नीति आयोग (NITI AYOG)
नीति
आयोग (नेशनल इन्स्टीट्यूट फॉर ट्रॉसफार्मिंग इण्डिया) पं. जवाहर लाल नेहरू के युग
में शुरू की गई योजना आयोग का प्रतिस्थापन है। नेहरू काल में शुरू किए गए योजना
आयोग ने भारत के पंचवर्षीय विकास की योजना को कई सालों तक लागू किया। भाजपा सरकार
ने वर्षों पुराने योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग रख दिया है। नीति
आयोग ने लोगों के विकास के लिए नीति बनाने के लिए विकेन्द्रीयकरण (सहकारी सम्वाद)
को शामिल किया है। इसके आधार पर केन्द्र के साथ राज्य भी योजनाओं को बनाने में
अपनी राय रख सकेंगे। इसके अन्तर्गत् योजना निचले स्तर पर स्थित इकाइयों गाँव,
जिले, राज्य, केन्द्र के साथ आपसी बातचीत के बाद तैयार की जाएगी। इसका जमीनी हकीकत
के आधार पर योजना बनाना होगा। नीति आयोग की विशेषताएँ (Characteristics of Niti Ayog) इस
संस्था की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं- 1.
प्रधानमन्त्री की अध्यक्षता वाला यह आयोग : सरकार के थिंक टैंक (बौद्धिक संस्थान) के
रूप में कार्य करेगा तथा केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों
के लिए भी नीति निर्माण करने वाले संस्थान की यह भूमिका निभायेगा। 2.
केन्द्र व राज्य सरकारों को राष्ट्रीय व अन्…