भारत में ग्रामीण-शहरी प्रवास या प्रवसन (RURAL-URBAN MIGRATION IN INDIA)

भारत में ग्रामीण-शहरी प्रवास या प्रवसन (RURAL-URBAN MIGRATION IN INDIA)
भारत में ग्रामीण-शहरी प्रवास या प्रवसन (RURAL-URBAN MIGRATION IN INDIA)
किसी समुदाय की जनसंख्या में वृद्धि दो प्रकार से संभव है-या तो उस समुदाय में जन्म बढ़े अथवा बाहर से व्यक्ति आकर वहाँ रहने लगे। इसी प्रकार समुदाय में कमी भी दो प्रकार से सम्भव है-एक तो समाज में मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो अथवा उस समुदाय से कुछ व्यक्ति बाहर जाकर रहने लगे। किसो समाज में बाहर से व्यक्तियों का गमन अथवा उस समुदाय से बहिर्गमन को ही संक्षेप में प्रवसन कहा जाता है। अर्थ (Meaning)- साधारणतया देशान्तर का तात्पर्य आवागमन है। मनुष्य एक स्थान से दूसरे स्थान को आता जाता रहता है, जिसके फलस्वरूप उसके निवास स्थान में परिवर्तन होते रहते हैं। मनुष्य के निवास स्थान के परिवर्तन की घटना को देशान्तरण कहते हैं। निवास स्थान में होने वाले परिवर्तन को स्थलीय गतिशीलता (Spatial Mobility) भी कहते हैं। देशान्तरण को कुछ प्रमुख परिभाषाएँ निम्नलिखित 1. डेविड एम. हीर (David M. Heer) 'देशान्तरण का अर्थ है अपने स्वाभाविक निवास को परिवर्तित करना।" 2. संयुक्त राष्ट्र संघ (U. N. 0.)-''देशान्तर निवास स्थान को परिवर्तित करते हुए एक भौगोलिक इकाई से दूसरी भौगोलिक इकाई में विचरण का एक प्रकार है…