Class XI अर्थशास्त्र सेट -1 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term 1

Class XI अर्थशास्त्र सेट -1 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term 1
Class XI अर्थशास्त्र सेट -1 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term 1
1. "जीवन के सामान्य कारोबार" वाक्यांश से क्या तात्पर्य है? (A) मनुष्य का सामाजिक कार्य (B) मनुष्य का धार्मिक कार्य (C) मनुष्य का आर्थिक कार्य (D) मनुष्य के मनोरंजन का कार्य 2. निम्न में से किसके अध्ययन का संबंध अर्थशास्त्र से नहीं है? (A) उत्पादन (B) उपभोग (C) वितरण (D) सरकार का गठन 3. सांख्यिकी का जनक किसे कहा जाता है? (A) एडम स्मिथ (B) रैग्नर फ्रिश (C) माल्थस (D) गॉटफ्राइड एकेनवाल 4. बहुवचन में शब्द "सांख्यिकी" से क्या तात्पर्य है? (A) संख्यात्मक मान (B) आँकड़ा (C) सांख्यिकीय तथ्य (D) इनमें से सभी 5. अर्थशास्त्र में किस प्रकार के आँकड़ों का प्रयोग होता है? (A) केवल मात्रात्मक (B) केवल गुणात्मक (C) मात्रात्मक और गुणात्मक दोनों (D) इनमें से कोई नहीं 6. संरचित या परिमित-उत्तर प्रश्नों में उत्तर के विकल्पों की संख्या हो सकती है। (A) 1 (B) 0 (C) केवल 2 (D) 2 या 2 से अधिक 7. किस प्रकार के आँकड़ों की विश्वसनीयता और सत्यता की जवाबदेही अन्वेषक पर होती है (A) प्राथमिक (B) द्वितीयक (C) प्रकाशित (D) इनमें से कोई नहीं 8. आँकड़ा संग्रह के लिए सूचनाएँ एकत्रित करने वाला व्यक्ति कहलाता है।