ClassXII_विषय- हिंदी (कोर),सेट-4 टर्म-2

ClassXII_विषय- हिंदी (कोर),सेट-4 टर्म-2
ClassXII_विषय- हिंदी (कोर),सेट-4 टर्म-2
झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद राँची (झारखण्ड) द्वितीय सावधिक परीक्षा (2021-2022) प्रतिदर्श प्रश्न पत्र सेट- 0 4 कक्षा -12 विषय - हिंदी ( कोर ) समय - 1 घंटा 30 मिनट पूर्णांक - 40 सामान्य निर्देश: » परीक्षार्थी यथासंभव अपनी ही भाषा-शैली में उत्तर दें। » इस प्रश्न-पत्र के खंड हैं। सभी खंड के प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। » सभी प्रश्न के लिए निर्धारित अंक उसके सामने उपांत में अंकित है। » प्रश्नों के उत्तर उसके साथ दिए निर्देशों के आलोक में ही लिखें । खंड - 'क' (अपठित बोध) 01. निम्नलिखित पदयांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए- 02+02+02= 06 शांति नहीं तब तक, जब तक सुख-भाग न सबका सम हो। नहीं किसी को बहुत अधिक हो। नहीं किसी को कम हो। स्वत्व माँगने से न मिले, संघात पाप हो जाएँ। जियें या कि मिट जाएँ। न्यायोचित अधिकार माँगने से न मिले, तो लड़ के तेजस्वी छीनते समर को, जीत, या कि खुद मर के। (क) शांति के लिए क्या आवश्यक है? उत्तर: शांति के लिए आवश्यक है-सुख के साधनों की समानता। (ख) तेजस्वी लोगों की क्या पहचान है? उत्तर: तेजस्वी लोगों की पहचान यह है कि वे अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए संघर्ष क…