जनसंख्या की संरचना : सामाजिक, आर्थिक (POPULATION COMPOSITION : SOCIAL, ECONOMIC)

जनसंख्या की संरचना : सामाजिक, आर्थिक (POPULATION COMPOSITION : SOCIAL, ECONOMIC)
जनसंख्या की संरचना में जहाँ एक ओर लिंग, आयु, साक्षरता, नगरीयकरण आदि का महत्व है वही जनसंख्या की संरचना में सामाजिक, आर्थिक, वर्गीकरण भी महत्वपूर्ण है। सामाजिक संरचना (Social Structure) सामाजिक संरचना की सबसे छोटी इकाई परिवार है। विविध परिवार से समूह तथा विविध समूह के मिलने से समाज का निर्माण होता है अर्थात सामाजिक समूहों में सबसे अधिक व्यापक स्वरूप परिवार है। एक कुटुम्ब आवश्यक रूप से परिवार नहीं होता है, क्योंकि इसका आशय होता है ‘एक साथ रहने वाले लोगों का समूह'। परिवार या कुटुम्ब की संख्या एवं आकार द्वारा अधिवासों की विशेषताएँ काफी ज्यादा प्रभावित होती हैं, जो भौगोलिक महत्व को होती हैं। सामान्यतया परिवार विवाह पर आधारित एक सामाजिक संरचना है जिसके अन्तर्गत पिता, माता एवं बच्चे आदि शामिल होते हैं। सांख्यिकीय उद्देश्य के लिए संतानहीन पति-पत्नी भी एक परिवार कहलाते हैं। यह परिभाषा सामान्य रूप से सभी जनांकिकीविदों द्वारा प्रयुक्त होती है। एक सामान्य परिवार की गणना, निम्न रूप से की जा सकती है- (a)विभिन्न अवस्थाओं के सहगण अर्थात् विवाहित स्त्रियों का समूह जिनका विवाह किसी एक वर्ष में सम्पन्न …

1 comment

  1. Seo tips and tricks
    Seoteach360 blog helps to Provide Latest Tips and Tricks tutorials about Blogging Business, SEO Tips, much more. this Blog and stay tuned to this
    blog for further updates. Also learn Backlink Define