Class 11 Hindi Core आरोह भाग-1 काव्य-खंड पाठ - 2. मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई
Class 11 Hindi Core आरोह भाग-1 काव्य-खंड पाठ - 2. मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 11 Hindi Core आरोह भाग -1 काव्य-खंड पाठ - 2 . मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई - मीराबाई जीवन-सह-साहित्यिक परिचय नाम- मीराबाई जन्म- सन् 1498 निधन- सन् 1546 जन्म स्थान- राजस्थान के मारवाड़ रियासत के कुड़की गाँव में पिता का नाम- राठौर रतन सिंह माता का नाम- वीर कुमारी पितामह का नाम- राव दूदा प्रपितामह- राव जोधा जी पति का नाम- कुँवर भोजराज (राणा सांगा के पुत्र)