ClassXII_विषय- हिंदी (कोर),सेट-1 टर्म-2

ClassXII_विषय- हिंदी (कोर),सेट-1
ClassXII_विषय- हिंदी (कोर),सेट-1 टर्म-2
खंड - 'क' (अपठित बोध) 01. निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर लिखिए- 02+02+02= 06 चारूचंद्र की चंचल किरणें, खेल रही हैं जल-थल में, स्वच्छ चाँदनी बिछी हुई है, अवनि और अम्बर तल में। पुलक प्रकट करती है धरती, हरित तृणों की नोंकों से, मानो झूम रहे हैं तरू भी, मंद पवन के झोंकों से। (क) धरती और आकाश का कैसा सौन्दर्य दिखता है? उत्तर: धरती और आकाश में निर्मल चाँदनी अपनी छटा बिखेतरी है, जिसके कमल चारों तरफ मनोहारिणी शोभा दिखाई देती है। (ख) चन्द्रमा की चंचल किरणें कहाँ क्रीड़ा कर रही हैं? उत्तर: जल और थल में क्रीड़ा कर रही है। (ग) कविता की प्रथम पंक्ति में कौन-सा अलंकार है? उत्तर: उपमा अलंकार। अथवा निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर लिखिए- हम अपने जीवन में सुख-समृद्धि चाहते हैं, ज्ञान, शांति और कीर्ति चाहते हैं, किंतु ये चीजें हमें तभी मिल पाती हैं जब हम इनको पाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील बने रहो हम अपने समय के एक एक क्षण- को बहुमूल्य मानकर उसका सदुपयोग करें तथा निरंतर परिश्रम करते रहें। यह तभी संभव होगा, जब हम अपने समय का सही विभाजन और नियोजन कर लें, क्योंकि समय सीम…