आय एवं रोजगार का निर्धारण (Determination of Income And Employment)

आय एवं रोजगार का निर्धारण
आय एवं रोजगार का निर्धारण (Determination of Income And Employment)
  वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए प्रश्न (a) आय तथा रोजगार का निर्धारण होता है (a) कुल माँग द्वारा (b) कुल पूर्ति द्वारा (C) कुल माँग तथा कुल पूर्ति दोनों के द्वारा √ (d) बाजार माँग द्वारा। प्रश्न (b) बचत तथा उपभोग के बीच संबंध होता है (a) विपरीत √ (b) प्रत्यक्ष (c) विपरीत तथा प्रत्यक्ष दोनों (d) न तो विपरीत न ही प्रत्यक्ष। प्रश्न (c) जब अर्थव्यवस्था अपनी सारी अतिरिक्त आय बचाने का फैसला करता है तो विनियोग गुणक होगा (a) 1 √ (b) अनिश्चित (c) 0 (d) अपरिमित। प्रश्न (d) “पूर्ति अपना माँग स्वयं उत्पन्न कर लेती है।” कथन देने वाले अर्थशास्त्री हैं (a) कीन्स (b) पीगू (c) जे. बी. से √ (d) एडम स्मिथ। प्रश्न (e) क्लासिकल विचारधारा निम्न में से किस तथ्य पर आधारित है (a) से’ का बाजार नियम (b) मजदूरी दर की पूर्ण लोचशीलता (c) ब्याज दर की पूर्ण लोचशीलता (d) उपर्युक्त सभी। √ प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

4 comments

  1. Deepak Kumar
    Nice 💐🥰💐
  2. Rahul
    Nice Sir ji😍😍😘😘
  3. Unknown
    Nice Sir
  4. Unknown
    Nice Sir