झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची
PROJECT RAIL (04.08.2025) GENERAL SCHOOL
कक्षा – 11 विषय - हिंदी (ELECTIVE)
समय-1 घण्टा
पूर्णांक
-20
सामान्य
निर्देश :
1.
इस प्रश्न-पत्र में कुल 12 प्रश्न हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
2.
प्रश्न के प्रकार एवं अंक :
प्रश्न
1 से 6 - वस्तुनिष्ठ प्रश्न 6x1=6
प्रश्न
7 से 10 - लघु उत्तरीय प्रश्न 4x2 = 8
प्रश्न
11 एवं 12 - दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 2x3=6
3.
प्रश्न संख्या 1 से 6 बहुविकल्पीय प्रकार के हैं। 6 बहुविकल्पीय प्रश्नों में से 2
प्रश्न योग्यता आधारित प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है। बहुविकल्पीय प्रकार
के प्रश्न 1 से 6 के लिए चार विकल्प दिए गए है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर
उत्तर पुस्तिका में लिखना हैं।
4.
परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति
नहीं होगी।
SECTION - A (6x1=6) (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. ईदगाह कहानी में हामिद के पिता का नाम क्या है?
(A)
मोहम्मद
(B)
दिलशाद
(C) आबिद
(D)
साबिर
2. सिद्धेश्वरी के बड़े लड़के रामचंद्र की आयु कितनी है ?
(A) 21 वर्ष
(B)
18 वर्ष
(C)
6 वर्ष
(D)
10 वर्ष
3. भव्य पुरुष ने कैसे वस्त्र पहन रखे थे?
(A)
सूती वस्त्र
(B)
गेरुआ वस्त्र
(C) रेशमी वस्त्र
(D)
A और B दोनों
4. गूंगे को किसने पाला था?
(A)
चाचा-चाची ने
(B)
ताऊ - ताई ने
(C)
मौस मौसी ने
(D) बुआ
- फूफा ने
5. कबीर किस काल के कवि हैं ?
(A)
रीतिकाल
(B)
आदिकाल
(C) भक्तिकाल
(D)
आधुनिक काल
6. सूरदास
के गुरु का नाम क्या था?
(A)
बिटूनाथ
(B) वल्लभाचार्य
(C)
गोविन्द स्वामी
(D)
रामानंद
SECTION - B (4x2=8) (लघु उत्तरीय प्रश्न)
7. गंगाजल चितकबरा क्यों लगता है?
उत्तर - गंगाजल पर कहीं पेड़ों
की छाया है है और कही सूर्य की लाल किरणें हैं। इससे वह चितकबरा लग रहा है।
8. हुसैन का पूरा नाम बताते हुए उनके जन्म एवं मृत्यु के बारे में संक्षेप
में लिखिए?
उत्तर - हुसैन का पूरा नाम मकबूल फिदा हुसैन है । उनका जन्म 17 सितंबर 1915
ईस्वी में शोलापुर महाराष्ट्र में हुआ। 9 जून 2011 ईस्वी को लंदन में उनकी मृत्यु
हो गई।
9. किस पुस्तक में सांपों को वश में करने का मंत्र शरत को मिला था?
उत्तर - पिताजी की संग्रहालय की पुस्तक 'संसार कोष' में सांपों को वश में करने
का मंत्र लिखा था। जो शरत को मिला।
10. विश्व का पहला रेडियो स्टेशन कब और कहां खुला?
उत्तर - 1892 ईस्वी में अमेरिका शहर पिट्सबर्ग न्यूयॉर्क व शिकागो में विश्व
के शुरुआती रेडियो स्टेशन खुला।
SECTION - C SECTION - B (2x3=6) (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
11. पित पत्रकारिता से आप क्या समझते हैं?
उत्तर - पित पत्रकारिता- पत्रकारिता सनसनी फैलाने का कार्य करती है | इस तरह
की पत्रकारिता की शुरुआत 19 वीं सदी के उत्तरार्ध में अमेरिका में हुई थी | उस समय
वहां कुछ अखबारों के बीच पाठकों आकर्षित करने के लिए संघर्ष छिड़ गया था | एक
दूसरे के पीछे करने की होड़ में इन अखबारों ने पित पत्रकारिता का सहारा लिया |
पित्त पत्रकारिता के तहत अखबार अफवाहो व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप, प्रेम संबंध,
भंडाफोड़ और फिल्मी गपशप को समाचार की तरह प्रकाशित करते हैं |
12. 'सोए गए भाग मेरे जानी वह जगन में' पंक्ति का आशय स्पष्ट करें?
उत्तर - गोपी स्वप्न में कृष्ण को देख रही है परंतु नींद से जागते ही उसका भाग्य सो गया | जब मैं सो रही थी तो मेरे भाग्य जगे हुए थे अर्थात् कृष्ण से मिलन हुआ था | परंतु मेरे जागते ही मेरे रे जागते भाग्य सो गए अर्थात प्रिय कृष्ण से मेरा वियोग हो गया |