TNA Sample Question Paper CENTA TQ-2025 Sample
Question Paper Hindi CENTA TQ-2025 Section
1: Subject Expertise 1) निम्नलिखित वाक्य का शुद्ध रूप पहचानिये "आपको
अपने शिक्षक के निर्देशों में पालन लेना चाहिए।" A)
आपको अपने शिक्षक के निर्देशों को पालना चाहिए। B) आपको अपने शिक्षक के निर्देशों का पालन करना चाहिए। C)
आपको अपने शिक्षक के निर्देशों की पालन करनी चाहिए। D)
आपको अपने शिक्षक के निर्देशों के पालन करना चाहिए। 2) निम्नलिखित में से किस विकल्प में 'रूपक' का उपयोग हो रहा है? A)
संसार की समर स्थली में धीरता धारण करो। B) मैं दुःख के सागर में डूब रहा हूँ। C)
मेरे पास सांस लेने का भी समय नहीं है। D)
मुदित महापति मंदिर आये। 3) पिछले सप्ताह मैं अपने दोस्त के साथ एक संगीत के कार्यक्रम में गया
था। गायक की इतनी ख़राब आवाज़
सुन करः (1)
मेरा सिर दर्द करने लगा। और मैं मौका मिलते ही (2)
कार्यक्रम छोड़ कर बाहर आ गया। निम्नलिखित
में से कौन सी अतिशयोक्ति रेखांकित वाक्यांशों का स्थान ले सकती हैं? A)
(1) मैं मदद के लिए चीखने लगा (2) दुम दबा कर भाग आया B) (1) मेरा सिर फटने लगा (2) दुम दबा कर भाग आया C)
(1) मुझे सिर पर हथौड़ा पड़ने जैसा महसूस हुआ …