Class 11 Hindi Core Jac Board 2025 Answer key झारखण्ड
अधिविद्य परिषद् CLASS-XI E ΧΑΜΙΝΑΤΙΟΝ ,
20.05. 2025 HINDI
- A (CORE) (MCQ Type) (Paper-I) Group
- A खंड
- 'क' अपठित बोध) अपठित
गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या (1-4) के सही विकल्प का चयन कीजिए प्रकृति
ईश्वर की देन है। प्रकृति और मनुष्य आदिकाल से ही एक-दूसरे पर आश्रित रहे हैं। प्रकृति
ने ही मनुष्य को संरक्षण प्रदान किया। वह प्रकृति की सुरम्य गोद में पला, बढ़ा और इसी
पर आश्रित हो गया। आदिकाल से ही मनुष्य के जीवन में वन अत्यंत महत्त्वपूर्ण रहे हैं।
परंतु ज्यों-ज्यों सभ्यता का विकास हुआ, त्यों-त्यों मनुष्य ने अपनी आवश्यकताओं एवं
सुख-सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए इनका दोहन करना शुरू कर दिया । इस प्रकार बनों
की लगातार कटाई होती गई, जिससे आज पर्यावरण प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है । प्रकृति का संतुलन बिगाड़ने की दिशा में मनुष्य पिछले
दो-तीन सौ वर्षों के दौरान इतना अधिक आगे बढ़ चुका है कि अब पीछे हटना असंभव सा
लगता है। जिस गति से हम विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक संतुलन बिगाड़ते जा रहे
हैं। 1 .
प्रकृति किसकी देन है ? (A) ईश्वर की (B) मनुष्य की (C) फकीर की (D) इनमें से कोई नहीं …