JPSC_Economics_Quiz

JPSC_Economics_Quiz

 

1. भारतीय रिजर्व बैंक व्यावसायिक बैकों द्वारा साख सृजन को निम्न उपायों द्वारा नियंत्रित कर सकता है I) बैंक दर बढ़ा कर II) बैंकों को सरकारी प्रतिभूत्तियों को बेचकर III) नगद कोष आवश्यकता को घटा कर IV) अधिक बिलों का पुनर्बट्टा कर निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :





ANSWER= (a) I और II

 

2. मुद्रास्फीति का कारण है





ANSWER= (d) उपरोक्त सभी

 

3. भारत में सकल घरेलू उत्पाद का निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा अंग हैं ?





ANSWER= (a) उपभोग व्यय

 

4. निम्नलिखित में से कौन सा मद भुगतान शेष के चालू खाते में शामिल नहीं होता है ?





ANSWER= (d) विदेशों से शुद्ध ऋण

 

5. नरसिम्हम समिति - I की नियुक्ति किसके लिए की गई थी?





ANSWER= (d) बैंकिंग क्षेत्र में सुधार हेतु

 

6. निम्न में से किसे राष्ट्रीय ऋण नहीं समझा जाता है ?





ANSWER= (a) जीवन बीमा पोलिसी

 

7. पूँजी निर्माण दर्शाता है





ANSWER= (a) पूँजी के स्टॉक में वृद्धि हेतु किया गया व्यय प्रवाह

 

8. वर्तमान में भारत में घरेलू बचत की अनुमानित औसत दर है?





ANSWER= (a) 15 से 20%

 

9. " तीव्रतर एवं अधिक समावेशी विकास की ओर" निम्न में से किस योजना का लक्ष्य था ?





ANSWER= (c) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना

 

10. वर्ष 2016 में HDI में विश्व के 188 देशों के बीच भारत का स्थान क्या था ?





ANSWER= (b) 131

 

11. सतत् आर्थिक विकास निर्भर करता है





ANSWER= (c) बचत एवं निवेश दोनों

 

12. वर्तमान में 100% प्रत्यक्ष विदेशी विनियोग (FDI) की अनुमति किस क्षेत्र में नहीं है ?





ANSWER= (a) रक्षा

 

13. भारत की केन्द्रीय सरकार द्वारा प्रदत्त कुल अनुदान में निम्न में से किसका हिस्सा अधिकतम है ?





ANSWER= (a) खाद्य अनुदान

 

14. पिछले दशक में निम्न में से किस क्षेत्र में सर्वाधिक FDI भारत में आया है ?





ANSWER= (c) दूर संचार

 

15. CSO द्वारा जारी किए गए राष्ट्रीय आय के नए आकड़ों के अनुसार 2011-12 की कीमत पर कुल GDP में कृषि का हिस्सा 2013-14 में क्या था ?





ANSWER= (b) 15%

 

16. भारतीय अर्थव्यवस्था के भूमंडलीकरण का अर्थ है





ANSWER= (c) अन्य देशों के साथ आर्थिक संबंध पर न्यूनतम संभाव्य नियंत्रण रखना

 

17. झारखंड की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या है ?





ANSWER= (a) कृषि

 

18. 10 वीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत योजना आयोग द्वारा झारखण्ड राज्य को कितनी राशि आवंटित की गई थी ?





ANSWER= (a) रु. 14,632 करोड़

 

19. जनसंख्या के दृष्टिकोण से भारतीय राज्यों के मध्य झारखण्ड का स्थान कौन सा है ?





ANSWER= (d) इनमें से कोई नहीं

 

20. झारखण्ड में निम्न में कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक बनाच्छादित है ?





ANSWER= (a) चतरा

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare