Class 11th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 06.01.25

Class 11th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 06.01.25

Class 11th  History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 06.01.25

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची

(Jharkhand Council of Educational Research and Training, Ranchi)

PROJECT RAIL (GENERAL SCHOOL) 06.01.2025

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

विषय इतिहास

कक्षा- 11, समय - 90 मिनट, पूर्णांक- 40

सामान्य निर्देश :-

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित हैं।

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना हैं।

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

SECTION - A (10x2=20) वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Question)

1. 12वीं सदी आते-आते जापान की असली सत्ता किसके हाथों में आ गई

(a) शोगुन

(b) दैम्यो

(c) सामुराई

(d) सम्राट

2. मेजी पुनर्स्थापना कब हुई

(a) 1667-68

(b) 1767-68

(c) 1867-68

(d) 1967-68

3. नाभिकीय बम कहां गिराये गए

(a) हिरोशिमा

(b) टोक्यो

(c) योकोहामा

(d) ओसाका

4. 1964 में ओलंपिक खेल कहां हुए

(a) चीन

(b) जापान

(c) ताइवान

(d) दक्षिण कोरिया

5. विश्व की तीसरी सबसे लंबी नदी कौन है

(a) हुआंग हे

(b) पर्ल

(c) अमेजन

(d) यांगत्सी

6. पहला अफीम युद्ध किसके बीच में हुआ?

(a) चीन इंग्लैंड

(b) चीन अमेरिका

(c) चीन फ्रांस

(d) चीन जापान

7. आधुनिक चीन का संस्थापक किसे माना जाता है

(a) माओ त्से तुंग

(b) सनयात सेन

(c) जियांग जेमिन

(d) शी जिनपिंग

8. 'पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना' की सरकार कब कायम हुई

(a) 1911

(b) 1921

(c) 1949

(d) 1953

9. चियांग काई शेक ने चीनी गणतंत्र की स्थापना कहां की

(a) चीन

(b) जापान

(c) कोरिया

(d) ताइवान

10. जोसोन वंश का शासन कहां था

(a) चीन

(b) जापान

(c) ताइवान

(d) कोरिया

SECTION - B (2x2=4) अति लघु उत्तरीय प्रश्न (Very Short Answer Question)

11. सामुराई कौन थे

उत्तर - जापान का योद्धा वर्ग

12. मंचू साम्राज्य को कब समाप्त किया गया

उत्तर - 1911ई०

SECTION-C (2x3=6) ) लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Question)

13. ताइवान में लोकतंत्र कैसे शुरू हुआ ?

उत्तर - 1975 में चियांग की मौत। 1987 में फौजी कानून की समाप्ति। विरोधी दलों को कानूनी इजाजत। पहला स्वतंत्र मतदान।

14. कोरिया में आधुनिकीकरण की शुरुआत कैसे हुई?

उत्तर - 1910 में कोरिया पर जापान का कब्जा, जोसोन राजवंश समाप्त। कोरियाई लोगों द्वारा जापानी औपनिवेशिक शासन का विरोध । 1945 में जापानी औपनिवेशिक शासन समाप्त। 1948 में उत्तर व दक्षिण कोरिया में अलग-अलग सरकारें स्थापित

SECTION - D (2x5=10) दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Question)

15. ‌द्वितीय विश्व युद्ध में हार के बाद एक वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में जापान की वापसी कैसे हुई?

उत्तर हिरोशिमा-नागासाकी में नाभिकीय बम से विध्वंस। जापान का विसैन्यीकरण और नया संविधान। कृषि सुधार, व्यापारिक संगठनों का पुनर्गठन एवं बड़ी कंपनियों का एकाधिकार खत्म। सरकार, नौकरशाही और उ‌द्योगों के बीच करीबी रिश्ता। अमेरिकी समर्थन, कोरिया और वियतनाम जंग से लाभ। 1964 में टोक्यो ओलंपिक एवं बुलेट ट्रेन का परिचालन शुरू

16. चीनी गणतंत्र की स्थापना का वर्णन करें

उत्तर - 1911 में मंचू साम्राज्य समाप्त। सनयात सेन के नेतृत्व में गणतंत्र की स्थापना। उनके तीन मशहूर सिद्धांत राष्ट्रवाद, साम्राज्यवाद की समाप्ति और समाजवाद। असमानता हटाना, गरीबी कम करना, लेखन में एक ही भाषा का प्रयोग आदि सुधारों की वकालत

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare