है कि वे उन वस्तुओं के बिक्री से अपना बचाव कर सकते हैं जो उनके जीवन और संपत्ति के लिए खतरनाक है।

(iv) शिकायतें निपटाने का अधिकार- उपभोक्ताओं के शोषण एवं अनुचित व्यापारिक क्रियाओं के विरुद्ध निदान और शिकायतों को सही प्रकार से निपटाए जाने का अधिकार प्राप्त है।

(v) सुनवाई का अधिकार- भारत में लगभग 700 से अधिक उपभोक्ता शिकायत केंद्र में से जुड़े शिकायतों का निवारण किया जाता है। हैं, जहां उपभोक्ता के हितों

(vi) उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार-1986 के कानून में प्रावधान है कि उपभोक्ताओं को शिक्षित एवं जागरूक हैं। करने के लिए अधिकार दिए गए है

इस प्रकार से उपभोक्ता सुरक्षा कानून 1986 में उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार के अधिकार दिए गए हैं जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को बहुत हद तक सुरक्षा प्रदान हो रहा है

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.