ग्रामीण आधारभूत ढाँचा (Rural Infrastructure)

ग्रामीण आधारभूत ढाँचा (Rural Infrastructure)
ग्रामीण आधारभूत ढाँचा (Rural Infrastructure)
आर्थिक विकास के लिए उपयुक्त उपरिढाँचे में जिन तत्वों को शामिल किया जाता है वे है: निरन्तर जल की आपूर्ति, शक्ति की आपूर्ति, रेल एवं सड़क परिवहन, डाक व तथा टेलीफोन के रूप में दूर संचार सेवाओं की उपलब्धि, उत्पादन की बिक्री की उचित व्यवस्था, कृषि उत्पाद और सहायक क्रियाओं के विघटन और गोदामों की व्यवस्था, डेयर और दूध आपूर्ति समितियों के रूप में दूध बेचने की व्यवस्था, पशु चिकित्सा के लिए प्रबन्ध, पशुपालन केन्द्र, औद्योगिक बस्तियाँ, बीज़ कच्चे माल, आदान एवं औजारों की आपूर्ति को उचित व्यवस्था और अनेक ऐसी सेवाओं का प्रबन्ध जो कि भूमि जोतने का काम आरम्भ करने से पहले से लेकर कृषि उत्पाद के बेचने तक चाहिए होती है। स्पष्ट है कि ऊपरिढांचा शब्द का बहुत विस्तृत तथा व्यापक रूप में प्रयोग किया जा सकता प्रस्तुत अध्याय में ग्रामीण आधारभूत ढाँचे के अन्तर्गत ग्रामीण सड़के, ग्रामीण बाजार, ग्रामीण विद्युतीकरण, ग्रामीण जल आपूर्ति, ग्रामीण शिक्षा एवं स्वास्थ्य का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया है। (1) ग्रामीण सड़के (Rural Roads) महत्व (Importance) राष्ट्र की आर्थिक समृद्धि और विकास में सड़कों का विशेष महत्व है। भा…