कृषि की समस्याएँ व सम्भावनाएँ (PROBLEMS AND PROSPECTUS OF AGRICULTURE)

कृषि की समस्याएँ व सम्भावनाएँ (PROBLEMS AND PROSPECTUS OF AGRICULTURE)
कृषि की समस्याएँ व सम्भावनाएँ (PROBLEMS AND PROSPECTUS OF AGRICULTURE)
भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्व (IMPORTANCE OF AGRICULTURE IN INDIAN ECONOMY) प्राचीन काल से ही भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। भारत के आर्थिक विकास में कृषि का महत्व निम्नलिखित बातों से परिलक्षित होता है- 1.रोजगार का प्रमुख स्रोत (Main Source of Employment) – भारत जैसे अर्द्ध विकसित देश में जहाँ पर कि पूँजी की कमी की वजह से कृषि क्षेत्र का धीमा विकास होता है और जनसंख्या में तेजी से वृद्धि होती है, वहाँ कृषि ही रोजगार का प्रमुख स्रोत होता है। भारतीय कृषि 52 प्रतिशत कार्यशील जनसंख्या को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करने का स्त्रोत है। इसके अतिरिक्त अन्य बहुत-से लोग पदार्थों के व्यापार, परिवहन आदि में लगकर अपनी आजीविका चलाते हैं। इसलिए भारतीय कृषि देश के लोगों के लिए जीवन निर्वाह का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। 2. राष्ट्रीय आय में योगदान (Contribution in National Income) कृषि क्षेत्र भारत की राष्ट्रीय आय का आज भी एक प्रमुख स्रोत है। योजना काल में राष्ट्रीय आय में कृषि क्षेत्र का योगदान विभिन्न वर्षों में क्रमशः घटता गया है। …