भारत में विभिन्न पंचवर्षीय योजनाओं के प्रमुख लक्ष्य व उद्देश्य (MAJOR AIMS AND OBJECTIVES OF ECONOMIC DEVELOPMENT UNDER DIFFERENT FIVE YEAR PLANS IN INDIA)

भारत में विभिन्न पंचवर्षीय योजनाओं के प्रमुख लक्ष्य व उद्देश्य (MAJOR AIMS AND OBJECTIVES OF ECONOMIC DEVELOPMENT UNDER DIFFERENT FIVE YEAR PLANS IN I
भारत में विभिन्न पंचवर्षीय योजनाओं के प्रमुख लक्ष्य व उद्देश्य (MAJOR AIMS AND OBJECTIVES OF ECONOMIC DEVELOPMENT UNDER DIFFERENT FIVE YEAR PLANS IN INDIA)
निश्चित लक्ष्यों (या उद्देश्यों) को सम्मुख रखते हुए भारत में नियोजन के कार्यक्रम को आरम्भ किया गया था। मोटे तौर पर इन्हें दो भागों में बाँटा गया है-I. अल्पकालीन एवं II. दीर्घकालीन लक्ष्यों  (या उद्देश्यों)। I. भारतीय नियोजन के अल्पकालीन उद्देश्य (SHORT PERIOD OBJECTIVES OF INDIAN PLANNING) भारतीय नियोजन के अल्पकालीन उद्देश्य देश की बदलती आवश्यकताओं को समाज की माँग के अनुसार प्रत्येक योजना के साथ-साथ बदलते रहते हैं। विभिन्न पंचवर्षीय योजनाओं के मुख्य उद्देश्यों की विवेचना निम्नवत् की जा रही है- पहली पंचवर्षीय योजना (First Five Year Plan) 1. अवधि (Period) 1 अप्रैल, 1951 से 31 मार्च, 1956 तक। 2. सैद्धान्तिक मॉडल 'Theoretical Model) हेरॉड-डोमर मॉडल के परिवर्द्धित मॉडल पर आधारित। 3. प्रमुख उद्देश्य (Main Objectives) कृषि क्षेत्र का विकास करना। 4. अन्य उद्देश्य (Other Objectives) (i) शरणार्थियों का पुनर्वास करना, (ii) द्वितीय विश्व युद्ध और विभाजन से क्षतिग्रस्त अर्थव्यवस्था का पुनरुत्थान करना, (iii) खाद्य समस्याओं का समाधान करना, (iv) मुद्रास्फीति का नियन्त्रण करना, (v) लघु व कुटीर उद्योगों का…

1 comment

  1. Unknown
    Very nice explained in netshell