केन्द्रीय सरकार के आय (आगम) के स्रोत (SOURCES OF REVENUE OF CENTRAL GOVERNMENT)
केन्द्रीय सरकार के आय (आगम) के स्रोत (SOURCES OF REVENUE OF CENTRAL GOVERNMENT)
केन्द्रीय सरकार के आय (आगम) के स्रोत (SOURCES OF REVENUE OF CENTRAL GOVERNMENT)
भारतीय
बजट प्रक्रिया में केन्द्र सरकार की समस्त प्राप्तियों को दो भागों में बाँटा जाता
है-
(I) राजस्व प्राप्तियाँ तथा (IT) पूँजीगत प्राप्तियाँ। (I) राजस्व प्राप्तियाँ (Revenue Receipts) केन्द्र
सरकार की राजस्व प्राप्तियों को दो वर्गों में विभाजित किया जा
सकता है-(A) कर-आय तथा (B) गैर-कर आय। (A)
आय के कर-साधन (TAX SOURCES OF REVENUE) भारत
सरकार की कर संरचना में निम्न श्रेणी के कर पाये I.
आय पर कर-(1) आयकर, (2) पूँजी लाभ कर, (3) निगम कर। II.
सम्पत्ति तथा पूँजी सौदों पर कर-(1) सम्पदा कर, (2) लपहार कर, (3) सम्पत्ति या धन कर। III.
वस्तुओं पर कर-(1) केन्द्रीय उत्पादन शुल्क, (2) सीमा शुल्क, (3) सेवा कर । I.आय
पर कर (TAXES ON INCOME) 1. आय कर (Income Tax) भारत
में प्रत्यक्ष करों में आयकर का प्रमुख स्थान है। इस कर से सम्बन्धित प्रावधान
आयकर अधिनियम, 1952 और आयकर नियम, 1961 में दिये गये हैं। इनमें समय-समय पर संशोधन
होते रहते हैं। संविधान के अनुसार भारत में कृषि से हुई आय पर कर लगाने का अधिकार
राज्यों को है तथा शेष आर्यों पर आयकर लगाने का अधिकार संघ को है। इन अधिकार
क्षेत्रों को दृष्टिगत रखते हुए भी संसद…