JPSC_Budget(बजट)

भारतीय बजट,केंद्रीय बजट 2020-21,भारतीय बजट 2020-21,बजट 2020-21 हिन्दी में pdf ias,भारतीय बजट 2021-22,बजट की विशेषताएं
JPSC_Budget(बजट)
( बजट के सिद्धांत, बजट के प्रकार - निष्पादन आधारित, शून्य आधारित, एफ.आर.एम.डी. ) भारतीय लोकवित्त की अध्ययन सामग्री का केन्द्र भारत सरकार की राजस्व एवं बजटरी नीतियां तथा गतिविधियां हैं। भारत सरकार के वित्तीय स्वास्थ्य, वित्तीय नीतियों तथा गतिविधियों का हमारी अर्थव्यवस्था पर इतना व्यापक और गहरा प्रभाव पड़ता है कि इनके बहुमुखी अध्ययन के बिना देश की अर्थव्यवस्था और समाज के लिए हितकर नीतियों की रचना करना असंभव है। राजकोषीय या बजटरी नीति से आशय सरकार की सार्वजनिक व्यय, करारोपण, सार्वजनिक ऋण तथा उसके प्रबन्ध से सम्बन्धित उन नीतियों से है जिनका प्रयोग सरकार अर्थव्यवस्था में रोजगार, राष्ट्रीय उत्पादन (आय) आन्तरिक तथा बाह्य आर्थिक स्थिरता, आर्थिक समता आदि आर्थिक नीतियों के प्रमुख उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए करती है। करारोपण, सार्वजनिक व्यय तथा सार्वजनिक ऋण राजकोषीय नीति के तीन महत्वपूर्ण अस्त्र हैं। घाटा वित्तीयन को जो एक प्रकार की केन्द्रीय बैंक से ली जाने वाली ऋण व्यवस्था है जिसे सरकार देश के केन्द्रीय बैंक से नए नोटों के निर्गमन के द्वारा प्राप्त करती है, चौथे अस्त्र के रूप में स्वीकार किया…