औद्योगिक नीति-1948,1956 एवं वर्तमान औद्योगिक नीति (INDUSTRIAL POLICY : 1948, 1956 AND PRESENT INDUSTRIAL)
औद्योगिक नीति-1948,1956 एवं वर्तमान औद्योगिक नीति (INDUSTRIAL POLICY : 1948, 1956 AND PRESENT INDUSTRIAL)
औद्योगिक नीति का अर्थ (MEANING
OF INDUSTRIAL POLICY) औद्योगिक
नीति का तात्पर्य सरकार द्वारा की जाने वाली ऐसी औपचारिक घोषणा से है जिसके द्वारा
सरकार उद्योगों के प्रति अपनायी जाने वाली सामान्य नीतियों का उल्लेख करती है।
किसी भी औद्योगिक नीति के मुख्य रूप से दो भाग हैं-प्रथम, सरकार की विचारधारा जो
औद्योगीकरण का स्वरूप निश्चित करती है तथा द्वितीय, इसको कार्यान्वित करने वाले
नियम तथा सिद्धान्त जो इस नोति के पीछे विद्यमान विचारधारा को निश्चित स्वरूप
प्रदान करते हैं। इस प्रकार औद्योगिक नीति एक व्यापक विचारधारा है जो उद्योगों की
स्थापना और कार्य-प्रणाली के लिए नीति सम्बन्धी ढाँचा और मार्ग-दर्शन प्रदान करती
है। स्वतन्त्रता-प्राप्ति के पश्चात् भारत की औद्योगिक नीति (POST-INDEPENDENCE INDUSTRIAL POLICY OF INDIA) स्वतन्त्रता
प्राप्ति के पश्चात् हमारा औद्योगिक ढाँचा बहुत कमजोर था और जो भी थोड़े बहुत उपभोग-वस्तु
उद्योग थे, वे भी अनेक समस्याओं, जैसे-पूँजी की कमी, औद्योगिक अशान्ति, कच्चे माल
की कमी से ग्रसित थे। इस स्थिति में दिसम्बर, 1947 में औद्योगिक वातावरण की
अनिश्चितता को समाप्त करने के उद्देश्य से…