ClassXII_विषय- हिंदी (कोर),सेट-3 टर्म-2

ClassXII_विषय- हिंदी (कोर),सेट-3 टर्म-2
ClassXII_विषय- हिंदी (कोर),सेट-3 टर्म-2
झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद राँची (झारखण्ड) द्वितीय सावधिक परीक्षा (2021-2022) प्रतिदर्श प्रश्न पत्र सेट- 0 3 कक्षा -12 विषय - हिंदी ( कोर ) समय - 1 घंटा 30 मिनट पूर्णांक - 40 सामान्य निर्देश: » परीक्षार्थी यथासंभव अपनी ही भाषा-शैली में उत्तर दें। » इस प्रश्न-पत्र के खंड हैं। सभी खंड के प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। » सभी प्रश्न के लिए निर्धारित अंक उसके सामने उपांत में अंकित है। » प्रश्नों के उत्तर उसके साथ दिए निर्देशों के आलोक में ही लिखें । खंड - 'क' (अपठित बोध) 01. निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए- 02+02+02= 06 रेशमी कलम से भाग्य-लेख लिखने वालो तुम भी अभाव से कभी ग्रस्त हो रोए हो? बीमार किसी बच्चे की दवा जुटाने में तुम भी क्या घर भर पेट बाँधकर सोए हो? असहाय किसानों की किस्मत को खेतों में क्या अनायास जल में बह जाते देखा है? 'क्या खाएंगे? यह सोच निराशा से पागल बेचारों को नीरव रह जाते देखा है? (क) किसानों को असहाय बेचारा क्यों कहा गया है? उत्तर: किसानों का असहाय बेचारा इसलिए कहा गया है कि अथक परिश्रम करने के बाद भी सुखी जीवन नहीं व्यतीत करते हैं। लहलहात…