Class 10 Civics (नागरिकशास्त्र) All Chapter MVVI Objective & Subjective Questions Answer

Class 10 Civics (नागरिकशास्त्र) All Chapter MVVI Objective & Subjective Questions Answer
Class 10 Civics (नागरिकशास्त्र) All Chapter MVVI Objective & Subjective Questions Answer
नागरिकशास्त्र लोकतंत्र राजनीति :  लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी वैकल्पिक (Subjective) प्रश्नोत्तर प्रश्न: सत्ता की साझेदारी क्यों आवश्यक है? कारण दें। उत्तर: सत्ता की साझेदारी समाज के अलग-अलग समूहों में सत्ता के बंटवारे की प्रक्रिया है ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। सत्ता की साझेदारी निम्नांकित कारणों से आवश्यक है- (1) सत्ता की साझेदारी वह व्यवस्था है जिसमें समाज के सभी समूहों अथवा वर्गों को शासन व्यवस्था में भागीदारी करने का अवसर प्राप्त होता है। शासन में किसी वर्ग-विशेष के हितों का ध्यान न रखकर सभी नागरिकों के हितों की सुरक्षा की जाती है। (2) विभिन्न समूहों के बीच सत्ता की साझेदारी से समूहों के बीच संघर्ष की संभावना कम हो जाती है। इससे सामाजिक शांति बनी रहती है तथा राष्ट्रीय एकता का मार्ग प्रशस्त होता है। (3) राजनीतिक स्थायित्व के लिए सत्ता की साझेदारी आवश्यक है क्योंकि इसके अभाव में हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ावा मिलता है। (4) आधुनिक लोकतंत्र में शक्ति जनता के हाथों में निहित होती है जो इसका प्रयोग निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा करती है। सत्ता की साझेदारी राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता…