झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची
(Jharkhand Council of Educational Research and Training,
Ranchi)
PROJECT RAIL (GENERAL
SCHOOL) 30.11.2024
(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
Subject- Economics
कक्षा- 12,
समय - 90 मिनट, पूर्णांक-
40
सामान्य निर्देश :-
1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
2. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।
3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न
के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5
अंक निर्धारित हैं।
4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।
5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए है,
सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना हैं।
6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13
से 14 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना
है।
7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को
परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
SECTION-A (2 X 10 = 20) (Objective Question)
1. कुल धारणा के अनुसार फर्म के सन्तुलन के लिए
आवश्यक है...?
(a) TR-TC
(b) TC, TR को नीचे से काटे
(c) TR तथा TC में अधिकतम अन्तर
(d) इनमें से कोई नहीं
2. पूर्ण प्रतियोगिता की स्थिति में AR तथा
MR में क्या संबंध होता है ?
(a) AR > MR
(b) AR - MR
(c) AR = MR
(d) इनमें कोई नहीं
3. निम्नलिखित में किस बाजार दशा में सीमान्त
आगम शून्य या ऋणात्मक हो सकता है ?
(a) एकाधिकार
(b) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(c) a और b दोनों
(d) पूर्ण प्रतियोगिता
4. एक वस्तु की 5 इकाइयों बेचने पर कुल आगम रू०
100 है। 6 इकाइयों बेचने पर सीमान्त आगम रू० 8 है । 6 इकाइयों किस कीमत पर बेची जाती है ?
(a) रू० 28 प्रति इकाई
(b) रू० 20 प्रति इकाई
(c) रू० 18 प्रति इकाई
(d) रु० 12 प्रति इकाई
5. निम्नलिखित में से कौन सा बाजार वास्तविक जीवन
में मौजूद है ?
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
(c) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(d) इनमें से कोई नहीं
6. किस बाजार में एक फर्म
कीमत निर्धारक होता है ?
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) अपूर्ण प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं
7. अत्यधिक मांग के कारण कौन-सी समस्या उत्पन्न
होती है ?
(a) मुद्रास्फिति
(b) मुद्राविस्फीति
(c) मंदी की दशा
(d) इनमें से कोई नहीं
8. भारत का वित्तीय वर्ष है.....
(a) 1 अप्रैल से 31 मार्च
(b) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर
(c) 1 अक्टूबर 30 सितम्बर
(d) इनमें से कोई नहीं
9. निम्न में से कौन अप्रत्यक्ष कर है ?
(a) आयकर
(b) सम्पत्ति कर
(c) उत्पादन शुल्क
(d) उपहार कर
10 बजट प्राप्तियों के संघटक निम्नलिखित में कौन
है ?
(a) राजस्व प्राप्तियों
(b) पूंजीगत प्राप्तियों
(c) दोनों a तथा b
(d) इनमें से कोई नहीं
Section-B (2 x 2=04) Very Short Question
11. बाजार संतुलन से आप क्या समझते है ?
उत्तर - जब बाजार की मांग वक्र तथा पूर्ति वक्र
दोनों संतुलन में होती है तो उसे बाजार संतुलन कहते है।
12. किस बाजार में वस्तुएँ समरूप होती है ?
उत्तर - पूर्ण प्रतयोगिता की बाजार में वस्तुएँ
समरूप होती है।
Section-C (2 x 3 = 06) Short Question
13. कर की विशेषताएँ
क्या है ?
उत्तर - कर की निम्नलिखित विशेषताएँ है:
1. कर
एक अनिवार्य भुगतान है
2. कर से होने वाली आय का उपयोग समान्य हित के लिए किया जाता है।
3. सरकार
करदाता को कर के बदले कोई विशेष लाभ नहीं प्रदान करती है।
14. राजस्व व्यय
एवं पूंजीगत व्यय में अन्तर बताओ ?
उत्तर - राजस्व व्यय और पूंजीगत व्यय में निम्न
अन्तर है:-
राजस्व व्यय |
पूजीगत व्यय |
(1)
राजस्व व्यय से सरकारी परिसम्पत्तियों का निर्माण नहीं होता है |
(1)
पूजीगत व्यय से सरकारी परिसम्पतियों का निर्माण होता है। |
(2)
इससे सरकार के दायित्व में कमी नहीं आती है |
(2)
इससे सरकार के दायित्व कम हो जाता है। |
(3)
यह गैर विकासात्मक श्रेणी में आता है |
(3)
यह विकासात्मक श्रेणी में आता है। |
Section- D (2 x 5 = 10) Long Type Question
15. सरकारी बजट
के महत्त्व को लिखें ?
उत्तर - सरकारी बजट का निम्नलिखित महत्व है-
1. सरकारी
बजट से न केवल विकास प्रभावित होता है बल्कि विकास की दिशा भी बजट से निर्धारित होती
है।
2. उप्तादन
वृद्धि में भी बजट की भुमिका उत्त्यत महत्वपूर्ण है बजट में राहत द्वारा दिए गए करोपण
संबद्ध क्षेत्र और शुल्क में राहत द्वारा दिए गए प्रोत्साहन उत्पादन में वृद्धि सहायक
होती है।
3. देश
के आर्थिक एवं समाजिक विकास को गति देना।
4. धन
और आय की असमानताओ को कम करता है।
16. एक वस्तु
की कीमत रू० 8 प्रति इकाई है और उसकी पूर्ति मात्रा 200 इकाई है। इसकी पूर्ति लोंच
1.5 है। यदि कीमत बढ़कर रू० 10 प्रति इकाई हो जाती है तो नई कीमत पर इसकी पूर्ति की
मात्रा ज्ञात करें ?
उत्तर –
आरंभिक
कीमत
(P) = 8 रु.
आरंभिक
मात्रा
(S) = 200
ES = 1.5
नई
कीमत (P1) = 10
नई
मात्रा (S1) = ?
मूल्य
में परिवर्तन (ΔP)
= P1 – P = 10 – 8 = 2 रु.
मात्रा
में परिवर्तन (ΔS)
= S1 – S = S1 – 200
`E_s=\frac{\Delta S}{\Delta P}\times\frac PS`
`1.5=\frac{S_1-200}2\times\frac8{200}`
`1.5=\frac{8S_1-1600}{400}`
`\frac{15}{10}\left(400\right)=8S_1-1600`
600 = 8S1 – 1600
8S1 = 600 + 1600
8S1 = 2200
`S_1=\frac{2200}8=275` इकाई।
Click Here👇👇